चरखी दादरी:देशभर में 4 जून का सियासी दलों के साथ-साथ आम जनता को भी है. 4 जून के लिए प्रशासन की तैयारियां पूरी हो चुकी है. वहीं, हरियाणा के दादरी में भी प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा चुनाव के दादरी जिला की मतगणना सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में करवाई जाएगी. दादरी व बाढड़ा विधानसभा क्षेत्रों की दादरी में होने वाली मतगणना के दौरान जहां 400 सुरक्षाकर्मियों की पैनी नजर रहेगी.
मतगणना के लिए प्रशासन की तैयारी पूरी: वहीं, करीब 220 कर्मचारी मतगणना का कार्य करेंगे. मतगणना के लिए ड्यूटी पर तैनात कोई भी कर्मचारी, प्रत्याशी व एजेंट मोबाईल सहित अन्य संदिग्ध वस्तुएं अपने साथ नहीं जा सकते. लोकसभा के सभी दादरी, भिवानी व महेंद्रगढ़ जिलों के पोस्टल बैलेट की मतगणना का कार्य नारनौल में ही होगा. जिला निर्वाचन अधिकारी व डीसी मनदीप कौर ने प्रेस वार्ता में लोकसभा चुनाव के दौरान मतगणना की तैयारियों को लेकर जानकारी दी.
सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम: डीसी ने बताया कि तीन लेयर की सुरक्षा के दौरान मतगणना एजेंटों सहित सभी कर्मचारी व प्रत्याशियों की तलाशी होगी और माचिस, तरल रसायन व मोबाईल आदि अंदर ले जाने पर पाबंदी रहेगी. ड्यूटी पर तैनात प्रत्येक कर्मचारी एवं अधिकारियों को दोनों विधानसभा के लिए अलग अलग आई कार्ड जारी किए गए हैं. मतगणना के लगभग 250 कर्मचारी एवं अधिकारी ड्यूटी पर रहेंगे.