हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में चुनाव को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज, कांग्रेस ने कहा कि घोटाले की है यह सरकार तो बीजेपी का पलटवार- लोगों को बरगला रही है कांग्रेस - भिवानी न्यूज

Haryana Lok Sabha Election 2024: हरियाणा में इस साल होने वाले चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने कहा है कि कांग्रेस में गुटबाजी काफी बढ़ गई है और कांग्रेस के नेता एक मंच पर नहीं आ सकते. वहीं कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह घोटाले की सरकार है.

Haryana Lok Sabha Election 2024
चुनाव को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 24, 2024, 12:59 PM IST

Updated : Jan 24, 2024, 1:54 PM IST

राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप का दौर तेज

रोहतक/भिवानी: हरियाणा में इस साल होने वाले चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. दूसरे दलों के नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल करवाया जा रहा है . रोहतक में बीजेपी प्रदेश अधय्क्ष नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस के पूर्व पार्षद को पार्टी में शामिल करवाया. इस मौके पर नायाब सिंह ने कहा कि कांग्रेस में किसी को सम्मान नहीं मिलता जबकि बीजेपी में हर किसी को सम्मान मिलता है. वहीं भिवानी में मीडिया से बात करते हुए पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि यह सरकार घोटाले की सरकार है.

बीजेपी की तैयारी:रोहतक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीजेपी लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. प्रत्येक बूथ को ध्यान में रख कर तैयारी चल रही है. उन्होंने कहा कि वह भले ही चुनाव लड़ें या ना लड़ें, यह केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा लेकिन वह 10 की 10 लोकसभा सीटों को बीजेपी की झोली में डालना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर जीत होगी.

कांग्रेस पर बीजेपी का वार: कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह ने कहा कि कांग्रेस में गुटबाजी काफी बढ़ गई है और कांग्रेस के नेता एक मंच पर भी नहीं आ सकते. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में व्यक्तित्व की लड़ाई है. कांग्रेस की गारंटी झूठ वाली गारंटी है. कांग्रेस लोगों को बरगलाने की कोशिश कर रही है.

कांग्रेस का बीजेपी पर प्रहार:प्रतिपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भिवानी में बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार घोटाले की सरकार है. कभी एफपीओ घोटाला, कभी शराब का घोटाला तो कभी नौकरियों में घोटाला देखने को मिल रही है. पूर्व मुख्यमंत्री से रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा भिवानी में पूर्व विधायक सोमवीर सिंह के घर गये हुए थे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हुड्डा का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया. हुड्डा ने उनके साथ चाय की चुस्की भी ली.

ये भी पढ़ें: रोहतक में सीएम मनोहर लाल ने मेयर और पार्षदों के साथ की मीटिंग, विकास कार्यों को लेकर हुई चर्चा

ये भी पढ़ें: कांग्रेस की जनसंदेश यात्रा पहुंची भिवानी, नेताओं ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- राम मंदिर के बहाने अपनी नाकामी छिपा रही है सरकार

Last Updated : Jan 24, 2024, 1:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details