रोहतक/भिवानी: हरियाणा में इस साल होने वाले चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. दूसरे दलों के नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल करवाया जा रहा है . रोहतक में बीजेपी प्रदेश अधय्क्ष नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस के पूर्व पार्षद को पार्टी में शामिल करवाया. इस मौके पर नायाब सिंह ने कहा कि कांग्रेस में किसी को सम्मान नहीं मिलता जबकि बीजेपी में हर किसी को सम्मान मिलता है. वहीं भिवानी में मीडिया से बात करते हुए पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि यह सरकार घोटाले की सरकार है.
बीजेपी की तैयारी:रोहतक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीजेपी लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. प्रत्येक बूथ को ध्यान में रख कर तैयारी चल रही है. उन्होंने कहा कि वह भले ही चुनाव लड़ें या ना लड़ें, यह केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा लेकिन वह 10 की 10 लोकसभा सीटों को बीजेपी की झोली में डालना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर जीत होगी.
कांग्रेस पर बीजेपी का वार: कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह ने कहा कि कांग्रेस में गुटबाजी काफी बढ़ गई है और कांग्रेस के नेता एक मंच पर भी नहीं आ सकते. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में व्यक्तित्व की लड़ाई है. कांग्रेस की गारंटी झूठ वाली गारंटी है. कांग्रेस लोगों को बरगलाने की कोशिश कर रही है.