हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Haryana Live: पानीपत में हत्या की आशंका पर कब्र से निकाला गया शव, सोनीपत में चंद सेकंड में दस लाख की चोरी, राज्यपाल से मिले हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली

Haryana Live Updates
Haryana Live Updates (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 20 hours ago

Updated : 12 hours ago

चंडीगढ़:हरियाणा की कई ऐसी बड़ी खबरें हैं, जिनका जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. हरियाणा की हर बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें. यहां आपको एक क्लिक में सबसे सटीक जानकारी मिलेगी.

LIVE FEED

5:19 PM, 4 Dec 2024 (IST)

भिवानी में समाधान शिविर

भिवानी में उपायुक्त महावीर कौशिक ने बुधवार को लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए हॉल में आयोजित समाधान शिविर में लोगों की 30 समस्याएं सुनी. उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नागरिकों की समस्याओं का समाधान समयबद्ध ढंग से प्राथमिकता के साथ करें. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि लोगों की मूलभूत सुविधाओं से संबंधित शिकायतों को तुरंत निपटाएं और अन्य योजनाओं से संबंधित शिकायतों को भी प्राथमिकता के साथ समाधान किया जाए. उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. समाधान शिविर सुबह 10 से 12 बजे तक प्रत्येक कार्यदिवस को आयोजित किए जाते हैं. जिला प्रशासन द्वारा समाधान शिविर में आने वाले प्रत्येक नागरिक की शिकायत का त्वरित समाधान किया जा रहा है.

5:16 PM, 4 Dec 2024 (IST)

मॉक ड्रिल का आयोजन

हिसार जिला प्रशासन द्वारा जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड, हिसार में बुधवार को मॉक ड्रिल किया गया. यह मॉक ड्रिल औद्योगिक क्षेत्र में आपातकालीन स्थितियों से निपटने और प्रतिक्रिया समय का परीक्षण करने के उद्देश्य से किया गया. मॉक ड्रिल के तहत बाद दोपहर 2:15 बजे फायर अलार्म बजाकर प्रक्रिया शुरू की गई. जिला राजस्व अधिकारी विजय कुमार यादव ने कहा कि मॉक ड्रिल में इंडस्ट्री की फर्स्ट रिस्पांडर सेफ्टी टीम, फायर सेफ्टी, सर्च और रेस्क्यू, फर्स्ट एड टीम ने सक्रिय भागीदारी निभाई। जिला स्तरीय इमरजेंसी टीम ने भी इस अभ्यास में अपनी भूमिका निभाई, जिसमें फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज, पुलिस, स्वास्थ्य सेवाएं, बिजली सेवाएं, इंडस्ट्री सेफ्टी हेल्थ, पीडब्ल्यूडी, अर्बन लोकल बॉडीज, पब्लिक हेल्थ, और रेड क्रॉस सहित विभिन्न विभागों ने हिस्सा लिया.

मॉक ड्रिल का आयोजन (Etv Bharat)

3:42 PM, 4 Dec 2024 (IST)

सेना के हवलदार से लाखों की ठगी

चरखी दादरी में साइबर ठगों ने सेना के हवलदार से कुल साढ़े 12 लाख रुपए की ठगी कर ली. शिकायत के बाद पुलिस ने टीम का गठन कर आरोपी को गिरफ्तार किया है. टीम ने राजस्थान से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 30 एटीएम, 7 मोबाइल फोन, 7 पासबुक, 6 चेकबुक, एक कार और एक लाख कैश बरामद किया है. पूरी खबर पढ़ें

3:28 PM, 4 Dec 2024 (IST)

चंद सेकंड में लाखों की चोरी

सोनीपत में ढाबे पर खड़ी कार के शीशे को तोड़ कर चोर ने दस लाख के समान और नकदी की चोरी कर ली. चोर की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गयी.पूरी खबर पढ़ें

3:25 PM, 4 Dec 2024 (IST)

मुख्यमंत्री से मुलाकात

चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सैनी से भारतीय मजदूर संघ के प्रतिनिधि मिले. संत कबीर कुटीर पर मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात हुई. प्रतिनिधिमंडल ने कर्मचारियों की कई मांग पूरी करने पर सरकार का आभार जताया.

3:20 PM, 4 Dec 2024 (IST)

हत्या की आशंका पर कब्र से निकाला गया शव

पानीपत में हत्या की आशंका के चलते हत्या की आशंका के चलते पुलिस ने बुजुर्ग महिला की डेड बॉडी को कब्र से बाहर निकलवाया है. बुजुर्ग महिला की बेटी की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की. बुजुर्ग महिला का शव दफनाने के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताई. परिजनों ने बुजुर्ग महिला की सिर में डंडा मारकर हत्या करने की आशंका जताई थी.ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त कर कब्र से लाश निकाली गयी. पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा. पूरी खबर पढ़ें

2:57 PM, 4 Dec 2024 (IST)

अवैध शराब बिक्री के खिलाफ लोगों का गुस्सा भड़का

भिवानी में एक तरफ तो सरकार व प्रशासन नशे के खिलाफ विभिन्न अभियान चलाते हैं, ताकि देश की युवा पीढ़ी को नशे की गर्त से बाहर निकाला जा सकें. वहीं दूसरी तरफ शहर में कई क्षेत्र ऐसे हैं, जहां पर खुले तौर पर अवैध शराब बेचने का धंधा प्रशासन की नाक तले चलता है, लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा. इसी के विरोध में बुधवार को स्थानीय दादरी, गेट, ढ़ाणा रोड, कोंट निवासियों का गुस्सा फूटा तथा उन्होंने ढाणा रोड़ पर प्रदर्शन कर प्रशासन की नाकामी के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान उन्होंने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि शहर में अवैध रूप से बेची जा रही शराब के धंधे पर नकेल कसी जाए.

2:53 PM, 4 Dec 2024 (IST)

सड़क दुर्धटना में मौत

चरखी दादरी में स्कूटी सवार जेबीटी अध्यापिका को कैंटर ने टक्कर मार दी. इस हादसे में अध्यापिका की मौके पर ही मौत हो गई वहीं गाड़ी चालक कैंटर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर दादरी के सिविल अस्पताल के शवगृह पहुंचाया. बता दें कि करीब 47 वर्षीय गांव रानीला निवासी जेबीटी अध्यापिका कविता देवी पास के गांव बास के प्राइमरी स्कूल में बतौर स्कूल हेड कार्यरत थी. बुधवार सुबह वह स्कूल से स्कूटी पर सवार होकर गांव समसपुर के सरकारी स्कूल में आयोजित एक ट्रेनिंग कार्यक्रम में जा रही थी. उसी दौरान जब वह अचिना ताल के समीप नेशनल हाईवे 334बी पर चढ़ी तो तेज रफ्तार कैंटर ने स्कूटी को टक्कर मार दी जिससे वह स्कूटी सहित सड़क पर गिर गई. गंभीर चोट लगने के कारण उनकी मौत हो गई.

12:38 PM, 4 Dec 2024 (IST)

अनिल विज की सिफारिश के बाद अशोक खेमका परिवहन विभाग में नियुक्त

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने सरकार को पत्र लिखा था कि IAS अधिकारी अशोक खेमका को परिवहन विभाग में लगाया जाए. अब सरकार ने उनको परिवहन विभाग में नियुक्त कर दिया है. जिस पर परिवहन मंत्री अनिल विज ने खुशी जाहिर की.पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

12:35 PM, 4 Dec 2024 (IST)

राज्यपाल से मिले हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने राज्यपाल बण्डारू दत्तात्रेय से मुलाकात की. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने राज्यपाल से संगठनात्मक और प्रदेश की राजनीतिक गतिविधियों पर चर्चा की. इस दौरान मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि महिलाओं के उत्थान के लिए पीएम मोदी पानीपत से बीमा सखी योजना लॉन्च करेंगे. इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है.

12:33 PM, 4 Dec 2024 (IST)

मुख्यमंत्री नायब सैनी की BMS प्रतिनिधि मंडल के साथ बैठक

चंडीगढ़ में आज मुख्यमंत्री नायब सैनी की BMS प्रतिनिधि मंडल के साथ बैठक होगी. दोपहर करीब 1 बजे स्थाई वित्त समिति के साथ उनकी बैठक प्रस्तावित है. शाम को मुख्यमंत्री नायब सैनी करनाल के लिए रवाना होंगे.

11:41 AM, 4 Dec 2024 (IST)

टारगेट पूरा करने के लिए बैठक

बीजेपी सदस्यता अभियान को लेकर दिल्ली में बड़ी बैठक हुई. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल कौशिक की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में संगठन मंत्री फणीन्द्र नाथ शर्मा समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे. कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी के अनुसार हरियाणा में पार्टी का 50 लाख लोगों को सदस्य बनाने का टारगेट है लेकिन अभी तक 27 लाख सदस्य बने हैं. कृष्ण बेदी ने कहा कि रोजाना हमारे प्रदेश अध्यक्ष वर्चुअल बैठक कर रहे हैं. हमारा जो टारगेट है उसे हम जल्द से जल्द पूरा करेंगे.

11:23 AM, 4 Dec 2024 (IST)

वंदे भारत ट्रेन में दिल्ली से चंडीगढ़ पहुंचे सीएम नायब सैनी

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी दिल्ली से चंडीगढ़ वंदे भारत ट्रेन में पहुंचे. इस दौरान रेलवे स्टेशन पर लोग मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी लेते नज़र आए. ट्रेन में भी यात्रियों ने सीएम संग सेल्फी ली. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कल मैं महाराष्ट्र में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए जाउंगा. सीएम सैनी ने महाराष्ट्र के लोगों को शुभकामनाएं दी.

11:22 AM, 4 Dec 2024 (IST)

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने संसद में उठाया पंजाब विश्वविद्यालय में लम्बित सीनेट चुनाव का मुद्दा

चंडीगढ़ से कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने संसद में शून्यकाल के दौरान पंजाब विश्वविद्यालय में लम्बित सीनेट चुनाव को ना कराए जाने का मुद्दा उठाया. चंडीगढ़ कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजीव शर्मा ने इस पर कहा कि अभी तक विश्वविद्यालय के सीनेट चुनाव की कोई अधिसूचना जारी नहीं की है, जबकि पंजाब विश्वविद्यालय अधिनियम 1947 के अनुसार इसे इस वर्ष फरवरी में जारी कर दिया जाना चाहिए था.

11:19 AM, 4 Dec 2024 (IST)

हिसार एयरपोर्ट पर लगाई जाएगी महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा

हिसार एयरपोर्ट अथॉरिटी डायरेक्टर ऑफ सिविल एविएशन की टीम ने हिसार में एयरपोर्ट का दौरा किया. इस दौरान टीम ने लाइसेंस को लेकर सभी आपत्तियों को दूर किया. डीजीए से जल्द एयरपोर्ट का निरीक्षण करने की मांग करेंगे, ताकि एयरपोर्ट से उड़ान सेवा शुरू किया जा सके. यहां महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा भी लगाई जाएगी. हिसार एयरपोर्ट का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम से रखा है. प्रतिमा को लेकर अस्सी लाख रुपये का बजट जारी किया गया है. ये प्रतिमा सात फुट उंची होगी और पीतल की बनी होगी.

11:16 AM, 4 Dec 2024 (IST)

पूर्व मंत्री डॉक्टर कमल गुप्ता ने किया मोक्ष परम धाम में चल रहे निर्माण कार्य का जायजा

हिसार में पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉक्टर कमल गुप्ता ने पार्टी पदाधिकारियों, शहर के गणमान्य लोगों व नगर निगम के अधिकारियों के साथ ऋषि नगर स्थित मोक्ष परम धाम में चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया. पूर्व मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि शहर में किए जा रहे अन्य विकास कार्यों के साथ ही ये बहुत ही महत्व पूर्ण परियोजना है. विश्वस्तरीय मोक्ष परम धाम का निर्माण नगर निगम, समाजसेवी संस्थाओ व दानवीर लोगों के सहयोग से किया जा रहा है.

9:58 AM, 4 Dec 2024 (IST)

हिसार में स्कूल बस ने बाइक सवार को कुचला, हालत गंभीर

हिसार के उकलाना में निजी स्कूल की बस ने बाइक सवार शख्स को कुचल दिया. हादसे में बाइक सवार को गंभीर चोटें आई हैं. स्थानीय लोगों ने घायल को निजी अस्पताल में दाखिल करवाया है. जहां उसका इलाज जारी है. हादसा किसी गलती से हुआ. इसका अभी पता नहीं चल पाया है.

9:07 AM, 4 Dec 2024 (IST)

किसानों के दिल्ली कूच पर हरियाणा सरकार अलर्ट

किसानों के दिल्ली कूच पर हरियाणा सरकार अलर्ट हो गई है. इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में चंडीगढ़ में अहम बैठक हुई. बैठक में हरियाणा के तमाम अधिकारी, मुख्य सचिव, गृह सचिव, DGP मौजूद रहे. एडीजीपी सीआईडी आलोक मित्तल भी मौजूद रहे. बता दें कि किसानों ने 6 दिसंबर को दिल्ली कूच का ऐलान किया है. बैठक के बाद सीएम नायब सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार किसानों के साथ है. पीएम मोदी ने किसान हितों में काम किया है. कांग्रेस ने किसानों में झूठ फैलाया है. MSP पर 100 फीसदी फसल खरीद हो रही है.

9:06 AM, 4 Dec 2024 (IST)

हाई कोर्ट ने दिया पांच अधिकारियों की सैलरी रोकने का आदेश

पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट ने चंडीगढ़ के पांच अधिकारियों की सैलरी रोकने के आदेश दिए हैं. शिक्षा विभाग के अधिकारियों की सैलरी रोकने के आदेश हाई कोर्ट ने दिए हैं. अधिकारियों पर कर्मचारियों का सर्विस बेनिफिट रोकने का आरोप है. मामले में हिसार, यमुनानगर और कुरुक्षेत्र के अधिकारियों की सैलरी रोकी गई है.

9:03 AM, 4 Dec 2024 (IST)

बल्लभगढ़ को जल्द मिलेगी आधुनिक सुविधाओं से लैस ऑडिटोरियम की सौगात

बल्लभगढ़: शहरवासियों को जल्द ही आधुनिक सुविधाओं से लैस ऑडिटोरियम मिलने वाला है. लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का दावा है कि दिसंबर महीने में ऑडिटोरियम पूरी तरह तैयार होकर जनता को सौंप दिया जाएगा. ऑडिटोरियम में अंदर आरामदायक 500 कुर्सियां लगा दी गई हैं. स्टेज को खूबसूरत ढंग से तैयार किया गया है. ऑडिटोरियम वातानुकूलित रहेगा. उत्तम क्वालिटी का म्यूजिक सिस्टम भी लगाया गया है.

शहरवासियों को मिलेगी ऑडिटोरियम की सौगात: पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता प्रदीप सिंधू ने बताया कि ऑडिटोरियम का शिलान्यास पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने वर्ष 2009 में किया था. उसके पांच साल बाद 13 जुलाई 2014 को तत्कालीन सीपीएस शारदा राठौर ने इसका निर्माण शुरू कराया. अक्टूबर 2014 में कांग्रेस सरकार के जाने के बाद बीजेपी ने सत्ता संभाल ली. उसके बाद पूर्व मंत्री एवं विधायक मूलचंद शर्मा ने पुन: इसके कार्य का शुभारम्भ 2014 में कराया और दिल्ली की एक निजी कंपनी को नगर निगम ने इसके निर्माण का ठेका दे दिया. इस पर करीब 7 करोड़ रुपये खर्च किए जाने थे. काम वर्ष 2016 में पूरा होना था, लेकिन कभी पैसे का अभाव तो कभी कोरोना का प्रकोप. अब इसे जल्द जनता को सौंप दिया जाएगा.

8:59 AM, 4 Dec 2024 (IST)

रोहतक पुलिस ने नियमों की अनदेखी करने वालों के काटे चालान

रोहतक ट्रैफिक पुलिस ने विशेष अभियान चलाया. इस अभियान के तहत खास तौर पर शीशे पर ब्लैक फिल्म लगी गाडि़यों और बुलेट मोटरसाइकिल चलाते समय सायलेंसर से पटाखा बजाने वालों के चालान किए गए. एसपी नरेंद्र बिजारणिया ने कार्यभार संभालने के साथ ही ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ विशेष तौर पर अभियान चलाकर चालान करने के निर्देश दे रखे हैं. इसी के तहत ये अभियान चलाया गया.

8:57 AM, 4 Dec 2024 (IST)

फतेहाबाद में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने की नगर निकाय विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक

फतेहाबाद में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने नगर निकाय विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान विपुल गोयल ने निर्देश दिए कि विकास कार्यों को लेकर तेजी लाई जाए और गुणवत्तापूर्ण विकास कार्य करवाए जाए. इस दौरान फतेहाबाद नगर परिषद के पार्षद विपुल गोयल से मिले और उन्होंने कहा कि ठेकेदारों के द्वारा काफी गड़बड़ झाले किए जा रहे हैं.

8:55 AM, 4 Dec 2024 (IST)

राज्य मंत्री राजेश नागर ने देखी 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म

फरीदाबाद: हरियाणा सरकार के राज्य मंत्री राजेश नागर ने द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखी. इसके बाद उन्होंने कहा कि ये फिल्म हर किसी को जरूर देखनी चाहिए. इसमें वो सच्चाई कही गई है, जो षड्यंत्र के तहत 22 साल से छुपा कर रखी गई थी. उन्होंने कहा कि साबरमती रिपोर्ट फिल्म बनने के बाद बॉलीवुड का चेहरा भी बेनकाब हो गया है. जिसमें षड्यंत्र कर राजनीतिक विद्वेष के साथ फिल्में बनाई जाती रही हैं.

8:53 AM, 4 Dec 2024 (IST)

नूंह में सीआरपीएफ जवान की हार्ट अटैक से मौत

नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका में स्थानीय तिजारा रोड पर स्थित शिव मंदिर के सामने सीआरपीएफ बटालियन के पैंतालीस वर्षीय जवान की हार्ट अटैक से मौत हो गई. सिटी चौकी प्रभारी मुनिपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मेंस इंचार्ज महेंद्रपाल (राजस्थान) अपनी बटालियन के कुछ साथियों के साथ शहर फिरोजपुर झिरका में सब्जी मंडी में कुछ जरूरत की सब्जी लेने आया हुआ था. उसने अपने साथियों से सीने में दर्द की शिकायत की और उसके साथियों ने आनन फानन में शहर के किसी निजी अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल कराया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देकर मांडीखेड़ा अस्पताल रेफर कर दिया. जहां डॉक्टरों ने महेंद्रपाल को मृत घोषित कर दिया.

8:48 AM, 4 Dec 2024 (IST)

फरीदाबाद में जीप में आग लगाने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद सेक्टर 31 में कुछ युवकों ने प्लॉट में घुस कर जीप में आग लगा दी थी. पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान तनुज, दिपांशु और पंकज उर्फ मन्नू के रूप में हुई है. पुलिस पूछताछ पर पता चला कि वारदात से कुछ दिन पहले आरोपी तनुज अपनी महिला मित्र के साथ था. उसने अपनी गाड़ी को शिकायतकर्ता हिमांशु के घर के सामने खड़ा कर दिया. हिमांशु ने उसे घर के सामने कार ना खड़ा करने की चेतावनी दी और वहां से कार हटवा दी. इसी का बदला लेने के लिए अपने दोस्तों के साथ तनुज ने इस वारदात को अंजाम दिया.

8:47 AM, 4 Dec 2024 (IST)

चंडीगढ़ में यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन

चंडीगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के दौरान युवा कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया. जिसमें पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नगर निगम के लिए अधिक धनराशि की मांग की. प्रदर्शन के दौरान, युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया. युवा कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार चंडीगढ़ के विकास को नजरअंदाज कर रही है.

8:44 AM, 4 Dec 2024 (IST)

गुरुग्राम पुलिस ने हत्या के आरोपियों को किया गिरफ्तार

गुरुग्राम पुलिस ने हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने शराब के नशे में झगड़ा कर कहासुनी के बाद पीट-पीट कर अपने ही जीजा को मौत के घाट उतार दिया. गुरुग्राम पुलिस टीम ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को बस स्टैंड से काबू किया. आरोपी की पहचान बिहार के रहने वाले गोविंद के रूप में हुई है.

Last Updated : 12 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details