ETV Bharat / state

Haryana Live: नेता विपक्ष का चयन जब होगा पता चल जाएगा-भूपेन्द्र हुड्डा, किसान आंदोलन पर बोले सीएम नायब सैनी, सोनीपत में दो की मौत - HARYANA LIVE NEWS UPDATE

Haryana Live
हरियाणा लाइव न्यूज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 2, 2024, 6:38 AM IST

Updated : Dec 2, 2024, 5:05 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा की कई ऐसी बड़ी खबरें हैं, जिनका जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. हरियाणा की हर बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें. यहां आपको एक क्लिक में सबसे सटीक जानकारी मिलेगी.

LIVE FEED

5:01 PM, 2 Dec 2024 (IST)

भिवानी में दिव्यांग क्रिकेट प्रीमियर लीग टी-20 का आयोजन

विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर फिजिकल चैलेंज क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (पीसीसीएआई) द्वारा आईपीएल के तर्ज पर दो दिवसीय प्रथम नॉर्थ जोन दिव्यांग क्रिकेट प्रीमियर लीग टी-20 मुकाबला का आयोजन तीन व चार दिसंबर को भिवानी के जी लिट्रा क्रिकेट ग्राउंड में किया जाएगा. यह जानकारी सोमवार को भिवानी में पत्रकार वार्ता में देते हुए भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ, पीसीसीएआई अध्यक्ष सुरेंद्र लोहिया व उपाध्यक्ष सचिन जैन ने कहा कि भारत में दिव्यांग जगत का यह पहला लीग मैच आयोजित किया जा रहा है, जिसमें चार टीम भाग लेगी. उन्होंने कहा कि इस दो दिवसीय टी-20 मुकाबले की सभी तैयारियां भिवानी के लिट्रा क्रिकेट ग्राउंड में पूरी की जा चुकी है. ग्राउंड के चारों ओर दिव्यांग खिलाडिय़ों के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. इस अवसर पर देश भर से दिव्यांग क्रिकेट से जुड़े पदाधिकारी व खेल प्रेमी व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे.

4:59 PM, 2 Dec 2024 (IST)

पुलिसकर्मियों को सम्मान

‘हीरो ऑफ द वीक’ कार्यक्रम के तहत पुलिस कमिश्नर पंचकूला राकेश कुमार आर्य द्वारा 8 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया. बेहतर कानून व्यवस्था बनाने, आम नागरिकों को बेहतर पुलिसिंग मिले और अच्छा कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहन मिले, इसके मद्देनजर पुलिस कमिश्नर ने जिले में कार्यरत पुलिसकर्मियों को बेहतर कार्य करने पर उनके उत्साहवर्धन के लिए साप्ताहिक पुरस्कार कार्यक्रम की शुरूआत की है.

2:37 PM, 2 Dec 2024 (IST)

पलवल में आरती राव

पलवल लघु सचिवालय में ग्रीवेंस कमिटी की बैठक हुई. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री आरती राव भी पहुंची. मंत्री ने फरियादियों की फरियाद सुनी. 12 शिकायतों में से 8 शिकायत की सुनवाई हुई. बैठक में मौजूद विधायकों ने ग्रामीण क्षेत्र में टूटी सड़क व अन्य मामले को लेकर स्वास्थ्य मंत्री से बात की.

2:31 PM, 2 Dec 2024 (IST)

नेता विपक्ष के पद पर बोले हुड्डा

विधानसभा में नेता विपक्ष के पद को लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि नेता विपक्ष का चयन जब होगा पता चल जाएगा. वहीं पीएम के हरियाणा दौरे पर उन्होंने कहा कि पीएम देश में कहीं भी जा सकते हैं.

2:27 PM, 2 Dec 2024 (IST)

सरकार को किसानों से बात करनी चाहिए- भूपेन्द्र हुड्डा

किसानों के दिल्ली कूच पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सरकार को किसानों से बातचीत करनी चाहिए. सरकार को MSP की कानूनी गारंटी देनी चाहिए. हुड्डा ने कहा कि कानून के दायरे में रह कर सभी को प्रदर्शन करने का अधिकार है. कानून तोड़ने पर कार्रवाई होनी चाहिए.

2:01 PM, 2 Dec 2024 (IST)

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला गिरफ्तार

नूंह साइबर थाना पुलिस ने फेसबुक पर आपत्तिजनक और दंगा भड़काने वाली टिप्पणी पोस्ट करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक विवादास्पद पोस्ट साझा की, जो धार्मिक भावनाओं को भड़काने और सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने वाली थी. इस पोस्ट के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बन रहा था. कई लोगों ने इस पर आपत्ति दर्ज कराते हुए पुलिस को सूचना दी थी. नूंह पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का मोबाइल फोन और अन्य डिजिटल डिवाइस जब्त कर जांच शुरू कर दी है. इस घटना के बाद पुलिस ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट शेयर करने के खिलाफ सख्त चेतावनी जारी की है और नागरिकों से अफवाहों से बचने की अपील की है.

12:24 PM, 2 Dec 2024 (IST)

सोनीपत में सड़क दुर्घटना में दो की मौत

सोनीपत के गोहाना में दर्दनाक सड़क हादसे में कार सवार दो भाइयों की मौत हो गयी. अज्ञात वाहन की टक्कर के बाद अनियंत्रित होकर कार डिवाइडर से टकरा गयी. गोहाना - जींद रोड पर जलेबी चौक के पास हादसा हुआ है. दोनों भाई जींद के सफीदों से अपने गांव खेड़ी दमकन लौट रहे थे कि इसी दौरान हादसे का शिकार हो गये. मृतक सचिन और सुमित के शव को खानपुर पीजीआई में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया है.

12:14 PM, 2 Dec 2024 (IST)

किसान आंदोलन पर बोले सीएम नायब सैनी

किसानों के दिल्ली कूच के मामले पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि जहां कांग्रेस की सरकार है वहां किसानों को आंदोलन करना चाहिए. बीजेपी की सरकार ने किसानों के हित में काम किया है. किसानों को बरगलाया जा रहा है. मुख्यमंत्री कुरुक्षेत्र में मीडिया से बात कर रहे थे.

12:07 PM, 2 Dec 2024 (IST)

गुरुग्राम में आठ साइबर अपराधी गिरफ्त में

गुरुग्राम में साइबर ठगों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. देश भर में आरोपियों के खिलाफ 292 FIR दर्ज हैं. अभी तक इन लोगों ने देश में 74.20 करोड़ की ठगी की है. आरोपियों के पास से 7 मोबाइल और एक सिम कार्ड बरामद किया है.

12:03 PM, 2 Dec 2024 (IST)

लाडवा विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर सीएम

मुख्यमंत्री नायब सैनी आज लाडवा विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं. मुख्यमंत्री के बीड, पीपली गांव में पहुंचने पर उनका शानदार स्वागत किया गया. सीएम शाम तक लाडवा के अलग-अलग गांव का दौरा करेंगे. शाम करीब 4:30 बजे करनाल एविएशन से दिल्ली के लिए रवाना होंगे जहां केन्द्रीय मंत्रियों से मुलाकात का कार्यक्रम है.

11:27 AM, 2 Dec 2024 (IST)

अनिल विज का जनता दरबार

आज अंबाला कैंट PWD रेस्ट हाउस में कैबिनेट मंत्री अनिल विज का जनता दरबार लगेगा. भारी संख्या में फरियादी अपनी फरियाद लेकर PWD रेस्ट हाउस पहुंच गये हैं. इस मौके पर सभी विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

10:24 AM, 2 Dec 2024 (IST)

जींद में दर्दनाक सड़क हादसा, दो की मौत, एक घायल

जींद: जुलाना में करसोला माइनर के पास रविवार को एक बाइक को अज्ञात वाहन चालक ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर किया गया. हादसे में चंद्रपाल और गोलू की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, राजेश गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पाकर जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है.

10:13 AM, 2 Dec 2024 (IST)

उकलाना के खेतों में खुले में रखी पराली में लगी आग

हिसार: उकलाना के गांव मुगलपुरा के खेतों में खुले में रखे धान की पराली में अचानक आग लग गई. आग बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी है. आग में लाखों रुपए की पराली जलकर राख हो गई. पीड़ित रामू ने प्रशासन से आर्थिक सहायता दी जाने की गुहार लगाई है. आग लगने की सूचना के बाद उकलाना, बरवाला, टोहाना से फायर ब्रिगेड की करीब आठ गाड़ियां मौके पर पहुंची. हालांकि तब तक आग और भी भयानक हो चुकी थी. बताया जा रहा है कि धान की पराली में बिजली के शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी के बाद पराली में आग लगी थी. पीड़ित ने प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है.

9:57 AM, 2 Dec 2024 (IST)

अंबाला में धांय-धांय

अंबाला छावनी में देर रात बदमाशों ने एक मिठाई की दुकान पर एक के बाद लगातार पांच राउंड फायरिंग की. बदमाशों की यह हरकत दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी मैं कैद हो गई, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरीके से बदमाश बाइक पर आए और एक के बाद एक पांच राउंड फायरिंग दुकान पर की. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.

7:02 AM, 2 Dec 2024 (IST)

बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में गुरुग्राम में पूजा-अर्चना

गुरुग्राम: गुरुग्राम में चिन्मय दास की गिरफ्तारी और हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर गुरुग्राम में पूजा अर्चना की गई. गुरुग्राम के इस्कॉन मंदिर में इसके लिए पूजा किया गया. वहीं, बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार पर लोगों ने नाराजगी जाहिर की. लोगों ने कहा कि इस घटना पर न सिर्फ भारत बल्कि पूरे विश्व को ध्यान देना चाहिए. साथ ही इस तरह के अत्याचार पर रोक लगने चाहिए.

6:31 AM, 2 Dec 2024 (IST)

हरियाणा का मौसम हुआ और भी सर्द

चंडीगढ़: हरियाणा का मौसम और भी सुहाना होता जा रहा है. हर दिन ठंड में इजाफा हो रहा है. बढ़ते ठंड के बीच वायु प्रदूषण का स्तर भी बढ़ा हुआ है. इस बीच मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि दिसंबर माह के मध्य से लेकर अंत तक कड़ाके की ठंड से लोगों का सामना होगा.

6:27 AM, 2 Dec 2024 (IST)

पीएम के दौरे को लेकर सीएम सैनी की लगातार बैठक

पानीपत: हरियाणा के सीएम पीएम मोदी के दौरे को लेकर काफी एक्टिव मोड में हैं. लगातार बैठकों के बीच रविवार रात सीएम ने अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई. इसके साथ ही पीएम के दौरे की तैयारियों को लेकर सीएम ने कई खास निर्देश अधिकारियों को दिए. पीएम के दौरे को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्ट किया है. ऐसे में अब पंचकूला से भारी वाहनों की एंट्री नहीं होगी.

6:21 AM, 2 Dec 2024 (IST)

अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2024 में कलाकारों ने जीता दर्शकों का दिल

कुरुक्षेत्र: अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2024 में हर दिन अलग-अलग राज्यों के कलाकार अपनी-अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं. इस बीच कलाकारों के नृत्य और अद्भुत कला दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. यहां आए पर्यटकों को भी यहां हर दिन होने वाले कार्यक्रम काफी भा रहे हैं. इस महोत्सव में बॉलिवुड कलाकारों के साथ ही कवि भी शिरकत कर रहे हैं.

चंडीगढ़: हरियाणा की कई ऐसी बड़ी खबरें हैं, जिनका जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. हरियाणा की हर बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें. यहां आपको एक क्लिक में सबसे सटीक जानकारी मिलेगी.

LIVE FEED

5:01 PM, 2 Dec 2024 (IST)

भिवानी में दिव्यांग क्रिकेट प्रीमियर लीग टी-20 का आयोजन

विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर फिजिकल चैलेंज क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (पीसीसीएआई) द्वारा आईपीएल के तर्ज पर दो दिवसीय प्रथम नॉर्थ जोन दिव्यांग क्रिकेट प्रीमियर लीग टी-20 मुकाबला का आयोजन तीन व चार दिसंबर को भिवानी के जी लिट्रा क्रिकेट ग्राउंड में किया जाएगा. यह जानकारी सोमवार को भिवानी में पत्रकार वार्ता में देते हुए भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ, पीसीसीएआई अध्यक्ष सुरेंद्र लोहिया व उपाध्यक्ष सचिन जैन ने कहा कि भारत में दिव्यांग जगत का यह पहला लीग मैच आयोजित किया जा रहा है, जिसमें चार टीम भाग लेगी. उन्होंने कहा कि इस दो दिवसीय टी-20 मुकाबले की सभी तैयारियां भिवानी के लिट्रा क्रिकेट ग्राउंड में पूरी की जा चुकी है. ग्राउंड के चारों ओर दिव्यांग खिलाडिय़ों के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. इस अवसर पर देश भर से दिव्यांग क्रिकेट से जुड़े पदाधिकारी व खेल प्रेमी व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे.

4:59 PM, 2 Dec 2024 (IST)

पुलिसकर्मियों को सम्मान

‘हीरो ऑफ द वीक’ कार्यक्रम के तहत पुलिस कमिश्नर पंचकूला राकेश कुमार आर्य द्वारा 8 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया. बेहतर कानून व्यवस्था बनाने, आम नागरिकों को बेहतर पुलिसिंग मिले और अच्छा कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहन मिले, इसके मद्देनजर पुलिस कमिश्नर ने जिले में कार्यरत पुलिसकर्मियों को बेहतर कार्य करने पर उनके उत्साहवर्धन के लिए साप्ताहिक पुरस्कार कार्यक्रम की शुरूआत की है.

2:37 PM, 2 Dec 2024 (IST)

पलवल में आरती राव

पलवल लघु सचिवालय में ग्रीवेंस कमिटी की बैठक हुई. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री आरती राव भी पहुंची. मंत्री ने फरियादियों की फरियाद सुनी. 12 शिकायतों में से 8 शिकायत की सुनवाई हुई. बैठक में मौजूद विधायकों ने ग्रामीण क्षेत्र में टूटी सड़क व अन्य मामले को लेकर स्वास्थ्य मंत्री से बात की.

2:31 PM, 2 Dec 2024 (IST)

नेता विपक्ष के पद पर बोले हुड्डा

विधानसभा में नेता विपक्ष के पद को लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि नेता विपक्ष का चयन जब होगा पता चल जाएगा. वहीं पीएम के हरियाणा दौरे पर उन्होंने कहा कि पीएम देश में कहीं भी जा सकते हैं.

2:27 PM, 2 Dec 2024 (IST)

सरकार को किसानों से बात करनी चाहिए- भूपेन्द्र हुड्डा

किसानों के दिल्ली कूच पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सरकार को किसानों से बातचीत करनी चाहिए. सरकार को MSP की कानूनी गारंटी देनी चाहिए. हुड्डा ने कहा कि कानून के दायरे में रह कर सभी को प्रदर्शन करने का अधिकार है. कानून तोड़ने पर कार्रवाई होनी चाहिए.

2:01 PM, 2 Dec 2024 (IST)

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला गिरफ्तार

नूंह साइबर थाना पुलिस ने फेसबुक पर आपत्तिजनक और दंगा भड़काने वाली टिप्पणी पोस्ट करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक विवादास्पद पोस्ट साझा की, जो धार्मिक भावनाओं को भड़काने और सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने वाली थी. इस पोस्ट के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बन रहा था. कई लोगों ने इस पर आपत्ति दर्ज कराते हुए पुलिस को सूचना दी थी. नूंह पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का मोबाइल फोन और अन्य डिजिटल डिवाइस जब्त कर जांच शुरू कर दी है. इस घटना के बाद पुलिस ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट शेयर करने के खिलाफ सख्त चेतावनी जारी की है और नागरिकों से अफवाहों से बचने की अपील की है.

12:24 PM, 2 Dec 2024 (IST)

सोनीपत में सड़क दुर्घटना में दो की मौत

सोनीपत के गोहाना में दर्दनाक सड़क हादसे में कार सवार दो भाइयों की मौत हो गयी. अज्ञात वाहन की टक्कर के बाद अनियंत्रित होकर कार डिवाइडर से टकरा गयी. गोहाना - जींद रोड पर जलेबी चौक के पास हादसा हुआ है. दोनों भाई जींद के सफीदों से अपने गांव खेड़ी दमकन लौट रहे थे कि इसी दौरान हादसे का शिकार हो गये. मृतक सचिन और सुमित के शव को खानपुर पीजीआई में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया है.

12:14 PM, 2 Dec 2024 (IST)

किसान आंदोलन पर बोले सीएम नायब सैनी

किसानों के दिल्ली कूच के मामले पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि जहां कांग्रेस की सरकार है वहां किसानों को आंदोलन करना चाहिए. बीजेपी की सरकार ने किसानों के हित में काम किया है. किसानों को बरगलाया जा रहा है. मुख्यमंत्री कुरुक्षेत्र में मीडिया से बात कर रहे थे.

12:07 PM, 2 Dec 2024 (IST)

गुरुग्राम में आठ साइबर अपराधी गिरफ्त में

गुरुग्राम में साइबर ठगों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. देश भर में आरोपियों के खिलाफ 292 FIR दर्ज हैं. अभी तक इन लोगों ने देश में 74.20 करोड़ की ठगी की है. आरोपियों के पास से 7 मोबाइल और एक सिम कार्ड बरामद किया है.

12:03 PM, 2 Dec 2024 (IST)

लाडवा विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर सीएम

मुख्यमंत्री नायब सैनी आज लाडवा विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं. मुख्यमंत्री के बीड, पीपली गांव में पहुंचने पर उनका शानदार स्वागत किया गया. सीएम शाम तक लाडवा के अलग-अलग गांव का दौरा करेंगे. शाम करीब 4:30 बजे करनाल एविएशन से दिल्ली के लिए रवाना होंगे जहां केन्द्रीय मंत्रियों से मुलाकात का कार्यक्रम है.

11:27 AM, 2 Dec 2024 (IST)

अनिल विज का जनता दरबार

आज अंबाला कैंट PWD रेस्ट हाउस में कैबिनेट मंत्री अनिल विज का जनता दरबार लगेगा. भारी संख्या में फरियादी अपनी फरियाद लेकर PWD रेस्ट हाउस पहुंच गये हैं. इस मौके पर सभी विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

10:24 AM, 2 Dec 2024 (IST)

जींद में दर्दनाक सड़क हादसा, दो की मौत, एक घायल

जींद: जुलाना में करसोला माइनर के पास रविवार को एक बाइक को अज्ञात वाहन चालक ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर किया गया. हादसे में चंद्रपाल और गोलू की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, राजेश गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पाकर जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है.

10:13 AM, 2 Dec 2024 (IST)

उकलाना के खेतों में खुले में रखी पराली में लगी आग

हिसार: उकलाना के गांव मुगलपुरा के खेतों में खुले में रखे धान की पराली में अचानक आग लग गई. आग बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी है. आग में लाखों रुपए की पराली जलकर राख हो गई. पीड़ित रामू ने प्रशासन से आर्थिक सहायता दी जाने की गुहार लगाई है. आग लगने की सूचना के बाद उकलाना, बरवाला, टोहाना से फायर ब्रिगेड की करीब आठ गाड़ियां मौके पर पहुंची. हालांकि तब तक आग और भी भयानक हो चुकी थी. बताया जा रहा है कि धान की पराली में बिजली के शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी के बाद पराली में आग लगी थी. पीड़ित ने प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है.

9:57 AM, 2 Dec 2024 (IST)

अंबाला में धांय-धांय

अंबाला छावनी में देर रात बदमाशों ने एक मिठाई की दुकान पर एक के बाद लगातार पांच राउंड फायरिंग की. बदमाशों की यह हरकत दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी मैं कैद हो गई, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरीके से बदमाश बाइक पर आए और एक के बाद एक पांच राउंड फायरिंग दुकान पर की. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.

7:02 AM, 2 Dec 2024 (IST)

बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में गुरुग्राम में पूजा-अर्चना

गुरुग्राम: गुरुग्राम में चिन्मय दास की गिरफ्तारी और हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर गुरुग्राम में पूजा अर्चना की गई. गुरुग्राम के इस्कॉन मंदिर में इसके लिए पूजा किया गया. वहीं, बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार पर लोगों ने नाराजगी जाहिर की. लोगों ने कहा कि इस घटना पर न सिर्फ भारत बल्कि पूरे विश्व को ध्यान देना चाहिए. साथ ही इस तरह के अत्याचार पर रोक लगने चाहिए.

6:31 AM, 2 Dec 2024 (IST)

हरियाणा का मौसम हुआ और भी सर्द

चंडीगढ़: हरियाणा का मौसम और भी सुहाना होता जा रहा है. हर दिन ठंड में इजाफा हो रहा है. बढ़ते ठंड के बीच वायु प्रदूषण का स्तर भी बढ़ा हुआ है. इस बीच मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि दिसंबर माह के मध्य से लेकर अंत तक कड़ाके की ठंड से लोगों का सामना होगा.

6:27 AM, 2 Dec 2024 (IST)

पीएम के दौरे को लेकर सीएम सैनी की लगातार बैठक

पानीपत: हरियाणा के सीएम पीएम मोदी के दौरे को लेकर काफी एक्टिव मोड में हैं. लगातार बैठकों के बीच रविवार रात सीएम ने अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई. इसके साथ ही पीएम के दौरे की तैयारियों को लेकर सीएम ने कई खास निर्देश अधिकारियों को दिए. पीएम के दौरे को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्ट किया है. ऐसे में अब पंचकूला से भारी वाहनों की एंट्री नहीं होगी.

6:21 AM, 2 Dec 2024 (IST)

अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2024 में कलाकारों ने जीता दर्शकों का दिल

कुरुक्षेत्र: अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2024 में हर दिन अलग-अलग राज्यों के कलाकार अपनी-अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं. इस बीच कलाकारों के नृत्य और अद्भुत कला दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. यहां आए पर्यटकों को भी यहां हर दिन होने वाले कार्यक्रम काफी भा रहे हैं. इस महोत्सव में बॉलिवुड कलाकारों के साथ ही कवि भी शिरकत कर रहे हैं.

Last Updated : Dec 2, 2024, 5:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.