फरीदाबादः हरियाणा अंतर-क्षेत्रीय व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट फरीदाबाद में शनिवार से प्रारंभ हुआ. इसमें चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे. इसका आयोजन हरियाणा व्हीलचेयर क्रिकेट एसोसिएशन (HWCA) की ओर से सेक्टर 16 दशहरा क्रिकेट ग्राउंड फरीदाबाद में किया गया. क्रिकेट टूर्नामेंट चयन ट्रायल का उद्घाटन मंत्री राजेश नागर ने किया.
व्हीलचेयर क्रिकेट में खिलाड़ियों को मिलेगा मौकाः उद्घाटन के अवसर पर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए मंत्री राजेश नागर ने कहा कि इस टूर्नामेंट का उद्देश्य पूरे हरियाणा राज्य से सर्वश्रेष्ठ व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतिभाओं की पहचान करना और उन्हें आगे बढ़ाना है. आयोजन मण्डल को बेहतरीन प्रतियोगिता आयोजन के लिए बधाई. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार खेलों को भरपूर मदद कर रही है. मुझे उम्मीद है कि ये टूर्नामेंट हरियाणा में व्हीलचेयर क्रिकेट के लिए एक मजबूत आधार देगा. मुझे खिलाड़ियों का उत्साह और दृढ़ संकल्प देखकर अच्छा लग रहा है.
सबसे ज्यादा इनाम देती है हरियाणा सरकारःमंत्री राजेश नागर ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हमारी सरकार खेल और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने की दिशा में लगातार काम कर रही है. हरियाणा की सरकार आज देश में खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा इनाम देने वाली राज्य सरकार है.