हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के फरीदाबाद में व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट, खिलाड़ियों ने अद्भुत प्रदर्शन से जीता दिल - WHEELCHAIR CRICKET TOURNAMENT

फरीदाबाद में अंतर क्षेत्रीय व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट में दिव्यांगों के बावजूद खिलाड़ियों ने अद्भुत प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया.

Wheelchair Cricket Tournament
अंतर-क्षेत्रीय व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 4, 2025, 11:00 PM IST

फरीदाबादः हरियाणा अंतर-क्षेत्रीय व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट फरीदाबाद में शनिवार से प्रारंभ हुआ. इसमें चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे. इसका आयोजन हरियाणा व्हीलचेयर क्रिकेट एसोसिएशन (HWCA) की ओर से सेक्टर 16 दशहरा क्रिकेट ग्राउंड फरीदाबाद में किया गया. क्रिकेट टूर्नामेंट चयन ट्रायल का उद्घाटन मंत्री राजेश नागर ने किया.

व्हीलचेयर क्रिकेट में खिलाड़ियों को मिलेगा मौकाः उद्घाटन के अवसर पर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए मंत्री राजेश नागर ने कहा कि इस टूर्नामेंट का उद्देश्य पूरे हरियाणा राज्य से सर्वश्रेष्ठ व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतिभाओं की पहचान करना और उन्हें आगे बढ़ाना है. आयोजन मण्डल को बेहतरीन प्रतियोगिता आयोजन के लिए बधाई. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार खेलों को भरपूर मदद कर रही है. मुझे उम्मीद है कि ये टूर्नामेंट हरियाणा में व्हीलचेयर क्रिकेट के लिए एक मजबूत आधार देगा. मुझे खिलाड़ियों का उत्साह और दृढ़ संकल्प देखकर अच्छा लग रहा है.

अंतर-क्षेत्रीय व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट (Etv Bharat)

सबसे ज्यादा इनाम देती है हरियाणा सरकारःमंत्री राजेश नागर ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हमारी सरकार खेल और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने की दिशा में लगातार काम कर रही है. हरियाणा की सरकार आज देश में खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा इनाम देने वाली राज्य सरकार है.

अंतर-क्षेत्रीय व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट (Etv Bharat)
जीत की तैयारी, अब हमारी बारी हैः इस अवसर पर उद्घाटन मैच फरीदाबाद और सोनीपत के बीच खेला गया. इसके साथ ही करनाल, रोहतक, कैथल, गुड़गांव समेत अन्य जिलों के खिलाड़ी भी शामिल हुए. इस अवसर पर HWCA के अध्यक्ष अनुराग कश्यप ने बताया कि ये सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं है बल्कि एथलीटों को सशक्त बनाने और हरियाणा के व्हीलचेयर क्रिकेट के लिए एक नए युग का निर्माण करने का एक आंदोलन है. जीत की तैयारी है, अब हमारी बारी है.

उन्होंने बताया कि डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया (DCCI) और व्हीलचेयर क्रिकेट इंडिया एसोसिएशन (WCIA) से संबद्ध और BCCI द्वारा समर्थित HWCA खिलाड़ियों को प्रेरित करने और उनका पोषण करने के लिए सक्रिय रूप से टेस्ट मैच सीरीज और अंतर-जिला टूर्नामेंट आयोजित कर रहा है.

अंतर-क्षेत्रीय व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट (Etv Bharat)

ये भी पढ़ें

हरियाणा के इंटरनेशनल हॉकी प्लेयर संजय कालीरावण अर्जुन अवॉर्ड के लिए हुए नोमिनेट, परिवार में जश्न का महौल - HOCKEY PLAYER SANJAY KALIRAVAN

ABOUT THE AUTHOR

...view details