हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग में होगी बंपर भर्ती, कैबिनेट मंत्री आरती राव बोली - झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई - AARTI RAO IN NARNAUL

हरियाणा की कैबिनेट मंत्री आरती राव ने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टरों की बंपर भर्ती होगी और झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई होगी.

Haryana Health Minister Aarti rao said there will be bumper recruitment in Haryana Health Department
हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग में होगी बंपर भर्ती (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 30, 2024, 10:41 PM IST

नारनौल :हरियाणा में स्वास्थ्य मंत्री का पद संभालने के बाद से अटेली विधायक और कैबिनेट मंत्री आरती राव लगातार फुल एक्शन मोड में है. आज नारनौल पहुंचने के बाद आरती राव ने कहा है कि हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग में जल्द बंपर भर्ती की जाएगी और झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लिया जाएगा.

स्वास्थ्य विभाग में होगी बंपर भर्ती :हरियाणा के नारनौल में यादव धर्मशाला में रक्तदान शिविर लगाया गया था जिसका शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने रिबन काटकर किया. आरती राव ने इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए जल्द ही बंपर भर्ती की जाएगी. उन्होंने बताया कि मेडिकल ऑफिसर्स के 777 खाली पदों के लिए 8000 कैंडिडेट्स एग्जाम देने वाले हैं जिसके बाद इन सभी पदों को भरा जाएगा. इन मेडिकल ऑफिसर के नियुक्त हो जाने के बाद प्रदेश में डॉक्टरों की कोई कमी नहीं रहेगी. साथ ही अगर आगे भविष्य में जरूरत होगी तो और भी भर्तियां की जाएंगी.

"हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग में होगी बंपर भर्ती" (Etv Bharat)

झोलाछाप डॉक्टरों पर गिरेगी गाज :स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने झोलाछाप डॉक्टरों के पास फर्जी डिग्री मिलने और उनका रजिस्ट्रेशन होने के मामले में कहा कि इस प्रकार के झोलाछाप डॉक्टर के ऊपर सख्त कार्रवाई की जा रही है और इसकी जांच भी की जा रही है. उन्होंने कहा कि झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लिया जाएगा क्योंकि ये मरीज़ों की जान से खिलवाड़ करते हैं. बिना डिग्री के उन्हें गलत दवाईयां देते हैं. ऐसे में झोलाछाप डॉक्टरों को वे किसी हालत में नहीं बख्शेंगी.

डेंगू के मामलों में आ रही कमी :उन्होंने कहा कि प्रदेश में डेंगू के मामलों में भी लगातार कमी आ रही है. स्वास्थ्य विभाग डेंगू के मच्छरों को पनपने देने से रोकने की पूरी कोशिशों में जुटा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details