गुरुग्राम:दुनियाभर में मंकीफॉक्स को लेकर चिंता बढ़ गई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस बीमारी को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दिया है. कई देशों में मंकीपॉक्स के मामले सामने आए हैं. वहीं, WHO ने इसको हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दिया है. इसको लेकर अब भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी बैठक की और स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट पर रहने को कहा गया है.
गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग अलर्ट: हरियाणा में गुरुग्राम के सीएमओ डॉक्टर वीरेंद्र यादव की मानें तो गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है. उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में लोग विदेशों से ज्यादा ट्रेवल करते हैं और इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी पास होने के कारण ये दिशा निर्देश दिए गए हैं कि अगर किसी भी व्यक्ति खासकर ट्रेवल हिस्ट्री वालों को मंकीपॉक्स के लक्षण नजर आते हैं, तो जांच कराए.
मंकीपॉक्स के लक्षण: गौरतलब है कि मंकीपॉक्स में दाने, फुंसी, रैश पकना, शरीर में मवाद से भरे दाने होना, बुखार और ठंड लगने जैसे लक्षण होते है. CMO ने लोगों से भी अपील की है कि अगर किसी को भी इस तरह के लक्षण आते हैं, तो उसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को जरूर दें.