हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने हरियाणा विधानसभा की भंग, राज भवन से जारी हुआ नोटिफिकेशन - HARYANA ASSEMBLY DISSOLVED

Haryana Governor dissolves Haryana Assembly : हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने हरियाणा विधानसभा को आखिरकार भंग कर दिया है. राज भवन की ओर से इसे लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक तुरंत प्रभाव से विधानसभा भंग करने के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. बुधवार को हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कैबिनेट की बैठक के बाद संवैधानिक संकट टालने के लिए राज्यपाल से हरियाणा विधानसभा भंग करने की सिफारिश की थी.

Haryana Governor Bandaru Dattatreya dissolves Haryana Assembly notification issued from Raj Bhavan
हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने हरियाणा विधानसभा की भंग (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 12, 2024, 5:14 PM IST

Updated : Sep 12, 2024, 5:37 PM IST

चंडीगढ़ :हरियाणा विधानसभा को भंग कर दिया गया है. राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने हरियाणा विधानसभा को भंग करने का आदेश जारी कर दिया है. राज भवन ने इसे लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक तत्काल प्रभाव से विधानसभा भंग करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं.

हरियाणा विधानसभा भंग :हरियाणा में आए संवैधानिक संकट को टालने के लिए बुधवार को हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कैबिनेट की बैठक के बाद राज्यपाल से हरियाणा विधानसभा भंग करने की सिफारिश की थी. संविधान के अनुच्छेद 174 के तहत विधानसभा को भंग कर दिया गया है.

हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय (Etv Bharat)

क्यों हरियाणा विधानसभा हुई भंग ? :अब आपको बताते हैं कि आखिर हरियाणा विधानसभा को भंग करने की नौबत क्यों आन पड़ी है. संवैधानिक मामलों के एक्सपर्ट राम नारायण यादव ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया था कि हरियाणा में आखिरी विधानसभा सत्र 13 मार्च को हुआ था. संविधान के हिसाब से अगला सत्र हर हाल में 6 महीने के अंदर होना चाहिए, लेकिन हरियाणा में छह महीने का समय आज यानि 12 सितंबर को पूरा हो गया है. ऐसे में सरकार के पास विधानसभा को भंग करने का सिंगल ऑप्शन ही था. उन्होंने बताया कि विधानसभा भंग होने के बाद राज्यपाल कैबिनेट को अगली सरकार बन जाने तक केयर टेकर के तौर पर बने रहने को कह सकती है.

राज भवन से जारी हुआ नोटिफिकेशन (Etv Bharat)
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
Last Updated : Sep 12, 2024, 5:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details