करनाल: हरियाणा सरकार की ओर से महिलाओं के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है. इस कड़ी में अब सरकार ने अलग-अलग क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं के लिए राज्यस्तरीय अवार्ड देने की घोषणा की है. जो महिलाएं अलग-अलग क्षेत्र में सामाजिक कार्य करती हैं, वो इसके लिए आवेदन कर सकती हैं और अवार्ड प्रतियोगिता में भागीदारी ले सकती हैं.
कैसे और कब तक करें आवेदन : जिला कार्यक्रम अधिकारी सीमा प्रसाद ने बताया कि जो महिलाएं सामाजिक कार्य कर रही हैं, वो ये राज्य स्तरीय अवार्ड लेने के लिए 20 नवंबर तक आवेदन कर सकती हैं. ये आवेदन ऑनलाइन माध्यम से या जिला कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय में जाकर जमा करवाएं. इसमें वो महिलाएं शामिल हैं जो कठिन परिस्थितियों में भी सामाजिक कार्य कर रही हैं और दूसरे लोगों के लिए प्रेरणा बनी हुई है.
कौन-कौन सी योजना के तहत मिलेगा अवार्ड : इसमें कई श्रेणी के अवार्ड शामिल हैं.
- पहला अवार्ड इंदिरा गांधी महिला शक्ति अवार्ड योजना के तहत दिया जाएगा. जिसमें महिलाओं को ₹1.50 लाख रुपए की राशि दी जाएगी.
- वहीं कल्पना चावला शौर्य अवार्ड के तहत जिन महिलाओं ने अपने जीवन में रिस्क उठाकर कोई बहादुरी का कार्य किया है, उन्हें ₹1 लाख की राशि पुरस्कार के तौर पर दी जाएगी.
- बहन शन्नो देवी पंचायती राज अवार्ड महिला पंचायत नेता, ब्लॉक समिति की महिला सदस्य या अध्यक्ष, जिला परिषद की महिला अध्यक्ष या सदस्य, नगर निगम की महिला अध्यक्ष या सदस्य को दिया जाएगा जिन्होंने महिला साक्षरता, महिला सशक्तिकरण, कन्या भ्रूण हत्या, स्वास्थ्य एवं पोषण बाल विवाह और लिंगानुपात में सुधार के लिए सराहनीय काम किए हैं. इसके तहत 1 लाख रुपए की राशि दी जाएगी.
- लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड के तहत जिस महिला की उम्र 60 वर्ष या उससे ज्यादा है, जिसके द्वारा क्रिएटिव वर्क या प्रशासनिक क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया गया है, या फिर जिसने समाज भलाई के लिए काम किया है, उन महिलाओं को 50 हजार रुपए तक की पुरस्कार राशि दी जाएगी.
- वूमेन आउटस्टैंडिंग अचीवर्स अवार्ड के तहत जिस महिला ने स्वास्थ्य विभाग से संबंधित क्षेत्र में कोई भी सराहनीय उपलब्धि प्राप्त की है, उसको ₹21 हजार की राशि प्रदान की जाएगी. जिस महिला ने सामाजिक तौर पर महिलाओं की शिक्षा, टीकाकरण, पोषण संबंधित कार्यक्रमों में अहम भूमिका निभाई है, उसको 21000 रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.
- सरकारी कर्मचारी श्रेणी में जिस महिला के द्वारा महिलाओं के हित के लिए विशेष रूप से नैतिक कार्य किए गए हैं, उनको भी ₹21000 की राशि प्रदान की जाएगी.
- सामाजिक कार्यकर्ता श्रेणी में जिस महिला ने सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर महिला कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल की है या पिछले 5 सालों से प्रशंसनीय कार्य कर रही है, उन्हें इनाम के तौर पर 21000 रुपए की राशि दी जाएगी.
- महिला उद्यमी क्षेत्र में जिस महिला के द्वारा बिजनेस या अन्य उद्योग क्षेत्र में सराहनीय कार्य किए गए हैं और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का काम किया जा रहा है, उसे भी 21000 पर राशि दी जाएगी.
- आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रेणी में भारत सरकार द्वारा पिछले वर्ष आए हुए नामांकन में से चयन करेंगे. उन्हें 21000 रुपए की राशि प्रदान की जाएगी.