पंचकूला/कैथल:हरियाणा के भ्रष्ट पटवारियों पर जल्द ही राज्य सरकार सख्त एक्शन ले सकती है. हरियाणा सरकार ने पहली बार भ्रष्टाचार के सभी आरोपी पटवारी की सूची तैयार कर ली है. इस सूची में 370 पटवारियों के नाम और पदनाम का उल्लेख है. इनके खिलाफ कई तरह की शिकायतें मिली है. जल्द ही सरकार इन पटवारियों के खिलाफ सख्त एक्शन ले सकती है.
रिकॉर्ड में गड़बड़ी:प्रदेश सरकार के आरोप और दावे के अनुसार आरोपी पटवारियों ने पैमाइश, इंतकाल, रिकॉर्ड ठीक करने और नक्शा पास कराने के एवज में भ्रष्टाचार किया है. यहां तक कि 370 पटवारियों में से 170 पटवारियों ने अपने अधीनस्थ सहायक भी रखे हैं.
निजी मकानों और ठिकानों पर खोले ऑफिस: प्रदेश सरकार की ओर से की गई इस गुप्त कार्रवाई के बारे में पटवारियों को समय रहते पता नहीं लगा. अब राज्य सरकार कार्रवाई का पूरा मन बना चुकी है. इस संबंध में कुछ पटवारियों से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने चुप्पी साध ली. सरकार की खुफिया रिपोर्ट के अनुसार कुछ पटवारियों ने निजी मकानों और निजी ऑफिस तक खोल रखा है, जहां उनके सहायकों के जरिए लोगों से काम के एवज में रिश्वत लेने के आरोप हैं. राज्य सरकार की ओर से तैयार सूची में ऐसे पटवारियों के नाम और पदनाम के साथ उनके सहयोगियों का नाम भी उल्लेख किया गया है.
डीसी करेगी कार्रवाई: राजस्व विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (एसीएस) की ओर से सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नर के कार्यालयों को यह सूची भेजी गई है. इसमें उन्हें आरोपी भ्रष्ट पटवारियों/कर्मचारियों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई कर 15 दिनों में सरकार को रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया है.