हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा सरकार ने तैयार की 370 भ्रष्ट पटवारियों की लिस्ट, सबसे अधिक भ्रष्टाचारी कैथल में, जल्द गिरेगी गाज - HARYANA 370 CORRUPT PATWARIS LIST

हरियाणा सरकार ने 370 भ्रष्ट पटवारियों की लिस्ट तैयार कर ली है. मामले की जांच के बाद दोषी पटवारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Haryana government prepared 370 corrupt Patwaris list
हरियाणा 370 भ्रष्ट पटवारियों पर होगी कार्रवाई (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 17, 2025, 1:30 PM IST

Updated : Jan 17, 2025, 2:13 PM IST

पंचकूला/कैथल:हरियाणा के भ्रष्ट पटवारियों पर जल्द ही राज्य सरकार सख्त एक्शन ले सकती है. हरियाणा सरकार ने पहली बार भ्रष्टाचार के सभी आरोपी पटवारी की सूची तैयार कर ली है. इस सूची में 370 पटवारियों के नाम और पदनाम का उल्लेख है. इनके खिलाफ कई तरह की शिकायतें मिली है. जल्द ही सरकार इन पटवारियों के खिलाफ सख्त एक्शन ले सकती है.

रिकॉर्ड में गड़बड़ी:प्रदेश सरकार के आरोप और दावे के अनुसार आरोपी पटवारियों ने पैमाइश, इंतकाल, रिकॉर्ड ठीक करने और नक्शा पास कराने के एवज में भ्रष्टाचार किया है. यहां तक कि 370 पटवारियों में से 170 पटवारियों ने अपने अधीनस्थ सहायक भी रखे हैं.

निजी मकानों और ठिकानों पर खोले ऑफिस: प्रदेश सरकार की ओर से की गई इस गुप्त कार्रवाई के बारे में पटवारियों को समय रहते पता नहीं लगा. अब राज्य सरकार कार्रवाई का पूरा मन बना चुकी है. इस संबंध में कुछ पटवारियों से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने चुप्पी साध ली. सरकार की खुफिया रिपोर्ट के अनुसार कुछ पटवारियों ने निजी मकानों और निजी ऑफिस तक खोल रखा है, जहां उनके सहायकों के जरिए लोगों से काम के एवज में रिश्वत लेने के आरोप हैं. राज्य सरकार की ओर से तैयार सूची में ऐसे पटवारियों के नाम और पदनाम के साथ उनके सहयोगियों का नाम भी उल्लेख किया गया है.

डीसी करेगी कार्रवाई: राजस्व विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (एसीएस) की ओर से सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नर के कार्यालयों को यह सूची भेजी गई है. इसमें उन्हें आरोपी भ्रष्ट पटवारियों/कर्मचारियों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई कर 15 दिनों में सरकार को रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया है.

पटवार एसोसिएशन ने रिपोर्ट पर जताया संदेह: इधर, राज्य सरकार की ओर से की जा रही इस कार्यवाही के संबंध में हरियाणा पटवार एसोसिएशन के अध्यक्ष बलबीर सिंह ने कहा, "नहीं पता कि सरकार की ओर से यह आंकड़ा कहां से और किस आधार पर लिया गया है. हालांकि उनके अनुसार यह संभव है कि खुफिया विभाग द्वारा सरकार को यह आंकड़ा दिया गया हो. लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है कि संबंधित रिपोर्ट शत प्रतिशत सही हो."

चंद भ्रष्ट के साथ सभी को मिलाना सही नहीं: पटवार संगठन के अध्यक्ष बलबीर सिंह ने कहा कि सभी को एक नजर से देखना ठीक नहीं है. गलत करने वालों के खिलाफ सरकार को कार्रवाई जरूर करनी चाहिए.

सबसे ज्यादा कैथल में भ्रष्ट पटवारी (ETV Bharat)

सबसे ज्यादा कैथल में: सरकार की ओर से जारी लिस्ट में सबसे अधिक भ्रष्ट पटवारी कैथल में हैं. सूचि के मुताबिक कैथल में 46 भ्रष्ट पटवारी हैं. इस बारे में कैथल जिला राजस्व अधिकारी चंद्र मोहन ने कहा कि कुल 46 पटवारियों की लिस्ट आई है. इन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. इन पर सहायक रखने का भी आरोप है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा बिजली उपभोक्ताओं को जोर का झटका, बढ़ेंगी बिजली दरें, 200 से अधिक यूनिट होने पर लगेगा FSA - HARYANA ELECTRICITY RATES INCREASE

Last Updated : Jan 17, 2025, 2:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details