हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में 24 फसलें MSP पर खरीदने की अधिसूचना जारी, चुनाव से पहले CM ने किया था ऐलान - HARYANA CROPS AT MSP NOTIFICATION

हरियाणा में 24 फसलें MSP पर खरीदने की सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है. चुनाव से पहले सीएम नायब सैनी ने घोषणा की थी.

Haryana Government issued notification to buy 24 crops at MSP in Haryana
हरियाणा में 24 फसलें MSP पर खरीदने की अधिसूचना जारी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 22, 2024, 4:30 PM IST

Updated : Dec 22, 2024, 8:36 PM IST

चंडीगढ़ :हरियाणा में 24 फसलें MSP पर खरीदने की सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने चुनाव से पहले 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदने का ऐलान किया था.

24 फसलें एमएसपी पर खरीदने की अधिसूचना जारी :हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बड़ा कदम उठाते हुए हरियाणा राज्य में किसानों की 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदने की अधिसूचना जारी कर दी है. कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की ओर से इस अधिसूचना को जारी किया गया है. सरकार की ओर से जारी अधिसूचना में 24 फसलों के नाम की सूची है जिनकी MSP पर खरीदी की जाएगी.

इन फसलों को MSP पर खरीदा जाएगा : गेहूं, सरसों, चना, मसूर, मूंग, उड़द, अरहर, तिल, कपास, मूंगफली, रागी, सोयाबीन, ज्वार, जूट, खोपरा, नाइजरसीड, कुसुम, जौ, मक्का, ग्रीष्म मूंग, धान, बाजरा, सूरजमुखी और गन्ना.

चुनाव से पहले हरियाणा सीएम ने किया था ऐलान :आपको बता दें कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 24 फसलों को MSP पर खरीदने की घोषणा की थी. विधानसभा चुनाव से पहले किसान आंदोलन ने जोर पकड़ा हुआ था और विपक्ष एमएसपी को बड़ा मुद्दा बना रहा था. तब हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने किसानों के हित में बड़ा फैसला लेते हुए चुनाव के बाद 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदने का ऐलान किया था जिसे चुनाव में बीजेपी के मास्टर स्ट्रोक के तौर पर देखा गया था. इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने चुनावी सभाओं में कहा था कि जहां पर कांग्रेस की सरकारें हैं वहां पर किसानों को एमएसपी नहीं दी जा रही है जबकि हरियाणा में किसानों को 24 फसलों पर एमएसपी प्राइस दिए जाने का फैसला लिया जा चुका है.

हरियाणा में 24 फसलें MSP पर खरीदने की अधिसूचना (Etv Bharat)
हरियाणा में 24 फसलें MSP पर खरीदने की अधिसूचना (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :हरियाणा में कॉल ड्रॉप पर 5 लाख का जुर्माना, कंज्यूमर कोर्ट ने दे डाला बड़ा आदेश

ये भी पढ़ें :भिवानी के "लाल" का सेना में सिलेक्शन, नवीन कुमार बने लेफ्टिनेंट, बोले - दादा के सपने को कर दिया साकार

ये भी पढ़ें :सातवें आसमान पर पहुंचा "गब्बर" का गुस्सा, बोले- तमाशा बना रखा है, अफसर सस्पेंड, देखिए पूरा वीडियो

Last Updated : Dec 22, 2024, 8:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details