राजस्थान/हरियाणा :हरियाणा की एक महिला पुलिसकर्मी का एक वीडियो इन दिनों तेज़ी से वायरल हो रहा है. वीडियो में पुलिसवाली टिकट के पैसे देने से मना करती हुई नज़र आ रही है.
टिकट के पैसे देने से इनकार :राजस्थान रोडवेज की एक बस का एक वीडियो इन दिनों तेज़ी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक महिला पुलिसकर्मी राजस्थान के बस में सफर कर रही है. लेकिन वो किराया देने से साफ तौर पर मना कर रही है. महिला पुलिसकर्मी का कहना है कि वो बस का किराया किसी हालत में नहीं देगी क्योंकि बस में पुलिस का किराया लगता ही नहीं है. वहीं राजस्थान की बस का कंडक्टर उसे समझाते हुए दिख रहा है कि ये हरियाणा की बस नहीं है, बल्कि राजस्थान की बस है और ऐसे में उसे इस बस में सफर करने का किराया तो देना ही पड़ेगा. दोनों के बीच जमकर बहसबाजी हो रही है, लेकिन महिला पुलिसकर्मी किसी भी हालत में किराया देने को तैयार नहीं है.
धारूहेड़ा के आसपास का वीडियो :बताया जा रहा है कि वायरल हो रहा वीडियो हरियाणा में रेवाड़ी के धारूहेड़ा के आसपास का है, क्योंकि महिला पुलिसकर्मी धारूहेड़ा तक का ही सफर कर रही है. बस का कंडक्टर बार-बार उससे टिकट के 50 रुपए की मांग करता हुआ दिखता है लेकिन महिला पुलिसकर्मी टिकट के पैसे ना देने की अपनी जिद पर अड़ी रहती है. यहां तक कि बस का कंडक्टर बस को रुकवा तक देता है लेकिन महिला पुलिसकर्मी बस से उतरने से ही मना कर देती है.
डिस्क्लेमर :ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं. ईटीवी भारत इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. वीडियो पर फिलहाल किसी की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.