हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

"हरियाणा की पुलिसवाली हूं...टिकट के पैसे नहीं दूंगी...जो करना हो, कर लो..."

हरियाणा की एक महिला पुलिसकर्मी ने राजस्थान की बस में टिकट के पैसे देने से मना कर दिया जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

Haryana female police Constable refuses to pay for ticket in Rajasthan bus video goes viral
"टिकट के पैसे नहीं दूंगी" (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 26, 2024, 10:56 PM IST

राजस्थान/हरियाणा :हरियाणा की एक महिला पुलिसकर्मी का एक वीडियो इन दिनों तेज़ी से वायरल हो रहा है. वीडियो में पुलिसवाली टिकट के पैसे देने से मना करती हुई नज़र आ रही है.

टिकट के पैसे देने से इनकार :राजस्थान रोडवेज की एक बस का एक वीडियो इन दिनों तेज़ी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक महिला पुलिसकर्मी राजस्थान के बस में सफर कर रही है. लेकिन वो किराया देने से साफ तौर पर मना कर रही है. महिला पुलिसकर्मी का कहना है कि वो बस का किराया किसी हालत में नहीं देगी क्योंकि बस में पुलिस का किराया लगता ही नहीं है. वहीं राजस्थान की बस का कंडक्टर उसे समझाते हुए दिख रहा है कि ये हरियाणा की बस नहीं है, बल्कि राजस्थान की बस है और ऐसे में उसे इस बस में सफर करने का किराया तो देना ही पड़ेगा. दोनों के बीच जमकर बहसबाजी हो रही है, लेकिन महिला पुलिसकर्मी किसी भी हालत में किराया देने को तैयार नहीं है.

धारूहेड़ा के आसपास का वीडियो :बताया जा रहा है कि वायरल हो रहा वीडियो हरियाणा में रेवाड़ी के धारूहेड़ा के आसपास का है, क्योंकि महिला पुलिसकर्मी धारूहेड़ा तक का ही सफर कर रही है. बस का कंडक्टर बार-बार उससे टिकट के 50 रुपए की मांग करता हुआ दिखता है लेकिन महिला पुलिसकर्मी टिकट के पैसे ना देने की अपनी जिद पर अड़ी रहती है. यहां तक कि बस का कंडक्टर बस को रुकवा तक देता है लेकिन महिला पुलिसकर्मी बस से उतरने से ही मना कर देती है.

डिस्क्लेमर :ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं. ईटीवी भारत इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. वीडियो पर फिलहाल किसी की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :हरियाणा की 'लेडी डॉन' गिरफ्तार, कातिल हुस्न, उम्र 19 साल, लॉरेंस बिश्नोई गैंग की दुश्मन

ये भी पढ़ें :हरियाणा में सुंदर महिला पुलिसकर्मियों पर सीनियर अफसर की गंदी नज़र का दावा, चिट्ठी वायरल, बडौली बोले - होगी जांच

ये भी पढ़ें :करनाल के नेशनल हाईवे पर "कोहराम", फर्राटे से दौड़ रही कार बनी आग का गोला

ABOUT THE AUTHOR

...view details