अंबाला: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 15 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं. फिलहाल वो तिहाड़ जेल में बंद हैं. जेल में अरविंद केजरीवाल ने पवित्र ग्रंथ रामायण और भागवत गीता पढ़ने की मांग की है. जिसपर हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने तंज कसा है. अनिल विज ने कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल ने पहले ही ये ग्रंथ पढ़ लिए होते तो आज ये नौबत ना आती. ये जेल में हैं और प्रधानमंत्री बनने की ख्वाहिश को छोड़ नहीं पाएंगे.
अनिल विज का इंडिया गठबंधन पर निशाना: दिल्ली में इंडिया गठबंधन की रैली पर विज ने कहा कि जो बात इन्होंने रैली के जरिए कही है. अगर उनमें दम हो तो उनके वकील को कोर्ट में ये बात कहनी चाहिए. ये लोग दोनों मुख्यमंत्रियों की पत्नियों को आगे करके भावनात्मक रूप से वोटों को प्रभावित करना चाहते हैं. कांग्रेस को इनकम टैक्स का दूसरा नोटिस मिलने पर विज ने कहा कि अगर कोई समय से रिटर्न नहीं भरेगा, तो नोटिस आएगा ही.