ETV Bharat / state

फुटबॉल खेलने के दौरान बच्चों की कहासुनी, हरियाणा में 12 साल के बच्चे पर तान दी पिस्तौल - GURUGRAM FOOTBALL CONTROVERSY

हरियाणा के गुरुग्राम में फुटबॉल खेलने के दौरान हुई मामूली कहासुनी के बाद एक 12 साल के बच्चे पर पिस्तौल तान दी गई.

Controversy while playing football in Gurugram pistol pointed at 12 year Child
गुरुग्राम में फुटबॉल खेलने के विवाद पर तानी बंदूक (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 21, 2024, 11:02 PM IST

गुरुग्राम : हरियाणा के गुरुग्राम में फुटबॉल खेलने के दौरान हुई मामूली बहस के बाद एक 12 साल के बच्चे पर पिस्तौल तान दी गई. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

फुटबॉल खेलने के दौरान कहासुनी : साइबर सिटी गुरुग्राम के एक अपार्टमेंट में 19 नवंबर को शाम 5.30 बजे पार्क में खेल रहे छोटे बच्चों के झगड़े में एक पिता कूद पड़ा और उसने दूसरे 12 साल के नाबालिग बच्चे पर बंदूक तान दी. घटना गुरुग्राम के पॉश के अपार्टमेंट की है जिसमें एक पार्क के अंदर 5:30 बजे बच्चे फुटबॉल खेल रहे थे. उनकी आपसी कहा-सुनी हुई और एक बच्चा अपने पिता को उसे झगड़े की जानकारी देने के लिए अपने घर चला गया. अपने बच्चे की बात सुनकर पिता गुस्सा गया और वो बंदूक लेकर छोटे बच्चों की लड़ाई में कूद पड़ा. गनीमत ये रही कि आरोपी की पत्नी ने उसे रोक लिया वर्ना एक बड़ी वारदात गुरुग्राम को फिर शर्मसार कर देती.

हरियाणा में 12 साल के बच्चे पर तान दी पिस्तौल (Etv Bharat)

बच्चे पर तान दी बंदूक : सीसीटीवी तस्वीरों में दिखाई दे रहा है कि बच्चे पार्क में खेल रहे हैं. अचानक बच्चों में बहस होती है और एक शख्स निकलकर आता है. उसके हाथ में बंदूक है और वो सीधा बच्चे पर बंदूक तान देता है. अचानक एक महिला भी दौड़ कर आती है और वो आरोपी शख्स को बंदूक चलाने से रोकती है. लोगों ने बताया कि इस दौरान बिल्डिंग से पीड़ित बच्चे की मां चिल्लाती रही और बच्चे पर गोली ना चलाने की गुहार लगाती रही. वहीं पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है. हालांकि आरोपी शख्स को जमानत मिल गई है. वहीं इस पूरी घटना के बाद पीड़ित बच्चा डरा हुआ है, सहमा हुआ है और परिवार ने उसे अपने किसी रिश्तेदार के घर भेज दिया है. बच्चे ने कहा कि वो अब दोबारा इस पार्क में नहीं खेलेगा.

गुरुग्राम : हरियाणा के गुरुग्राम में फुटबॉल खेलने के दौरान हुई मामूली बहस के बाद एक 12 साल के बच्चे पर पिस्तौल तान दी गई. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

फुटबॉल खेलने के दौरान कहासुनी : साइबर सिटी गुरुग्राम के एक अपार्टमेंट में 19 नवंबर को शाम 5.30 बजे पार्क में खेल रहे छोटे बच्चों के झगड़े में एक पिता कूद पड़ा और उसने दूसरे 12 साल के नाबालिग बच्चे पर बंदूक तान दी. घटना गुरुग्राम के पॉश के अपार्टमेंट की है जिसमें एक पार्क के अंदर 5:30 बजे बच्चे फुटबॉल खेल रहे थे. उनकी आपसी कहा-सुनी हुई और एक बच्चा अपने पिता को उसे झगड़े की जानकारी देने के लिए अपने घर चला गया. अपने बच्चे की बात सुनकर पिता गुस्सा गया और वो बंदूक लेकर छोटे बच्चों की लड़ाई में कूद पड़ा. गनीमत ये रही कि आरोपी की पत्नी ने उसे रोक लिया वर्ना एक बड़ी वारदात गुरुग्राम को फिर शर्मसार कर देती.

हरियाणा में 12 साल के बच्चे पर तान दी पिस्तौल (Etv Bharat)

बच्चे पर तान दी बंदूक : सीसीटीवी तस्वीरों में दिखाई दे रहा है कि बच्चे पार्क में खेल रहे हैं. अचानक बच्चों में बहस होती है और एक शख्स निकलकर आता है. उसके हाथ में बंदूक है और वो सीधा बच्चे पर बंदूक तान देता है. अचानक एक महिला भी दौड़ कर आती है और वो आरोपी शख्स को बंदूक चलाने से रोकती है. लोगों ने बताया कि इस दौरान बिल्डिंग से पीड़ित बच्चे की मां चिल्लाती रही और बच्चे पर गोली ना चलाने की गुहार लगाती रही. वहीं पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है. हालांकि आरोपी शख्स को जमानत मिल गई है. वहीं इस पूरी घटना के बाद पीड़ित बच्चा डरा हुआ है, सहमा हुआ है और परिवार ने उसे अपने किसी रिश्तेदार के घर भेज दिया है. बच्चे ने कहा कि वो अब दोबारा इस पार्क में नहीं खेलेगा.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा में स्कूल बस पर ताबड़तोड़ फायरिंग, मौके से भागते हुए पुलिस वाहन को भी मारी टक्कर

ये भी पढ़ें : हरियाणा में गाड़ी चलाने वाले सावधान!, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट और होलोग्राम के बगैर नहीं मिलेगा PUC, पुलिस काटेगी चालान

ये भी पढ़ें : हरियाणा का एक घर बना सबके लिए "अजूबा"! बीच सड़क बना डाला मकान, लोग देख हैरान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.