चंडीगढ़ :बीजेपी का हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिया संकल्प पत्र बुधवार को जारी होगा. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इसे जारी करेंगे. रोहतक में शाम 4 बजे पार्टी के कार्यालय से संकल्प पत्र को जारी किया जाएगा.
Haryana Live: हरियाणा BJP का संकल्प पत्र होगा जारी, कांग्रेस भी जारी करेगी हरियाणा के लिए गारंटी, अमित शाह ने भरी हुंकार, बीजेपी नेता खुर्शीद अहमद ने दिया इस्तीफा - Haryana News Live Updates - HARYANA NEWS LIVE UPDATES
Published : Sep 17, 2024, 9:04 AM IST
|Updated : Sep 17, 2024, 10:11 PM IST
हरियाणा की ताजा खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें. यहां आपको राजनीति से लकर क्राइम तक की हर खबर जानने को मिलेगी. इसके अलावा हरियाणा विधानसभा चुनाव से जुड़ी हर अपडेट आपको सबसे पहले यहां मिलेगी.
LIVE FEED
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को संकल्प पत्र जारी करेगी भाजपा
बुधवार को कांग्रेस जारी करेगी हरियाणा को लेकर गारंटी
18 सितंबर (बुधवार) को कांग्रेस हरियाणा के लिए अपनी गारंटियां जारी करेगी. नई दिल्ली में दोपहर 2 बजे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की उपस्थिति में कांग्रेस की हरियाणा के लिए गारंटियां जारी की जाएगी
कांग्रेस नेता नरेश यादव भाजपा में शामिल
हांसी के प्रसिद्ध समाजसेवी और कांग्रेस नेता नरेश यादव भाजपा में शामिल हो गए हैं. हरियाणा के कार्यवाहक सीएम नायब सैनी ने पटका पहनाकर उन्हें बीजेपी ज्वाइन करवाई. नरेश यादव के अलावा सोनू पपनेजा भी बीजेपी में शामिल हुए हैं. इस दौरान भाजपा महामंत्री सुरेंद्र पूनिया समेत अनेक मौजूद रहे.
मेवात विकास अभिकरण (एमडीए) के पूर्व चैयरमेन खुर्शीद अहमद ने भाजपा से दिया इस्तीफा
नूंह: मेवात विकास अभिकरण (एमडीए) के पूर्व चैयरमेन खुर्शीद अहमद ने भाजपा से दिया इस्तीफा. कांग्रेस करेंगे ज्वाइन, पार्टी में कार्यकर्ताओं की अनदेखी और सिस्टम में भ्र्ष्टाचार से परेशान होकर दिया इस्तीफा. आरएसएस की इकाई मुस्लिम राष्ट्रीय मंच और आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार के करीबी रहे हैं खुर्शीद अहमद राजाका. दोपहर बाद दिल्ली में पूर्व सीएम हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस में ज्वाइन होने की खबर. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडौली को भेजा इस्तीफा.
इंडियन नेशनल लोकदल ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट
चंडीगढ़: इनेलो ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची हरियाणा के मुख्य चुनाव आयुक्त को भेजी है. जारी की गई सूची में पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला, प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला, प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा, प्रकाश भारती, पूर्व विधायक शेर सिंह बड़शामी, पूर्व विधायक बलवंत मायना, नरेंद्र वर्मा, पूर्व डीजीपी एमएस मलिक, कमल नागपाल, पूर्व विधायक रेखा राणा, राज सिंह मोर, सुनील लांबा, पूर्व विधायक सीताराम, राम कुमार रोड़, महेंद्र सिंह चौहान, जगतार सिंह संधू,पूर्व विधायक रणवीर सिंह मंदोला, पूर्व विधायक धर्मपाल ओबरा, पूर्व विधायक ओम प्रकाश गोरा, पूर्व विधायक रामफल कुंडू, पूर्व विधायक पिरथी नंबरदार, श्रीमती कांता चौटाला, करण सिंह चौटाला, अर्जुन सिंह चौटाला, रवि चौटाला, जय कुमार पंवार, जाहिद खान, ओम प्रकाश गोयल, फूल सिंह रोड़, श्रीमती सुमित्रा देवी, प्रदीप सिन्हा, प्रताप सिंह गुज्जर, सतबीर सैनी, जय प्रकाश कंबोज, जसवीर जस्सा, भूपेंद्र सिंह, सुबान खान, यशवीर राणा, डा. राजपाल यादव, अभय सिंह खोड को स्टार प्रचारक बनाया गया है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का हरियाणा दौरा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की आज हरियाणा में दो रैलियां होंगी. पहली रैली भिवानी जिले के लोहारू विधानसभा क्षेत्र और दूसरी रैली फरीदाबाद में होगी. अमित शाह लोहारू के बहल के राजीव गांधी खेल ग्राउंड में दोपहर 2 बजे रैली को संबोधित करेंगे. दूसरी रैली वो फरीदाबाद सेक्टर 12 में शाम 4 बजे करेंगे. उनके साथ प्रदेश चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश चुनाव सह प्रभारी बिप्लब देब, प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर भी साथ में मौजूद रहेंगे.