हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Haryana Live: कांग्रेस की चालीस उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी, हरियाणा बीजेपी की तीसरी लिस्ट जारी, हरियाणा विधानसभा भंग करने का फैसला, चंडीगढ़ विस्फोट मामले में पुलिस की जांच जारी - Haryana Live Updates

Haryana Live Updates
Haryana Live Updates (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 11, 2024, 9:47 AM IST

Updated : Sep 12, 2024, 12:04 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव से जुड़ी ताजा जानकारी के लिए इस पेज को लगातार पढ़ते रहें. यहां आपको राजनीति से लेकर क्राइम तक हर तरह की खबरें मिलेंगी. जानें आज यानी 11 सितंबर 2024 की बड़ी खबरें.

LIVE FEED

11:53 PM, 11 Sep 2024 (IST)

कांग्रेस प्रत्याशियों को दीपेन्द्र हुड्डा की शुभकामना

कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए सभी कांग्रेस प्रत्याशियों को जीत की शुभकामना दी है. उन्होंने लिखा कि 'हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए घोषित सभी कांग्रेस प्रत्याशियों को जीत के लिये शुभकामनाएं.'

11:44 PM, 11 Sep 2024 (IST)

कांग्रेस की तीसरी लिस्ट जारी

कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए चालीस उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. अम्बाला कैंट, पानीपत ग्रामीण, सोहना, नरवाना, नारनौंद, उकलाना, भिवानी, तिगांव, रानियां विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशियों की घोषणा नहीं हुई है. तीसरी लिस्ट में 5 महिलाओं को टिकट दिया गया है. मुलाना से पूजा चौधरी, करनाल से सुनीता विर्क, पटौदी से पर्ल चौधरी, अटेली से अनीता यादव और बल्लभगढ़ से पराग शर्मा को टिकट दी गयी है. राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला को कैथल से टिकट दिया गया है.

10:53 PM, 11 Sep 2024 (IST)

हरियाणा के लिए बीजेपी की तीसरी लिस्ट जारी, 3 सीटों पर नाम आए सामने

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी करते हुए 90 सीटों में से बाकी बचे 3 नामों का ऐलान भी कर दिया है. सिरसा से रोहताश जांगड़ा को टिकट दिया गया है. वहीं महेंद्रगढ़ से कंवर सिंह यादव को टिकट दिया गया है. महेंद्रगढ़ से लिस्ट आए बगैर ही बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल करने वाले रामबिलास शर्मा का बीजेपी ने टिकट काट दिया है जो उनके लिए जोर के झटके से कम नहीं है. इसके अलावा फरीदाबाद एनआईटी सीट से सतीश फागना को मैदान में उतारा गया है. वहीं सिरसा से गोपाल कांडा को भी झटका लगा है क्योंकि हलोपा के साथ बीजेपी के गठबंधन की चर्चाएं थी लेकिन बीजेपी ने अब सिरसा से रोहताश जांगड़ा को उम्मीदवार के तौर पर उतार दिया है.

हरियाणा के लिए बीजेपी की तीसरी लिस्ट जारी (Etv Bharat)

8:50 PM, 11 Sep 2024 (IST)

चंडीगढ़ विस्फोट मामला

चंडीगढ़ के सेक्टर 10 में एक घर में हुए संदिग्ध विस्फोट के बाद सीएसएफएल की टीम मौके पर पहुंच गयी है. चंडीगढ़ एसएसपी के अनुसार, यहां एक छोटा दबाव वाला विस्फोट हुआ, जिसके कारण खिड़कियां और फूलों के गमले क्षतिग्रस्त हो गए.

8:24 PM, 11 Sep 2024 (IST)

कांग्रेस के पास उम्मीदवार ही नहीं है- नायब सैनी

सीएम नायब सिंह सैनी ने सिरसा में मीडिया से बात करते हुए कहा कि हरियाणा की जनता ने राज्य में भाजपा की सरकार बनाने का फैसला कर लिया है. कांग्रेस केवल 2-3 उम्मीदवारों की सूची जारी कर रही है, क्योंकि उसके पास उम्मीदवार ही नहीं हैं. लोगों ने कांग्रेस को नकार दिया है. 14 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुरुक्षेत्र आ रहे हैं और चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे."

7:58 PM, 11 Sep 2024 (IST)

आप की पांचवी लिस्ट

आप ने नौ उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट जारी की. अभी तक 70 उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है.

नरवाना विधानसभा से प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल रंगा होंगे उम्मीदवार

तोशाम विधानसभा से दलजीत सिंह को चुनावी मैदान में उतारा

नांगल चौधरी विधानसभा से डॉ. गोपीचंद होंगे उम्मीदवार

पटौदी विधानसभा से प्रदीप जुटैल होंगे उम्मीदवार

फिरोजपुर झिरका विधानसभा से वसीम जाफर को बनाया उम्मीदवार

पुन्हाना विधानसभा से नायब ठेकेदार बिसरू को बनाया प्रत्याशी

होडल विधानसभा से एमएल गौतम लड़ेंगे चुनाव

पलवल विधानसभा से धमेंद्र हिंदुस्तानी होंगे उम्मीदवार

पृथला विधानसभा से कौशल शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा

7:43 PM, 11 Sep 2024 (IST)

JJP-ASP गठबंदन की चौथी लिस्ट जारी

JJP-ASP गठबंदन की 10 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी हो गयी है.

7:10 PM, 11 Sep 2024 (IST)

चंडीगढ़ में सेक्टर 10 में मिला हैंड ग्रेनेड

चंडीगढ़ में सेक्टर 10 में एक कोठी में हैंड ग्रेनेड मिलने की ख़बर है. जानकारी के मुताबिक मकान नंबर 575 में हैंड ग्रेनेड मिला है. सूत्रों के मुताबिक किसी ने बाहर से मकान के अंदर हैंड ग्रेनेड फेंका था.

7:08 PM, 11 Sep 2024 (IST)

हरियाणा विधानसभा भंग करने का फैसला, राज्यपाल से की गई सिफारिश

चंडीगढ़ में हुई कैबिनेट बैठक में हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में विधानसभा को भंग करने का फैसला ले लिया गया है. राज्यपाल को सिफारिश भी कर दी गई है.

7:04 PM, 11 Sep 2024 (IST)

हरियाणा विधानसभा के लिए आज 370 नामांकन

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है. आज 370 नामांकन दाखिल किए गए हैं. 5 सितंबर से अभी तक 578 उम्मीदवारों ने 647 नामांकन दाखिल कर दिए हैं. वहीं कल नामांकन का आखिरी दिन है. कल दोपहर तीन बजे तक नामांकन दाखिल किया जा सकेगा

7:01 PM, 11 Sep 2024 (IST)

चंडीगढ़ में कैबिनेट बैठक खत्म

चंडीगढ़ में कैबिनेट बैठक खत्म हो चुकी है. सीएम नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में मंथन किया गया है.

6:59 PM, 11 Sep 2024 (IST)

अंबाला रेलवे स्टेशन पर पकड़ाया 8 किलो का सोना

अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन स्टेशन पर ट्रेनों में यात्रियों की चेकिंग की जा रही है. आरपीएफ ने चेकिंग के दौरान तीन यात्रियों को पकड़ा है. उनके पास से करीब 8 किलो का सोना बरामद किया गया है. मामले की ख़बर आयकर विभाग को दे दी गई है और आगे की कार्रवाई जारी है.

6:27 PM, 11 Sep 2024 (IST)

हरियाणा कैबिनेट की बैठक शुरू

हरियाणा विधानसभा भंग करने के मामले में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सचिवालय पहुंच गए हैं और हरियाणा कैबिनेट की बैठक शुरू हो चुकी है. कैबिनेट मंत्री बनवारी लाल भी बैठक में मौजूद है. वहीं राज्य मंत्री सुभाष सुधा भी बैठक के लिए पहुंचे हुए हैं. मंत्री असीम गोयल भी बैठक में मौजूद हैं.

हरियाणा कैबिनेट की बैठक (Etv Bharat)

6:20 PM, 11 Sep 2024 (IST)

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आप की स्टार प्रचारकों की लिस्ट

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट में चालीस स्टार प्रचारकों के नाम शामिल हैं जिसमें पंजाब के सीएम के साथ पंजाब के नौ कैबिनेट मंत्री भी शामिल हैं. स्टार प्रचारकों में अरविंद केजरीवाल, सुनीता केजरीवाल, पंजाब सीएम भगवंत मान, संजय सिंह, संदीप पाठक और सुशील गुप्ता का नाम है.

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आप की स्टार प्रचारकों की लिस्ट (Etv Bharat)

5:07 PM, 11 Sep 2024 (IST)

जुलाना को सभी सुविधाएं मुहैया कराऊंगी- विनेश फोगाट

जुलाना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगट ने नामांकन दाखिल कर दिया है. नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने जुलाना के विकास के लिये अपनी प्राथमिकता बतायी. विनेश फोगाट ने कहा, "सिर्फ खेल ही नहीं, मैं सड़क, बिजली, पानी जैसी सभी सुविधाएं मुहैया कराऊंगी. मैं विधानसभा में लोगों के मुद्दे उठाऊंगी. जब हमने जंतर-मंतर पर अपना विरोध प्रदर्शन शुरू किया, तो विरोध प्रदर्शन की अनुमति हमें दो भाजपा नेताओं द्वारा दिलवायी गयी थी. हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे."

4:31 PM, 11 Sep 2024 (IST)

अनिल विज ने भरा पर्चा

हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने अंबाला कैंट विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया.

4:16 PM, 11 Sep 2024 (IST)

बीजेपी पर निशाना

हरियाणा के नेता प्रतिपक्ष और गढ़ी सांपला-किलोई विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने नामांकन दाखिल कर दिया है. हुड्डा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि "हरियाणा की जनता और 36 बिरादरी ने कांग्रेस सरकार बनाने का मन बना लिया है. बीजेपी जा रही है, कांग्रेस आ रही है."

4:04 PM, 11 Sep 2024 (IST)

आप प्रत्याशी अनुराग ढांडा के नामांकन में पहुंचे मनीष सिसोदिया

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और कलायत सीट से उम्मीदवार अनुराग ढांडा की नामांकन में शामिल होने के लिए कलायत पहुंचे. इस मौके पर मनीष सिसोदिया ने कहा, "मैं अनुराग ढांडा का नामांकन दाखिल करने आया हूं. वह मेरे मित्र, पत्रकार और हरियाणा आप के वरिष्ठ नेता रहे हैं. हरियाणा में भाजपा के 10 साल के शासन से लोग परेशान हैं और वे हरियाणा को भाजपा से मुक्त करना चाहते हैं. आप यहां सरकार बनाएगी और अरविंद केजरीवाल की गारंटी पर काम होगा. हमारी मुख्य लड़ाई भ्रष्टाचार से है, स्कूल विरोधी राजनीति से है, अस्पताल विरोधी राजनीति से है, रोजगार के अवसर छीनने वाली राजनीति से है."

3:53 PM, 11 Sep 2024 (IST)

आप की चौथी लिस्ट जारी

हरियाणा के लिए आम आदमी पार्टी ने 21 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है.

3:41 PM, 11 Sep 2024 (IST)

मेरे लिये सौभाग्य की बात जो मैं राजनीति में आई- विनेश फोगाट

जुलाना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट ने नामांकन दाखिल कर दिया है. नामांकन करने के बाद मीडिया से बात करते हुए विनेश ने कहा कि "मेरे लिए यह सौभाग्य की बात है कि मैं राजनीति में आ रही हूं. हम हर वर्ग के कल्याण के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. जुलाना के लोग मुझे जो प्यार दे रहे हैं, उसके लिए मैं आभारी हूं."

3:25 PM, 11 Sep 2024 (IST)

विनेश फोगाट ने भरा पर्चा

जुलाना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगट ने कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा की मौजूदगी में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया.

2:51 PM, 11 Sep 2024 (IST)

नामांकन के पहले हवन

भाजपा नेता अनिल विज ने हरियाणा चुनाव के लिए अंबाला छावनी विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल करने से पहले अपने आवास पर हवन किया. मीडिया से बात करते हुए अनिल विज ने कहा कि "राजनीति में वे लोग आते हैं जो राजनीतिक पृष्ठभूमि से होते हैं. या अमीर होते हैं. मेरे पास कुछ नहीं था, मेरे पिता रेलवे कर्मचारी थे और मैं बैंक में क्लर्क था. अंबाला के लोगों ने मुझे 6 बार विधायक बनाया."

1:46 PM, 11 Sep 2024 (IST)

विनेश पर बुलडोजर से फूलों की बारिश

जुलाना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट थोड़ी देर में नामांकन करेगी. विनेश फोगाट का रास्ते में स्वागत किया जा रहा है. उन पर बुलडोजर से फूलों की बारिश की जा रही है.

1:28 PM, 11 Sep 2024 (IST)

कांग्रेस हार की तरफ बढ़ रही है- मनोहर लाल

करनाल के घरौंडा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार हरविंदर कल्याण ने नामांकन किया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद थे. मीडिया से बात करते हुए खट्टर ने ने कहा कि "कल 12 सितंबर को नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है. कल तक सभी 90 नामांकन पूरे हो जाएंगे. फिर से हमारी सरकार बनेगी. कांग्रेस पहले से ही गठबंधन की तलाश में है, जिसकी तरफ हाथ बढ़ाते हैं वही हाथ खींच लेता है. कांग्रेस हार की तरफ बढ़ रही है".

12:19 PM, 11 Sep 2024 (IST)

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने नामांकन दाखिल किया

हरियाणा के नेता प्रतिपक्ष और गढ़ी सांपला-किलोई विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपना नामांकन दाखिल किया.

12:03 PM, 11 Sep 2024 (IST)

JJP - ASP की तीसरी लिस्ट जारी

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिये JJP - ASP गठबंधन ने तीसरी सूची जारी कर दी है. इस सूची में 18 उम्मीदवारों के नाम हैं.

जेजेपी उम्मीदवार

यमुनानगर – इंतजार अली गुर्जर

थानेसर – सूर्य प्रताप सिंह राठौड़

इंद्री – कुलदीप मदान

पानीपत ग्रामीण – रघुनाथ कश्यप

टोहाना – हवा सिंह खोबड़ा

रतिया – रमेश कुमार ओड

कालांवाली – गुरजंट तिगड़ी पार्षद

आदमपुर – कृष्ण गंगवा

हिसार - रवि आहुजा

रोहतक – जितेंद्र बल्हारा

कलानौर – महेंद्र सुडाना

बादली – कृष्ण सिलाना

झज्जर – नसीब सोनू बाल्मिकी

हथीन – रविंद्र सहरावत

फरीदाबाद एनआईटी – हाजी करामत अली

एएसपी उम्मीदवार

रादौर - मंदीप टोपरा

रेवाड़ी – मोती यादव

फरीदाबाद – निशा बाल्मिकी

JJP-ASP गठबंधन की तीसरी लिस्ट (Etv Bharat)

11:58 AM, 11 Sep 2024 (IST)

आरती राव का नामांकन

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती राव ने अटेली विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया है. इस मौके पर राव इंद्रजीत सिंह भी मौजूद थे.

आरती राव ने पर्चा भरा (Etv Bharat)

11:42 AM, 11 Sep 2024 (IST)

भूपेन्द्र हुड्डा के नेतृत्व में बनेगी सरकार- दीपेन्द्र हुड्डा

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि "हरियाणा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की बहुमत की सरकार बनेगी. हमारे कार्यकर्ताओं की मेहनत के कारण आज हरियाणा में माहौल कांग्रेस के पक्ष में है". वहीं आप के साथ गठबंधन के बारे में उन्होंने कहा कि "हमारी तरफ से बातचीत चल रही थी लेकिन उन्होंने अपनी सूची जारी कर दी है।"

11:33 AM, 11 Sep 2024 (IST)

भतीजे को चाचा का समर्थन

जननायक जनता पार्टी के डबवाली के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह चौटाला ने नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला ने मीडिया से बातचीत करते हुए दिग्विजय चौटाला की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि हरियाणा के कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला का समर्थन दिग्विजय चौटाला को मिल गया है, जिसकी बदौलत दिग्विजय चौटाला की जीत एकतरफा हो गई है. उन्होंने कहा कि चौधरी रणजीत सिंह चौटाला रनियां से आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं और जननायक जनता पार्टी रनियां से अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी बल्कि चौधरी रणजीत सिंह चौटाला को समर्थन करेगी.

11:26 AM, 11 Sep 2024 (IST)

टिकट कटने से रेनू बाला गुप्ता की नाराजगी बरकरार

करनाल में भाजपा नेता व पूर्व महापौर रेनू बाला गुप्ता के बागी तेवर बरकरार हैं. रेनू ने सर्व समाज की बैठक बुला कर अपनी ताकत दिखाई है. बैठक में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. गौरतलब है कि रेनू बाला गुप्ता वैश्य समाज से आती हैं और शहर का जानामाना चेहरा है. उन्हें टिकट मिलने की पूरी उम्मीद थी लेकिन उनका टिकट काट दिया गया और भाजपा के नए चेहरे जगमोहन आनंद को टिकट दे दिया गया. टिकट कटने के बाद से ही उनकी तरफ से विरोध की सुगबुगाहट शुरू हो गई थी लेकिन अब खुलकर विरोध सामने आ रहा है और उन्होंने कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई जिसमे 31 लोगो की एक कमेटी बनाई गई है जो आगे की रणनीति पर फैसला लेगी. अब अगर रेणुबाला गुप्ता निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला ले लेती हैं तो ऐसे में करनाल से बीजेपी प्रत्याशी जगमोहन आनंद के लिए भी राह आसान नहीं होगी.

10:59 AM, 11 Sep 2024 (IST)

नामांकन के पहले हवन

हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज नामांकन करेंगे. नामांकन दाखिल करने से पहले रोहतक में अपने आवास पर उन्होंने हवन किया. पार्टी ने भूपेन सिंह हुड्डा को गढ़ी सांपला-किलोई निर्वाचन क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतारा है.

10:02 AM, 11 Sep 2024 (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा कैबिनेट की आज चंडीगढ़ में शाम 5 बजे अहम बैठक होगी. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में ये बैठक होगी. बैठक के बाद हरियाणा सरकार राज्यपाल को विधानसभा को भंग करने की सिफारिश कर सकती है.

9:39 AM, 11 Sep 2024 (IST)

आज जारी हो सकती है कांग्रेस की चौथी लिस्ट

आज दोपहर बाद कांग्रेस के बचे हुए उम्मीदवारों की सूची जारी हो सकती है. 90 विधानसभा सीटों में से अभी तक कांग्रेस ने 41 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. कल यानी 12 सितंबर को नामांकन का आखिरी दिन है. लिहाजा कांग्रेस आज दोपहर तक बचे हुए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है.

9:38 AM, 11 Sep 2024 (IST)

कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट दाखिल करेंगी नामांकन

जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट आज नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा मौजूद रहेंगे.

9:36 AM, 11 Sep 2024 (IST)

भूपेंद्र हुड्डा दाखिल करेंगे नामांकन

नेता प्रतिपक्ष और गढ़ी सांपला किलोई से कांग्रेस उम्मीदवार भूपेंद्र हुड्डा आज नामांकन दाखिल करेंगे. सांपला SDM कार्यालय में वो नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान कांग्रेस के कभी बड़े नेता मौजूद रहेंगे.

9:32 AM, 11 Sep 2024 (IST)

बीजेपी उम्मीदवार शक्ति रानी कालका विधानसभा सीट से दाखिल करेंगी नामांकन

बीजेपी उम्मीदवार शक्ति रानी आज कालका विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगी. इस दौरान सीएम नायब सैनी उनके साथ मौजूद रहेंगे. नामांकन से पहले बीजेपी उम्मीदवार रोड शो कर शक्ति प्रदर्शन करेंगे.

Last Updated : Sep 12, 2024, 12:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details