भिवानी: हरियाणा में शिक्षा विभाग की ओर से मंगलवार देर शाम प्रमोशन की लिस्ट जारी की गई. लिस्ट के मुताबिक 15 डिप्टी सुपरिटेंडेंट को सुपरिटेंडेंट बनाया गया है. जबकि शिक्षा विभाग में 30 पद सुपरिटेंडेंट के खाली थे. हैरत वाली बात तो ये है कि प्रमोशन की बाट जोह रहे तीन डिप्टी सुपरिटेंडेंट रिटायर भी हो चुके हैं. वहीं, जारी की गई प्रमोशन लिस्ट में भी एक डिप्टी सुपरिटेंडेंट रिटायर हो गए हैं. कर्मचारी संघ इसे आधा अधूरा लिस्ट करार दे रहे हैं. साथ ही 30 जनवरी को विरोध प्रदर्शन की बात कह रहे हैं.
प्रमोशन लिस्ट जारी करने पर बनी थी सहमति:दरअसल, सर्व कर्मचारी संघ की राज्य प्रधान संदीप सांगवान की अध्यक्षता में पिछले 24 दिसंबर को डायरेक्टर के साथ शिक्षा सदन पंचकूला में मीटिंग के दौरान सहमति बनी थी. मीटिंंग में तय हुआ था कि 31 दिसंबर तक डिप्टी सुपरिटेंडेंट और सुपरिटेंडेंट के सभी खाली पदों पर प्रमोशन लिस्ट जारी कर दी जाएगी. साथ ही कोई भी पद खाली नहीं रहेगा.
30 जनवरी को करेंगे विरोध:इस बीच मंगलवार को देर शाम लिस्ट जारी कर दिया गया. कर्मचारी संघ इस लिस्ट को आधा-अधूरा मान रहे हैं. साथ ही इसे शिक्षा विभाग की मनमानी बता रहे हैं.संघ का कहना है कि ये आधी अधूरी प्रमोशन है. कर्मचारी संघ मांगपत्र में शामिल सभी मांगों को पूरा करवाने के लिए 30 जनवरी को डायरेक्टर दफ्तर पर हल्ला बोल विरोध प्रदर्शन करेंगे. इसकी तैयारियां व्यापक स्तर पर संघ कर रही है.