भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी की वार्षिक परीक्षाओं (फरवरी/मार्च-2025) के लिए प्रवेश-पत्र जारी कर दिए हैं. विद्यार्थी मंगलवार से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर जाकर अपने प्रवेश पत्र देख सकते हैं.
27 फरवरी से शुरू होगी बोर्ड की परीक्षाएं:सेकेंडरी की वार्षिक परीक्षाएं 28 फरवरी से 19 मार्च तक और सीनियर सेकेंडरी की परीक्षाएं 27 फरवरी से 29 मार्च तक आयोजित की जाएंगी. इन परीक्षाओं के लिए पूरे प्रदेश में 1,431 परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था की गई है, जिनमें लगभग 5,16,787 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इनमें 2,72,421 छात्र और 2,44,366 छात्राएं भाग लेंगी. परीक्षाएं दोपहर 12:30 बजे से 3:30 बजे तक आयोजित की जाएंगी.
बोर्ड सचिव अजय चोपड़ा का निर्देश: बोर्ड सचिव अजय चोपड़ा ने बताया कि सभी विद्यालय प्रमुख अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से बोर्ड की वेबसाइट पर लॉगिन कर परीक्षार्थियों के रंगीन प्रवेश-पत्र (A4 साइज़ पेपर पर) डाउनलोड करें. यदि किसी विवरण में कोई त्रुटि हो, तो संबंधित मूल दस्तावेज और आवश्यक शुद्धि शुल्क सहित बोर्ड कार्यालय में संपर्क कर तत्काल सुधार करवाएं.