नई दिल्ली: राजधानी में आउटर जिले की स्पेशल स्टाफ टीम ने हरियाणा के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि उसने पिछले साल सोनीपत के सरपंच की हत्या की थी, जिसपर हरियाणा पुलिस ने 5 हजार रुपये का इनाम रखा था. पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी. बदमाश के पास से एक देसी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया.
डीसीपी जिमी चिराम से मिली जानकारी के अनुसार, स्पेशल स्टाफ की टीम को एक खुफिया जानकारी मिली थी कि हत्या का एक आरोपी पीतमपुरा गांव के पास आने वाला है. इस जानकारी के बाद पुलिसकर्मियों की एक टीम बनाई, जिन्होंने आरोपी को पकड़ने के लिए ट्रैप लगाया. इसके बाद जैसे ही आरोपी वहां पहुंचा, पुलिस के इनफॉर्मर ने उसकी पहचान की और पुलिसकर्मियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें-मुठभेड़ में रणदीप भाटी गैंग का बदमाश घायल, नोएडा पुलिस को लंबे अरसे से थी तलाश