करनाल: लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा होते ही विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता हरियाणा के 36 बिरादरी समाज के लोगों के बीच में जा रहे हैं. वहीं, अब कई समाज राजनीति में अपनी भागीदारी भी मांगते हुए नजर आ रहे हैं. रविवार, 17 मार्च को करनाल में आयोजित राज्य स्तरीय कश्यप सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार में कश्यप समाज को मिलेगा उचित स्थान एवं राजनीतिक भागीदारी. इस मौके पर हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान भी उनके साथ विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहे. राज्य स्तरीय कश्यप सम्मेलन में पहुंचे पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने
हरियाणा में कश्यप समाज को भूपेंद्र हुड्डा का आश्वासन: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भरोसा दिलाया है "कांग्रेस सरकार में कश्यप समाज को उचित स्थान और राजनीतिक भागीदारी दी जाएगी. कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर समाज के मान-सम्मान में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. पिछड़ा वर्ग का उत्थान हमेशा रही कांग्रेस की प्राथमिकता, कांग्रेस सरकार उन्हें आरक्षण का पूर्ण लाभ देगी."
चुनाव से पहले कांग्रेस ने खेला पिछड़ा वर्ग उत्थान कार्ड: कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा "पिछड़ा वर्ग का उत्थान हमेशा कांग्रेस की प्राथमिकता रही है. पिछड़ा वर्ग को तमाम कल्याणकारी योजनाओं और आरक्षण का पूर्ण लाभ देने के लिए कांग्रेस कार्यकाल के दौरान ही बीसी-ए और बीसी-बी कैटेगरी का गठन किया गया था. आने वाले समय में भी सरकार बनने पर दलित, पिछड़े और वंचित वर्गों के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं को लागू किया जाएगा. गरीब परिवारों के लिए 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट और मकान बनाने की योजना फिर शुरू होगी. ₹6000 बुढ़ापा पेंशन दी जाएगी और जनता को महंगाई से राहत देने के लिए ₹500 में एलपीजी गैस सिलेंडर दिया जाएगा."