रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी शहर में बुधवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने जनसभा को संबोधित किया. सैनी ने कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि 8 अक्टूबर को कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा, कांग्रेस वेंटिलेटर पर चली जाएगी. कांग्रेस द्वारा किए गए पापों का हिसाब जनता लेने वाली है.
किसानों की जमीन दामाद को दी: उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी के 10 सालों के शासन में किसानों की एक इंच भूमि का अधिग्रहण नहीं हुआ और बीजेपी ने किसानों की जमीन को बुरी नजर से भी नहीं देखा. जबकि कांग्रेस ने भोले-भाले किसानों की जमीन को छीनकर और लूटकर दिल्ली में बैठे दामाद को दिया था, अब किसानों से कैसे नजरें मिलाएंगे.
फिर जाएंगे जेल: नूंह हिंसा के आरोपी और फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस प्रत्याशी मामन खान ने बीते दिनों एक चुनावी सभा में विवादित बयान दिया था. इस बयान को लेकर सीएम सैनी ने कहा कि मामन खान अपनी चिंता करें. वो कुछ दिन पहले जेल से बाहर आया है और फिर से जेल जाएगा. हरियाणा के किसी भी नागरिकों को उनसे (मामन खान से) डरने की जरूरत नहीं है. सीएम सैनी ने रेवाड़ी के अंदर बीजेपी में बनी गुटबाजी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यहां किसी भी तरह की कोई गुटबाजी नहीं है. कांग्रेस पार्टी हरियाणा में हार रही है और बीजेपी की लगातार तीसरी बार डबल इंजन की सरकार हरियाणा में बनेगी.