हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

"किसानों की जमीन छीनी, फिर दिल्ली में बैठे दामाद को गिफ्ट की", हरियाणा सीएम का गांधी परिवार पर करारा वार - NAYAB SAINI ON CONGRESS

Haryana CM Attacks Congress : हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने हरियाणा की एक चुनावी सभा में कांग्रेस पार्टी पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से कई गंभीर सवाल किए हैं. उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर किसानों की जमीन लूटकर दामाद को देने का आरोप भी लगाया है. जानिए और क्या-क्या कहा है?

NAYAB SAINI ON MAMAN KHAN HARYANA
किसानों की जमीन लूटकर दामाद को देने का आरोप (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 26, 2024, 7:09 PM IST

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी शहर में बुधवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने जनसभा को संबोधित किया. सैनी ने कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि 8 अक्टूबर को कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा, कांग्रेस वेंटिलेटर पर चली जाएगी. कांग्रेस द्वारा किए गए पापों का हिसाब जनता लेने वाली है.

किसानों की जमीन दामाद को दी: उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी के 10 सालों के शासन में किसानों की एक इंच भूमि का अधिग्रहण नहीं हुआ और बीजेपी ने किसानों की जमीन को बुरी नजर से भी नहीं देखा. जबकि कांग्रेस ने भोले-भाले किसानों की जमीन को छीनकर और लूटकर दिल्ली में बैठे दामाद को दिया था, अब किसानों से कैसे नजरें मिलाएंगे.

फिर जाएंगे जेल: नूंह हिंसा के आरोपी और फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस प्रत्याशी मामन खान ने बीते दिनों एक चुनावी सभा में विवादित बयान दिया था. इस बयान को लेकर सीएम सैनी ने कहा कि मामन खान अपनी चिंता करें. वो कुछ दिन पहले जेल से बाहर आया है और फिर से जेल जाएगा. हरियाणा के किसी भी नागरिकों को उनसे (मामन खान से) डरने की जरूरत नहीं है. सीएम सैनी ने रेवाड़ी के अंदर बीजेपी में बनी गुटबाजी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यहां किसी भी तरह की कोई गुटबाजी नहीं है. कांग्रेस पार्टी हरियाणा में हार रही है और बीजेपी की लगातार तीसरी बार डबल इंजन की सरकार हरियाणा में बनेगी.

सीएम नायब सैनी का कांग्रेस पर हमला (Etv Bharat)

मुआवजे में तीन रूपये का चेक: सीएम सैनी ने सवाल करते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा और राहुल गांधी से पूछा कि आजादी के बाद किसानों को नियमित सालाना राशि किसने दी? ये भाजपा ने ही दी है. किसानों की फसलें खराब होने पर मुआवजा दिया है. भूपेंद्र हुड्‌डा इसका जवाब दें कि जब कांग्रेस की सरकार थी तो किसानों को मुआवजे के तौर पर क्यों मात्र 3-3 रुपए के चेक दिए जाते थे. हरियाणा का एक-एक किसान इनके चाल और चरित्र को पहचान चुका है. अब ये 100 बार भी माफी मांगे तो भी किसान इन्हें माफ नहीं करने वाला है. किसानों को जो दर्द कांग्रेस ने दिया, उसकी भरपाई का समय आ गया है. हुड्डा के समय पर्ची-खर्ची से नौकरी मिलती थी. अब उनके विधायक नौकरियों को लेकर जिस तरह के बयान दे रहे हैं, उससे साफ है कि उनकी मंशा कैसी है.

ये भी पढे़ं:टिकट कटने से नाराज पूर्व मेयर रेणुबाला गुप्ता के घर पहुंचे सीएम सैनी, देर रात समर्थकों के साथ की बैठक

ये भी पढे़ं: हरियाणा विधानसभा चुनाव: राहुल गांधी की 26 सितंबर को ताबड़तोड़ रैली, इन जिलों में गरजेंगे नेता विपक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details