हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में कब लागू होगा समान नागरिक संहिता कानून? जानें सीएम नायब सैनी ने UCC पर क्या कहा - NAYAB SAINI ON UCC

Nayab Saini on UCC: हरियाणा में भी समान नागरिक संहिता कानून यानी यूसीसी लागू होगा? इस सवाल पर सीएम नायब सैनी ने जानें क्या कहा.

Nayab Saini on UCC
Nayab Saini on UCC (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 28, 2025, 6:50 AM IST

चंडीगढ़: उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता कानून लागू हो गया है. इस पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि लोग चाहते हैं कि देश में समान नागरिक संहिता लागू हो और इस मुद्दे पर बहस हो रही है.

यूसीसी पर क्या बोले हरियाणा के सीएम? सीएम नायब सैनी से पूछा गया कि क्या हरियाणा भी ऐसा ही करेगा? जब भाजपा शासित उत्तराखंड समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. इस सवाल के जवाब में सीएम नायब सैनी ने कहा "पूरा देश यूसीसी को लेकर गंभीर है. बुद्धिजीवी इस मुद्दे को लेकर गंभीर हैं. जब सभी गंभीर हैं और इस पर चर्चा हो रही है."

हरियाणा में यूसीसी कब लागू होगा? सीएम सैनी ने स्पष्ट रूप से देश के संदर्भ में यूसीसी का जिक्र करते हुए कहा "जब समय आएगा, हम इसे लागू करेंगे." इससे जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए सैनी ने कहा "देश में इस मुद्दे (यूसीसी) पर बहस चल रही है. लोग चाहते हैं कि इसे लागू किया जाए. हमने पहले भी कहा है कि जब समय आएगा, हम इसे लागू करेंगे."

उत्तराखंड में लागू हुआ समान नागरिक संहिता कानून: उत्तराखंड में सोमवार को यूसीसी लागू हो गया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसकी अधिसूचना जारी की, इसके कार्यान्वयन के लिए नियम जारी किए और विवाह, तलाक और लिव-इन रिलेशनशिप के अनिवार्य ऑनलाइन पंजीकरण के लिए एक पोर्टल लॉन्च किया.

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड में Uniform Civil Code लागू होने पर बोले अनिल विज, कहा- ये काफी पहले हो जाना चाहिए था, लेकिन... - ANIL VIJ PRAISED UCC IN UTTARAKHAND

ABOUT THE AUTHOR

...view details