सिरसा:लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी को कई वर्गों की चुनौतियों और विरोध का सामना करना पड़ रहा है. विरोध करने वालों में सरपंच भी है. लेकिन इसी बीच सिरसा लोकसभा के कई गांवों के सरपंचों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. इस दौरान सीएम नायब सैनी भी मौजूद रहे. सीएम की अध्यक्षता में ही सरपंचों ने बीजेपी ज्वाइन की. इस दौरान सीएम नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस व उसके साथ गठबंधन में शामिल लोग भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए सरकार बनाने के सपने संजो रहे हैं. लेकिन प्रदेश की जनता इनकी इच्छा कभी पूरी नहीं होने देगी.
कांग्रेस पर साधा निशाना: वहीं, सीएम ने कहा कि बीजेपी शासन में भ्रष्टाचारियों पर अंकुश लगा है और आने वाले समय में भी भ्रष्टाचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. कांग्रेस से जुड़े लोग ही बीजेपी सरकार गिरने का भ्रम फैला रहे हैं. लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिलेगी. प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी के सवाल पर सीएम ने कहा कि बीजेपी सरकार युवाओं व बेरोजगारी को स्वावलंबी बनाने के लिए अनेक योजनाएं चला रही है. पिछले 10 सालों से युवाओं को भरपूर नौकरियां दी गई है.