हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अरविंद केजरीवाल राहुल गांधी को अपने साथ लेकर राजघाट के पास यमुना का पानी पिएं और वहां स्नान करें- नायब सैनी - NAYAB SAINI ON ARVIND KEJRIWAL

Nayab Saini on Arvind Kejriwal: यमुना के मुद्दे पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी पर निशाना साधा.

Nayab Saini on Arvind Kejriwal
Nayab Saini on Arvind Kejriwal (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 31, 2025, 8:46 AM IST

पानीपत/फरीदाबाद: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने गुरुवार को आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल से कहा कि वो कांग्रेस नेता राहुल गांधी को साथ लेकर दिल्ली के राजघाट के पास यमुना नदी का पानी पिएं, जैसा उन्होंने दिल्ली-हरियाणा सीमा पर दहिसरा गांव के पास किया था. आतिशी सरकार और केजरीवाल द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए हरियाणा के सीएम ने कहा कि वो राष्ट्रीय राजधानी को स्वच्छ पानी दे रहे हैं.

नायब सैनी का केजरीवाल पर निशाना: नायब सैनी ने कहा कि हरियाणा दिल्ली को स्वच्छ पानी दे रहा है. सैनी ने कहा कि उन्होंने हरियाणा-दिल्ली सीमा पर दिल्ली में प्रवेश करने वाले बिंदु पर यमुना का पानी पिया. सैनी ने कहा "मैं केजरीवाल को आमंत्रित करता हूं कि वे राहुल गांधी को अपने साथ लेकर राजघाट के पास यमुना का पानी पिएं और वहां स्नान करें." उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने अपने पहले चुनाव में कहा था कि वे यमुना को साफ करेंगे, लेकिन इस संबंध में कुछ नहीं किया और अब वे हरियाणा को दोषी ठहरा रहे हैं. सैनी ने कहा दिल्ली से पानी पलवल और फरीदाबाद में जो मिलता है. वो भयानक होता है.

मुख्यमंत्री नायब सैनी का अरविंद केजरीवाल पर निशाना (Etv BharatEtv Bharat)

यमुना में जहर मिलाने के मुद्दे पर साधा निशाना: नायब सैनी ने कहा कि दिल्ली के लोग केजरीवाल से तंग आ चुके हैं. "केजरीवाल केवल झूठ बोलते हैं और झूठ की राजनीति करते हैं, उन्होंने कोई काम नहीं किया है. वो केवल दूसरों को दोषी ठहराते हैं. दिल्ली की जनता उन्हें चुनावों में सबक सिखाएगी केजरीवाल की गलत नीतियों के कारण दिल्ली के लोगों को स्वच्छ पानी नहीं मिल रहा है. उन्होंने 10 साल तक केवल भ्रष्टाचार किया."

'केजरीवाल से तंग आ चुके दिल्ली के लोग': मुख्यमंत्री ने कहा कि इन मुद्दों को संबोधित करने के बजाय केजरीवाल बयानबाजी पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और उन्होंने जोर देकर कहा कि दिल्ली के लोग आप प्रमुख द्वारा फिर से "गुमराह" नहीं किए जाएंगे क्योंकि वह "उनकी उम्मीदों को पूरा करने में विफल रहे हैं". सैनी ने दोहराया कि केंद्र ने दिल्ली में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) स्थापित करने के लिए आप सरकार को 8,500 करोड़ रुपये आवंटित किए थे, लेकिन ना तो एसटीपी स्थापित किए गए और न ही धन का हिसाब दिया जा सका.

ये भी पढ़ें- हरियाणा CM ने पीया यमुना का पानी, मोदी बोले-प्रधानमंत्री भी यही पानी पीता है, केजरीवाल पर सोनीपत की अदालत में केस - HARYANA CM DRANK YAMUNA WATER

ABOUT THE AUTHOR

...view details