चंडीगढ़:हिंदू पंचाग के मुताबिक, श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हर साल भाई-बहन का पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन मनाया जाता है. आज सावन का आखिरी सोमवार को रक्षाबंधन का पावन त्योहार है. आज बहनें अपने भाइयों की लंबी उम्र के लिए रक्षासूत्र बांधती है और भाई की लंबी उम्र की कामना करती हैं. वहीं, भाई भी अपनी बहनों को रक्षा का वचन देते हैं. इसी पावन त्योहार के शुभअवसर पर हरियाणा के सीएम ने प्रदेशवासियों और देशवासियों को रक्षाबंधन की बधाई दी है. वहीं, कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा ने भी सभी प्रेशवासियों को रक्षाबंधन के पवित्र त्योहार की शुभकामनाएं दी है.
रक्षाबंधन के पावन अवसर पर हरियाणा के सीएम नायब सैनी को महिलाओं ने रक्षा सूर् बांधकर राखी के त्योहार की शुरुआत की है. इस दौरान महिलाओं ने सीएम के स्वस्थ जीवन और उज्जवल भविष्य की मनोकामनाएं की. सीएम ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए महिलाओं का आभार जताया है. उन्होंने लिखा है कि 'हरियाणा की हमारी लाडली बहनों ने रक्षाबंधन के पावन मौके पर रक्षा-सूत्र बांधा।बहनों का यूं स्नेह मिलना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। ये रक्षा सूत्र मेरे ऊपर आपकी विशेष जिम्मेदारी का एहसास है।हरियाणा प्रदेश का मुखिया होने के नाते अपनी बहनों की सुरक्षा,समृद्धि और उनका उत्थान सदैव हमारी प्राथमिकता रहेगी।'
वहीं, कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी सैलजा ने भी प्रदेशवासियों को एक्स पर पोस्ट शेयर कर रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने लिखा है कि 'राखी से सजी कलाई बधाई हो बहन व भाई, भाई बहन के पवित्र रिश्ते की प्रगाढ़ता के महोत्सव रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई।'
इस पावन त्योहार पर पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने भी शुभकामनाएं दी है. उन्होंने लिखा है कि 'भाई-बहन के अटूट स्नेह के पावन पर्व रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं।'