जींद: जिले में डॉक्टर की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां डॉक्टर की लापरवाही के कारण एक महिला के पूरे शरीर में इंफेक्शन फैल गया. हालत बिगड़ने पर महिला को अस्पताल ले जाया गया. इलाज को दौरान पता चलने पर महिला के पति ने इसकी शिकायत सिविल सर्जन को की. सीएमओ ने जानकारी के बाद मामले की जांच के आदेश दिए.
डॉक्टर की बड़ी लापरवाही: दरअसल, जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल अपनी कार्यशैली को लेकर एक बार फिर से सुर्खियों में है. नागरिक अस्पताल के प्रसूति वार्ड में महिला से लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां महिला की नॉर्मल डिलीवरी हुई. उसने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया, लेकिन यहां स्टाफ ने महिला के गुप्तांग में रुई छोड़ दी. जब तीन दिन बाद महिला को दर्द होना शुरू हुआ तो उसे वापस नागरिक अस्पताल लाया गया.
इसके बाद महिला के गुप्तांग से रुई निकाली गई. तब तक महिला के शरीर में इंफेक्शन फैल चुका था. जानकारी के बाद महिला के पति ने इसकी शिकायत सीएमओ डॉक्टर गोपाल गोयल को दी. सीएमओ ने भी शिकायत मिलते ही जांच के आदेश दिए हैं .
मामले की जांच एमएस को सौंपी: इस पूरे मामले में सीएमओ डॉ गोपाल गोयल ने कहा कि शिकायत उन्हें मिल गई है. अस्पताल में जच्चा के साथ ऐसा हुआ है तो यह घोर लापरवाही की श्रेणी में आता है. मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. मामले की जांच मेडिकल सुप्रिडेंट (एमएस) डॉक्टर अरविंद द्वारा की जाएगी. लापरवाही सामने आने पर सख्त कार्रवाई की जाओगी. मामले की जांच कर एमसस जल्द ही जांच रिपोर्ट सौंप देंगे.