चंडीगढ़ः मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंडलायुक्तों और जिला उपयुक्तों के साथ शनिवार को समीक्षा बैठक की. करीब पांच घंटे तक चले बैठक के दौरान सीएम ने विभिन्न विकास कार्यों की स्थिति समीक्षा की. बैठक के बाद सीएम नायब सैनी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि अधिकारियों के साथ विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं.
समाधान शिविरों में 96000 शिकायतेंः सीएम ने कहा कि "बैठक में जिला उपायुक्तों को लोगों की समस्याओं के निवारण के निर्देश दिए गए हैं. जिला उपायुक्तों की तरफ से लगाए जा रहे समाधान शिविरों में अब तक कुल 96000 शिकायतें में मिली हैं, जिसमें से 75000 शिकायतों का निपटारा किया जा चुका है. लोगों की मांग है कि समाधान शिविर चलाते रहने चाहिए. जिला उपायुक्तों की ओर से सरकार के निर्देशों को लागू करने में कोई कोताही सहन नहीं की जाएगी."
70000 लाभार्थियों को मिलेगा आवासःउन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों के चयन के लिए नया सर्वे जल्द शुरू किया जायेगा. बैठक में जिला उपायुक्तों को जल्द सर्वे का काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं.केंद्र सरकार से लाभार्थियों के लिए पैसा जल्दी मिल जाएगा और आवास निर्माण के काम को शुरू कर दिया जाएगा. सीएम ने कहा कि सरकार का मकसद सभी को छत उपलब्ध करवाना है. पिछले बजट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के बजट में बढ़ोतरी की थी और अगले 5 साल यह योजना लागू रहेगी.
सात जिलों में फसल नुकसान के लिए गिरदावरी जल्दःमुख्यमंत्री ने कहा कि दिसंबर महीने में ओलावृष्टि और बारिश से फसलों के नुकसान की विशेष गिरदावरी होगी. प्रदेश के सात जिलों के उपायुक्तों को निर्देश दिए हैं. महेंद्रगढ़, रेवाड़ी चरखी दादरी, फतेहाबाद, गुरुग्राम, हिसार और पलवल में फसल खराबी के लिए विशेष गिरदावरी करवाई जाएगी.
84 लाख परिवारों को मिलेगा हैप्पी कार्डःसीएम ने कहा कि हरियाणा में 84 लाख परिवारों को हैप्पी कार्ड देने का लक्ष्य रखा है. 20 लाख परिवारों की पहचान कर उनके कार्ड बन चुके हैं. 17 लाख परिवारों को हैप्पी कार्ड वितरित कर दिए गए हैं. शेष बचे कार्ड को जल्द वितरित करने के निर्देश बैठक में दिए हैं. गरीबों को हैप्पी कार्ड योजना के जरिए सालाना 1000 किलोमीटर रोडवेज की बस में यात्रा करने का फायदा मिलेगा.
हर जिले में 100 तालाबों का होगा जीर्णोद्धारःसीएम ने कहा कि अमृत सरोवर योजना के तहत हरियाणा में अब 2200 नए सरोवर विकसित किए जाएंगे. अब तक सरकार ने 2000 सरोवरों का विकसित किया है. बैठक में जिला उपायुक्तों को अपने जिले में 100 /100 तालाबों के जीर्णोद्धार के निर्देश दिए हैं. सरोवर विकास का काम मनरेगा योजना के तहत होगा.
1 लाख घरों के ऊपर सोलर पैनलः सीएम ने कहा कि सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत हरियाणा में 1 लाख घरों के ऊपर सोलर पैनल लगाए जाएंगे. योजना के तहत एक लाख घरों के ऊपर दो-दो किलो के सोलर पैनल लगाए जाएंगे. अब तक सरकार 11,144 घरों पर दो-दो किलो के सोलर प्लांट स्थापित कर चुकी है. शेष लक्ष्य को भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा.
मुख्यमंत्री विंडो पर 13.50 लाख शिकायतेंः सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री विंडो के ऊपर अब तक 13 लाख 50000 कुल शिकायतें मिली हैं, जिसमें से 12 लाख 50000 का निपटारा हो चुका है. शेष शिकायतों के जल्द निपटारे के भी निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही हरियाणा में जारी स्वच्छता पखवाड़े में एनजीओ और जनता को भी शामिल किया जाएगा.
गांवों में कंपोस्ट खाद के लिए लगेंगे प्लांटः सीएम ने कहा कि सरकारी कार्यालय में भी सफाई अभियान चलाया जाएगा. गांव में कचरा समस्या समाधान के लिए 3000 कचरा गढ़ों का निर्माण किया जाएगा. एक लाख से ज्यादा ऐसे गढ़ों का भी निर्माण किया जाएगा जिसमें कंपोस्ट खाद तैयार होगी. कचरा निपटान के गढ़े बनाने के लिए पंचायत के लक्ष्य भी तय कर दिए हैं.
हरियाणा में हर साल पशु गणनाः उन्होने कहा कि बीजेपी ने चुनाव के दौरान मेनिफेस्टो में हर गांव में ई पुस्तकालय की घोषणा की थी. बैठक में जिला उपायुक्तों को जगह तलाशने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ हरियाणा में हर साल पशु गणना होगी. 25 मार्च को आधार मानकर पशु गणना करवाई जाएगी. जिला उपायुक्तों को सरकार ने निर्देश दिए हैं.
सरकार की बड़ी परियोजनाओं को शुरू करने और जारी परियोजनाओं को जल्द पूरा करने के उपायुक्तों को निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार जनता के प्रति जवाब देह है, उपायुक्तों को अपने जिले के कार्यालय के अधिकारियों को बुलाकर बैठक लेने को कहा है ताकि सरकार के निर्देश धरातल तक पहुंचे. उन्होंने कहा कि अधिकारी जनता की बात सुने. जनता सरकारी कार्यालय में आने से ना डरे.