हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा सीएम नायब सैनी का विपक्ष पर निशाना, बोले- 'नौकरी बांटने वाले कांग्रेसी हुए गायब', अरविंद केजरीवाल को बताया बहरूपिया - DELHI ASSEMBLY ELECTION 2025

दिल्ली चुनाव को लेकर सियासी घमासान जारी है. हरियाणा सीएम नायब सैनी ने केजरीवाल को बहरूपिया बताया है.

Delhi Assembly Election 2025
Delhi Assembly Election 2025 (Etv Bhara)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 14, 2025, 11:09 AM IST

Updated : Jan 14, 2025, 11:23 AM IST

सोनीपत/करनाल:दिल्ली में विधानसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है. ऐसे में सियासी उठापटक का दौर भी जारी है. नेताओं की जुबानी जंग भी तेज है. इस बीच हरियाणा के बीजेपी नेता भी चुनावी रण में अपने बयानों से इस संग्राम को और भई दिलचस्प बनाने में लगे हैं. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने भी एकदम अलग अंदाज में विपक्षी दल के नेताओं को निशाने पर लिया है. सैनी ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर चुटकी ली.

'अरविंद केरजीवाल बेहरूपिया': नायब सैनी ने कहा कि आपके पड़ोस में एक बहरूपिया बैठा है, उसका इलाज कर दो. जैसे हरियाणा में कांग्रेस का किया है. सोनीपत वालों वहीं डेरा डाल लो. सीएम सैनी ने कहा कि आप लोगों का धन्यवाद अपने झूठ की राजनीति यहां नहीं चलने दी और सारे साफ कर दिए. बता दें कि मुख्यमंत्री नायब सैनी सोनीपत के गन्नोर स्थित गुप्ति धाम जैन मंदिर में अभिनंदन समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे.

सोनीपत में भी लोहड़ी सेलिब्रेशन (Etv Bharat)

कांग्रेस पर सीएम का निशाना:वहीं, मुख्यमंत्री सैनी ने कांग्रेस पर भी जुबानी हमला बोला है. सैनी ने कहा कि 2014 से पहले नौकरियों को बेचने वाले लोगों को जनता ने आईना दिखाने का काम किया है. बिना पर्ची और बिना खर्ची के युवाओं को नौकरी दी गई. आज गरीब का बच्चा सिर ऊंचा करके चल रहा है. क्योंकि उसे सरकारी नौकरी मिल गई है. पिछले दस सालों से हरियाणा में मजबूत विकास कार्य हुए हैं.

करनाल में सीएम ने मनाया लोहड़ी समारोह (Etv Bharat)

'गरीबों के साथ बीजेपी': सैनी ने कहा कि गरीबों के हित के लिए सरकार काम कर रही है. 100-100 गज के 1 लाख प्लॉट गरीबों को देने का काम बीजेपी करेगी. वहीं, सीएम सैनी ने कहा कि राज्य में लोगों को बेहतर और गरीबों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाओं को लाभ मिल रहा है. राज्य में किडनी मरीजों के लिए डायलिसिस को फ्री किया है.

सीएम ने संतों का लिया आशीर्वाद (Etv Bharat)

करनाल में सीएम ने मनाया लोहड़ी समारोह: आपको बता दें कि लाडवा में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने प्रदेश स्तरीय लोहड़ी समारोह में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के लिए 10 करोड़ 42 लाख रुपये के विकास कार्यों की घोषणा की. कार्यक्रम में हजारों लोगों शामिल हुए, जिसमें हरियाणवी और पंजाबी संस्कृति झलक भी देखी गई. इस दौरान मुख्यमंत्री सैनी ने क्षेत्र के विकास के लिए 4 करोड़ 70 लाख रुपये के विकास कार्यों की घोषणा की. इसके अलावा, गांव बीड मथाना में 2 करोड़ 72 लाख रुपये के सामुदायिक केंद्र और रामशरण माजरा में 3 करोड़ रुपये के सामुदायिक केंद्र के निर्माण की योजना की घोषणा की. सरकार ने इस राशि से 8 करोड़ 12 लाख रुपये का बजट पहले जारी कर दिया है.

ये भी पढ़ें:पंजाब यूनिवर्सिटी में लोहड़ी का जश्न, भांगड़ा पर जमकर थिरके स्टूडेंट्स, देखिए सेलिब्रेशन का वीडियो

ये भी पढ़ें:जल्द आने वाला है हरियाणा का बजट, नायब सिंह सैनी बोले - युवा भी दें सरकार को डायरेक्ट अपना सुझाव

Last Updated : Jan 14, 2025, 11:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details