हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल दौरे पर सीएम मनोहर लाल, जनता से करेंगे जनसंवाद

Haryana CM Manohar lal Visit Karnal: लोकसभा चुनाव और हरियाणा विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी पूरी तरह एक्टिव मोड में है. सीएम मनोहर लाल लगातार प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. मुख्यमंत्री आज करनाल दौरे पर हैं. इस दौरान सीएम वार्ड नंबर-11 की जनता से संवाद करने वाले हैं.

Haryana CM Manohar lal Visit Karnal
करनाल दौरे पर सीएम मनोहर लाल

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 28, 2024, 12:39 PM IST

Updated : Jan 28, 2024, 12:52 PM IST

करनाल:चुनाव का साल शुरू होते ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल जिले में अपने दौरे बढ़ा दिए हैं. सीएम मनोहर लाल ने 10 सालों में पहली बार गणतंत्र दिवस भी इस बार करनाल में मनाया था. एक सप्ताह में मुख्यमंत्री का करनाल में दूसरा दौरा है. सीएस के इस दौरे को आगामी चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है. सीएम मनोहर लाल आज (रविवार, 28 जनवरी को) करनाल प्रवास पर हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री दोपहर बाद 3 बजे शहर के वार्ड नंबर- 11 की जनता से जनसंवाद करेंगे और उनकी समस्याओं का निवारण करेंगे.

इसके बाद सीएम सायं करीब 4.30 बजे बांसो गेट स्थित श्री श्री 1008 संत दुर्बल नाथ जी महाराज की नवनिर्मित प्रतिमा का अनावरण करेंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त अनीश यादव ने शनिवार को प्रशासनिक अधिकारियों की टीम के साथ कार्यक्रम स्थलों का दौरा किया और प्रबंधों का जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

करनाल दौरे पर सीएम मनोहर लाल: सीएम मनोहर लाल का करनाल और पानीपत दौरे पर हैं. दोपहर करीब 1 बजे सिटी बस को हरी झंडी दिखाने के बाद सीएम करनाल पहुंचेंगे. पानीपत के लोगों के लिए आज का दिन बेहद ही खास है. दरअसल आज सीएम इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखा रहे हैं.

सीएम के दौरे को लेकर करनाल में तैयारियां पूरी: करनाल में सीएम के दौरे को लेकर उपायुक्त सबसे पहले वार्ड नंबर- 11 स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल मॉडल टाउन के प्रांगण में आयोजित होने वाले जनसंवाद के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. सीएम के दौरे को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

ये भी पढ़ें:विधायक गोपाल कांडा ने मनोहर लाल को दिया था फार्म हाउस का ऑफर, जानें सीएम ने क्या जवाब दिया

ये भी पढ़ें:नूंह में जेजेपी को झटका, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तैयब हुसैन ने छोड़ी पार्टी

Last Updated : Jan 28, 2024, 12:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details