करनाल: जिले के जुंडला गांव के एक ट्रक चालक युवक की कनाडा में सड़क हादसे में मौत हो गई. दो ट्रकों के आपस में टकराने से तीन लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में नवप्रीत के साथ मौजूद दूसरा ड्राइवर बाल-बाल बच गया, जबकि दूसरे ट्रक में मौजूद दोनों लोगों की मौत हो गई. परिवार के लोगों ने दोनों देशों की सरकार से शव को भारत लाने की गुहार लगाई है.
नवप्रीत ही चला रहा था ट्रक : गौरतलब है कि मृतक के परिवार को मिली दर्दनाक खबर के बाद पूरा परिवार सदमे में है. मृतक के पिता गुरूदेव सिंह ने बताया कि उसके बड़े बेटे तरनप्रीत ने फोन कर नवप्रीत के एक्सीडेंट में मौत की सूचना हमें दी. नवप्रीत उस वक्त ट्रक चला रहा था और दूसरा ड्राइवर पीछे केबिन में सो रहा था. हादसे में नवप्रीत की मौत हो गई जबकि दूसरा ड्राइवर घायल हो गया. इस दर्दनाक घटना में दूसरे ट्रक में सवार दो अन्य लोग भी मौके पर मारे गए.
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ : पिता गुरूदेव सिंह ने बताया कि दो साल पहले बड़े बेटे को 50 लाख लगाकर अमेरिका भेजा था. ऐसे में छोटा बेटा नवप्रीत भी कनाडा जाने की जिद्द करने लगा. बाद में 28 लाख रुपए और लगाकर टूरिस्ट वीजा पर उसे कनाडा भेजा. छोटे बेटे की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. अब परिवार में बड़ा बेटा और हम पति-पत्नी रह गए हैं.
10-12 दिन में आ सकता है शव : मृतक के परिवार ने दोनों देशों की सरकारों से मदद की गुहार लगाई है, ताकि शव को जल्द से जल्द भारत लाया जा सके. उम्मीद जताई जा रही है कि नवप्रीत का शव 10 से 12 दिन में भारत वापस आ सकता है. ताकि परिवार बेटे का अंतिम संस्कार भारत लाकर पूरे रीति रिवाज के अनुसार कर सकें.