भिवानी: लोकसभा चुनाव और हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बहुत बड़ा ऐलान किया है. सीएम मनोहर लाल ने कहा है कि हरियाणा में ग्रुप सी और ग्रुप डी की लगभग 60,000 भर्तियां जल्द पूरी कर ली जाएंगी. उन्होंने कहा कि पहले ग्रुप सी का परिणाम निकाला जाएगा. उसके बाद ग्रुप डी की भर्ती की जाएगी.
हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन पर बड़ा बयान: इसके अलावा आगामी चुनाव में हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन जारी रहने को लेकर पूछे गए सवाल पर सीएम ने कहा कि यह एक राजनीतिक विषय है. इसका जवाब वे भविष्य में देंगे. राम मंदिर को लेकर कांग्रेस के द्वारा बीजेपी पर राजनीति किए जाने के आरोप पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी की कोई रणनीति राम पर आधारित नहीं है. इसके साथ ही सीएम तंज कसते हुए कहा कि जो लोग राम के नहीं, वे किसी काम के नहीं और कहीं के नहीं हैं.
बीजेपी इन मुद्दे पर लड़ेगी चुनाव: इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने कहा कि ऐसा लग रहा था कि लोकसभा चुनाव और हरियाणा विधानसभा चुनाव एक साथ हो सकते हैं, लेकिन चुनाव आयोग की तरफ से उन्हें कोई भी संकेत नहीं आया है कि चुनाव एक साथ होंगे. ऐसे में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव अपने पूर्व निर्धारित समय में होने की संभावना है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में बीजेपी स्वच्छ शासन, प्रशासन, पारदर्शिता, अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने और आखिरी पंक्ति के व्यक्ति को मुख्य धारा में लाकर खड़ा करने के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार लोकसभा और हरियाणा विधानसभा में पहले से भी अधिक बहुमत मिलेगा.