करनाल:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल में INDI गठबंधन पर शायरी करते हुए तंज कसा. साथ ही करनाल से बाहर चुनाव लड़ने की चर्चाओं पर भी उन्होंने विराम लगा दिया है. उन्होंने कहा कि वे करनाल से ही चुनाव लड़ेंगे. निगम चुनाव के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी उसमें कई काम चल रहे हैं. अन्य नगर इकाईयों का काम कंप्लीट होते ही लोकसभा के साथ या फिर आगे-पीछे चुनाव करवाए जा सकते हैं.
सीएम मनोहर लाल आज काफी शायराना अंदाज में नजर आए. इस वक्त हर जगह सियासी पारा गरम है और चारों तरफ बिहार और INDI गठबंधन की चर्चा है. जो धीरे-धीरे बिखरता हुआ नजर आ रहा है. इस पर हरियाणा सीएम ने कहा कि दिल के टुकड़े हुए हजार, कोई इधर गिरा, कोई उधर गिरा. जिन्होंने गठबंधन बनाया है उनका कोई भरोसा नहीं है. न बनाने वाले को कोई समझ है. न आने वाले को समझ होती है. एक आता है, दो छोड़ जाते हैं. दो आते हैं, तीन छोड़ जाते हैं.सीएम ने कहा कि इनका सिलसिला ऐसे ही चलता रहेगा. इनके सारे प्रयोग फेल हुए हैं. वहीं उन्होंने कहा कि जो एनडीए में आएगा उसका स्वागत है.