रोहतक:हरियाणा निकाय चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज है. प्रत्याशियों द्वारा जनता से चुनावी वादे किए जा रहे हैं. घर-घर जाकर चुनाव प्रचार का सिलसिला भी तेज हो गया है. इस बीच बीजेपी के स्थानीय निकाय चुनाव के संकल्प पत्र में प्रदेश के मुद्दों के अलावा अन्य स्थानीय मुद्दों को भी शामिल किया जाएगा. रोहतक में पार्टी के प्रदेश कार्यालय में मुख्यमंत्री नायब सैनी संकल्प पत्र जारी करेंगे. यह जानकारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने शनिवार को रोहतक में दी.
'प्रदेश में विकास कार्य की रफ्तार होगी तेज': वहीं, प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि हर नगर निगम, नगर परिषद और नगर पालिका के लिए पार्टी की ओर से अलग संकल्प पत्र जारी किया जाएगा. उन्होंने दावा किया कि स्थानीय निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत होगी. इसके बाद प्रदेश में तीन गुणा तेज गति से विकास कार्य होंगे. उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता ने भाजपा उम्मीदवारों को स्थानीय निकाय चुनावों में जिताने का मन बना लिया है.
'बीजेपी अपना हर वादा करेगी पूरा': उन्होंने कहा कि यह प्रदेश सरकार की नीतियों का ही परिणाम है कि आज कांग्रेस के भी कई विधायक मुख्यमंत्री नायब सैनी की नीतियों व काम की प्रशंसा करते हैं. क्योंकि सरकार समान कार्य करने में सफल हुई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार एक-एक कर विधानसभा चुनाव के दौरान संकल्प पत्र में किए वादों को पूरा कर रही है. बजट सत्र में भी संकल्प पत्र में किए गए वादों के लिए बजट का प्रावधान किया जाएगा. इसके अलावा, मोहन लाल बड़ौली ने दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने और रेखा गुप्ता के मुख्यमंत्री बनने पर खुशी जताई.