हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा निकाय चुनाव, बड़ौली बोले- प्रदेश में बनेगी ट्रिपल इंजन की सरकार, भूपेंद्र हुड्डा पर साधा निशाना - HARYANA CIVIC ELECTIONS 2025

हरियाणा निकाय चुनावों को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने जीत का दावा किया.

Haryana civic elections 2025
Haryana civic elections 2025 (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 23, 2025, 11:26 AM IST

रोहतक:हरियाणा निकाय चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज है. प्रत्याशियों द्वारा जनता से चुनावी वादे किए जा रहे हैं. घर-घर जाकर चुनाव प्रचार का सिलसिला भी तेज हो गया है. इस बीच बीजेपी के स्थानीय निकाय चुनाव के संकल्प पत्र में प्रदेश के मुद्दों के अलावा अन्य स्थानीय मुद्दों को भी शामिल किया जाएगा. रोहतक में पार्टी के प्रदेश कार्यालय में मुख्यमंत्री नायब सैनी संकल्प पत्र जारी करेंगे. यह जानकारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने शनिवार को रोहतक में दी.

'प्रदेश में विकास कार्य की रफ्तार होगी तेज': वहीं, प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि हर नगर निगम, नगर परिषद और नगर पालिका के लिए पार्टी की ओर से अलग संकल्प पत्र जारी किया जाएगा. उन्होंने दावा किया कि स्थानीय निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत होगी. इसके बाद प्रदेश में तीन गुणा तेज गति से विकास कार्य होंगे. उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता ने भाजपा उम्मीदवारों को स्थानीय निकाय चुनावों में जिताने का मन बना लिया है.

'बीजेपी अपना हर वादा करेगी पूरा': उन्होंने कहा कि यह प्रदेश सरकार की नीतियों का ही परिणाम है कि आज कांग्रेस के भी कई विधायक मुख्यमंत्री नायब सैनी की नीतियों व काम की प्रशंसा करते हैं. क्योंकि सरकार समान कार्य करने में सफल हुई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार एक-एक कर विधानसभा चुनाव के दौरान संकल्प पत्र में किए वादों को पूरा कर रही है. बजट सत्र में भी संकल्प पत्र में किए गए वादों के लिए बजट का प्रावधान किया जाएगा. इसके अलावा, मोहन लाल बड़ौली ने दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने और रेखा गुप्ता के मुख्यमंत्री बनने पर खुशी जताई.

हुड्डा पर साधा निशाना: वहीं, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को भी निशाने पर लिया. उन्होंने प्रदेश सरकार के कामकाज पर सवाल उठाने पर हुड्डा की आलोचना की. उन्होंने कहा कि हुड्डा सिर्फ बयानबाजी तक ही सीमित हैं. बड़ौली ने कहा कि हुड्डा सिर्फ गोलमोल बयानबाजी करते हैं. अगर उनको लगता है कि किसी अस्पताल में डॉक्टर नहीं है तो कोड करके बोले. किसी स्कूल में टीचर नहीं है, किसी कॉलोनी में पानी नहीं है तो हुड्डा को कोड करके बोलना चाहिए. अगर किसी गांव में सड़क खराब है तो उसका नाम लेकर हुड्डा को बोलना चाहिए. बड़ौली ने कहा कि बीजेपी ने देशभर में कांग्रेस से ज्यादा काम किया है.

'विज से नहीं कोई नाराजगी': वहीं, प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री अनिल विज को दिए गए कारण बताओ नोटिस पर मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि यह मुद्दा अब खत्म हो गया है. कोई बड़ी बात नहीं है. पार्टी अब विज की बातों से पूरी तरह से संतुष्ट है.

ये भी पढ़ें:रोहतक में गरजे सांसद दीपेंद्र हुड्डा, कहा -बीजेपी के सिर चढ़कर बोल रहा अहंकार

ये भी पढ़ें:सांसद कुमारी शैलजा का डिपोर्ट मामले पर बयान, बोलीं- 'भारतीयों को कोस्टा रिका को सौंपना अपमानजनक', रेल मंत्री को लिखा पत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details