भिवानी: हरियाणा निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों का चुनाव-प्रचार तेज हो गया है. तमाम राजनीतिक पार्टियां चुनावी प्रचार में जुट गई हैं. ऐसे में रविवार को प्रचार करने भिवानी पहुंचे हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा कांग्रेस पर जमकर बरसे. ढांडा बवानीखेड़ा के पालिका से बीजेपी प्रत्याशी सुंदर अत्री के लिए प्रचार करने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश का भट्ठा बैठा दिया है. लेकिन मोदी ने दुनिया भर में गोरी व काली चमड़ी वालों से भारत माता की जय बुलाई.
'2047 तक देश को बनाएंगे विश्व गुरु': बता दें कि शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा बवानीखेड़ा में नगर पालिका चुनाव को लेकर भाजपा प्रत्याशी सुंदर अत्री के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे थे. इस दौरान भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. वहीं, ढांडा ने इस दौरान ठेठ हरियाणवी में बिन पानी पिये बार-बार कांग्रेस को कोसा. महिपाल ढांडा ने कहा कि हमने 2047 तक भारत को दुनिया का सबसे ताकतवर देश बनाकर विश्व गुरु बनाने का संकल्प लिया है.
'कांग्रेस ने भारत को किया बदनाम':वहीं, ढांडा ने कहा कि पहले कोई देश भारत को पूछता नहीं था. भारत को कोने में बैठा दिया था. मनमर्जी के शब्द लिखकर और मनमर्जी की पॉलिसी बनाते थे, जिससे भारत का नौजवान तबाह हो. भारत में किसानी खत्म हो जाए और व्यापार-उद्योग खत्म हो जाए. ताकि दुनियाभर में सबसे बड़ी भारत की मार्केट खत्म हो जाए और उन लोगों को फायदा हो जाए. इसलिए भारत बदनाम और कमजोर हुआ.