करनाल:अक्सर चुनाव के दौरान नेताओं का दलबदल का सिलसिला शुरू हो जाता है. इन दिनों हरियाणा में सियासी दल निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं. इस बीच कई कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. इनमें कई ऐसे नेता भी हैं, जो सालों से कांग्रेस में थे, जिनकी सियासी शुरुआत कांग्रेस पार्टी से ही हुई थी. नेताओं के बीजेपी में शामिल होने पर कांग्रेस ने बीजेपी पर नेताओं पर दबाव डालने का आरोप लगाया है. इस पर हरियाणा के सीएम ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
ईवीएम राग अलापती है कांग्रेस:सीएम सैनी ने कहा कि, "जब पल्ले में कुछ न रहा हो, तो कुछ न कुछ आरोप तो लगाना ही है. अब थोड़े दिन के बाद कहेंगे कि ईवीएम हैक कर ली. जबकि कांग्रेस की हाईकोर कमेटी की मीटिंग हुई थी, तो उसमें उनका सबसे बड़ा एजेंडा था कि बैलेट पेपर से मतदान होना चाहिए. कांग्रेस हमेशा ईवीएम राग अलापती है."
कोर्ट ने कांग्रेस को लगाई थी फटकार: आगे सीएम ने कहा कि, "कांग्रेस के ईवीएम राग अलापने पर माननीय कोर्ट कई बार कांग्रेस को फटकार लगा चुकी है कि कांग्रेस नेता किस प्रकार के बेहुदा ब्यान देते है. अरे, जहां पर कांग्रेस की सरकार बनती है, वहां तो ईवीएम हैक नहीं होता. जब आप काम नहीं करते तो लोग आपको नकार देते हैं."
डंकी रूट न अपनाएं:सीएम नायब सैनी ने आगे कहा, "विदेश जाने के लिए डंकी रूट से बचें. डोंकी से युवाओं को विदेश में भेजने का काम किया जाता है. अवैध तरीके से विदेश जाने में जान का खतरा भी बना रहता है. साथ ही डंकी मार्ग से जाने में बहुत ज्यादा प्रताड़ित भी होना पड़ता है. हमारे युवाओं से अपील है कि वे इस तरह का रास्ता न अपनाए. हमने विदेश सहयोग विभाग बना रखा है, उसके माध्यम से युवाओं को बाहर भेजने का काम करते है. अब तक 500 से ज्यादा युवाओं को विदेश भेजने का काम किया गया है. जिन एजेंटो ने गलत तरीके से काम किया है, उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा."