चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल हुआ है. 4 साल से अधिक समय तक सीआईडी प्रमुख रहे आलोक मित्तल का ट्रांसफर कर दिया गया है. उनको एंटी करप्शन ब्यूरो का एडीजीपी नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर आईपीएस सौरभ सिंह को सीआईडी प्रमुख नियुक्त किया गया है. एक महीने पहले ही सौरभ सिंह फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर नियुक्त हुए थे.
खट्टर के शासन काल में बनाए गए थे सीआईडी प्रमुख:दरअसल साल 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी आलोक मित्तल जुलाई 2020 में सीआईडी के एडीजीपी बने थे. आलोक पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर की सरकार में सीआईडी प्रमुख बनाए गए थे. तब से वह सीआईडी प्रमुख के पद पर रहे. अब सैनी सरकार ने उन्हें सीआईडी के एडीजीपी पद से ट्रांसफर कर दिया है. एनआईए में अपनी प्रतिनियुक्ति पूरी कर लौटे हरियाणा कैडर के वरिष्ठ आईपीएस आलोक मित्तल को आपराधिक जांच विभाग यानी कि सीआईडी का एडीजीपी बनाया गया.