हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा पुलिस में बड़ा फेरबदल: बदले गए CID चीफ, आलोक मित्तल का ट्रांसफर, सौरभ सिंह होंगे हरियाणा के नए सीआईडी ​​चीफ - HARYANA CID CHIEF SAURABH SINGH

हरियाणा में CID चीफ बदले गए हैं. आलोक मित्तल का ट्रांसफर कर दिया गया है. अब सौरभ सिंह हरियाणा के नए सीआईडी ​​चीफ होंगे.

haryana cid chief changed
हरियाणा में CID चीफ बदले गए (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 23, 2024, 8:57 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल हुआ है. 4 साल से अधिक समय तक सीआईडी ​​प्रमुख रहे आलोक मित्तल का ट्रांसफर कर दिया गया है. उनको एंटी करप्शन ब्यूरो का एडीजीपी नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर आईपीएस सौरभ सिंह को सीआईडी ​​प्रमुख नियुक्त किया गया है. एक महीने पहले ही सौरभ सिंह फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर नियुक्त हुए थे.

खट्टर के शासन काल में बनाए गए थे सीआईडी प्रमुख:दरअसल साल 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी आलोक मित्तल जुलाई 2020 में सीआईडी ​​के एडीजीपी बने थे. आलोक पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर की सरकार में सीआईडी ​​प्रमुख बनाए गए थे. तब से वह सीआईडी ​​प्रमुख के पद पर रहे. अब सैनी सरकार ने उन्हें सीआईडी ​​के एडीजीपी पद से ट्रांसफर कर दिया है. एनआईए में अपनी प्रतिनियुक्ति पूरी कर लौटे हरियाणा कैडर के वरिष्ठ आईपीएस आलोक मित्तल को आपराधिक जांच विभाग यानी कि सीआईडी का एडीजीपी बनाया गया.

सौरभ सिंह फरीदाबाद में थे पुलिस कमिश्नर: सीआईडी ​​के एडीजीपी नियुक्त किए गए सौरभ सिंह साल 1998 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. वो फिलहाल फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर के पद पर तैनात थे. करीब एक महीने पहले नवंबर में उन्हें फरीदाबाद का पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया था. अब उन्हें सीआईडी ​​प्रमुख के पद पर नियुक्त किया गया है.

जानिए कौन हैं आलोक मित्तल: आईपीएस आलोक मित्तल पुलिस में भर्ती होने से पहले जमशेदपुर के टाटा मोटर्स में करीब एक साल तक काम किए थे. आईपीएस आलोक साल 2007 में फरीदाबाद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के रूप में महिला पीसीआर शुरू करने वाले देश के पहले व्यक्ति थे. साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ रक्षित टंडन के साथ मिलकर उन्होंने गुड़गांव में साइबर सेफ अभियान की शुरुआत की थी. इसके लिए उनको राष्ट्रपति ने सम्मानित भी किया था.

ये भी पढ़ें:पानी में केमिकल मिलाकर किसानों पर वाटर कैनन चला रही पुलिस ! सुनिए क्या बोले डीएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details