चंडीगढ़: धान की फसल की कटाई के साथ ही एक तरफ पराली जलने लगती है तो दूसरी तरफ मौसम के साथ दिल्ली गैस का चैंबर बनने लगती है. इस मुद्दे पर सियासी घमासान भी शुरू हो जाता है. जब तक पंजाब में आप की सरकार नहीं थी, तब तक दिल्ली सरकार हरियाणा और पंजाब को इसके लिए जिम्मेदारी ठहराती थी. लेकिन पंजाब में आप सरकार के बाद दिल्ली सरकार प्रदूषण के लिए हरियाणा को जिम्मेदार ठहराती है.
दिल्ली के आरोपों पर पलटवार
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने दिल्ली सरकार के आरोपों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आप की सरकार जब से दिल्ली में बनी है तब से ये काम नहीं कर रहे हैं बस दूसरों पर आरोप लगा रहे हैं. इस तरह के आरोप लगाना उनके डीएनए में शामिल है. काम करना नहीं, आरोप लगाने का ही काम करते हैं. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को दिल्ली की जनता ने 10 साल का समय दिया लेकिन अभी भी वे दूसरों पर ही आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने कहा था कि जब उनकी सरकार दिल्ली में आएगी तो यमुना का प्रदूषण खत्म कर देंगे लेकिन आज तक यमुना साफ नहीं हुई.
'दिल्ली में साफ नहीं हुई यमुना'
नायब सैनी ने कहा कि केंद्र सरकार ने यमुना को स्वच्छ करने के लिए 6 हजार करोड़ रुपए दिल्ली सरकार को दिया. दिल्ली के अंदर जो गंदे पानी के 28 नाले हैं, तो दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को यह भी देखना चाहिए कि उसका गंदा पानी यमुना में जा रहा है. कम से कम केंद्र ने जो पैसा दिया उसका हिसाब दिल्ली की जनता को बता दें.
'केजरीवाल के रास्ते पर ना चलने की दी सलाह'
हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने जब शपथ ली थी तब मैंने कहा था कि केजरीवाल के रास्ते पर मत चलना. आप थोड़ा रास्ता अलग करके दिल्ली के लोगों को राहत देना. लेकिन वे तो केजरीवाल के रास्ते पर ही चल रही हैं, बल्कि उससे भी आगे चल रही हैं. दिल्ली के लोगों को कहां राहत मिलेगी? इनका अब थोड़ा ही समय रह गया है. यह दूसरों पर आरोप लगाकर वोट बटोरना चाहते हैं. लोग इनकी नीति समझ गए हैं. यह भी कांग्रेस की तरह झूठ का सहारा लेते हैं. इनका नकाब उतर चुका है. अब जनता इनको सबक सिखाएगी.