हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में श्रुति चौधरी ने अपने दादा और पिता के योगदान को किया याद, कहा- चौधरी बंसीलाल की लिफ्ट इरीगेशन योजना बनी मिसाल - DISTRICT LEVEL FARMERS CONFERENCE

हरियाणा की कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी ने जिला स्तरीय किसान सम्मेलन के दौरान किसानों की समस्याओं को सुनकर तत्काल अधिकारियों को निदान करने को कहा.

District Level Farmers Conference
किसान सम्मेलन में कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 25, 2025, 4:41 PM IST

भिवानी:हरियाणा की महिला एवं बाल विकास सह सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री श्रुति चौधरी ने भिवानी के कस्बा तोशाम के पंचायत भवन में जिला स्तरीय किसान सम्मेलन में हिस्सा लिया. बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम के संबोधन में कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी ने किसानों के पक्ष में भाजपा सरकार और चौधरी बंसीलाल की नीतियों की तारीफ की. उन्होंने कहा कि चौधरी बंसीलाल ने किसान हित में लिफ्ट इरीगेशन योजना को लागू किया. पूरे भारतवर्ष में इस योजना का अनुसरण किया गया. इसी प्रकार पूर्व कृषि मंत्री चौधरी सुरेंद्र सिंह ने अपने 20 दिन के कृषि मंत्री के कार्यकाल में अनेक ऐतिहासिक फैसले लिए थे. उनमें से एक भू-राजस्व रिकार्ड को कंप्यूटरीकृत करना मुख्य रूप से शामिल है, जिसका पूरे देश में अनुसरण किया गया.

एमएसपी पर 24 फसलों की हो रही है खरीदारी:
कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि भाजपा पहली सरकार है, जिसने किसान हित में अनेक नीतियां बनाकर डीबीटी के माध्यम से सीधे किसानों के खाते में पैसा डाला है. हरियाणा के किसानों की 24 फसलें एमएसपी पर खरीदी जा रही हैं. किसान हित में भावांतर भरपाई योजना लागू की गई है. किसानों को हजारों करोड़ रुपये की कृषि संबंधित बिजली में सब्सिडी दी गई है. सरकार ने कृषि, बागवानी और नहरों के निर्माण के लिए सिंचाई विभाग का बजट बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि लोगों को पेयजल और किसान की खेत में सिंचाई के लिए सभी नहरों में टेल तक पूरा पानी पहुंचाया जाएगा.

किसानों के खाते में गई 27.17 करोड़ की राशि (Etv Bharat)

भिवानी के किसानों के खाते में गई 27.17 करोड़ की राशि:
कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार प्रदेश के भागलपुर में आयोजित किसान सम्मेलन के माध्यम से किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी की है. देशभर के करोड़ों किसानों के खाते में हजारों करोड़ की राशि सीधे ट्रांसफर हुआ. अकेले भिवानी जिले के करीब एक लाख 35 हजार से अधिक किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि योजना के तहत 27 करोड़ 17 लाख से अधिक की राशि डाली गई.


किसान सम्मान निधि से किसानों के आय में हो रही है वृद्धि:
श्रुति चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि भारत सरकार की किसान हितैषी प्रमुख योजना है, जो कि फरवरी 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पात्र भूमि धारक किसानों को प्रति वर्ष 6000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए शुरू की गई थी. यह योजना न केवल किसानों की आय में वृद्धि कर रही है बल्कि उनकी आजीविका को सुरक्षित बना रही है.

बाजरा का भाव 1100 से 2500 रुपये प्रति क्विंटल हुआ:
मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की बदौलत बीते 10 वर्षों में कृषि क्षेत्र में काफी बदलाव हुआ है. वर्ष 2014 में बाजरा का भाव 1100 रुपए प्रति क्विंटल था जो आज 2500 रुपए है. पानी की व्यवस्था होने से जिला में फसलों का उत्पादन भी बढ़ा है. इस तरह से सरकार ने किसानों की आय में बढ़ोतरी करके उनके जीवन को खुशहाल बनाया है. कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्रुति चौधरी ने आमजन की समस्याएं भी सुनी और संबंधित अधिकारियों को तत्काल निदान के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ेंः

हरियाणा में 4 दिन बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट, आज रात से बदलेगा मौसम, तापमान में गिरावट से बढ़ेगी ठंड - RAIN ALERT IN HARYANA

ABOUT THE AUTHOR

...view details