भिवानी:हरियाणा की महिला एवं बाल विकास सह सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री श्रुति चौधरी ने भिवानी के कस्बा तोशाम के पंचायत भवन में जिला स्तरीय किसान सम्मेलन में हिस्सा लिया. बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम के संबोधन में कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी ने किसानों के पक्ष में भाजपा सरकार और चौधरी बंसीलाल की नीतियों की तारीफ की. उन्होंने कहा कि चौधरी बंसीलाल ने किसान हित में लिफ्ट इरीगेशन योजना को लागू किया. पूरे भारतवर्ष में इस योजना का अनुसरण किया गया. इसी प्रकार पूर्व कृषि मंत्री चौधरी सुरेंद्र सिंह ने अपने 20 दिन के कृषि मंत्री के कार्यकाल में अनेक ऐतिहासिक फैसले लिए थे. उनमें से एक भू-राजस्व रिकार्ड को कंप्यूटरीकृत करना मुख्य रूप से शामिल है, जिसका पूरे देश में अनुसरण किया गया.
एमएसपी पर 24 फसलों की हो रही है खरीदारी:
कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि भाजपा पहली सरकार है, जिसने किसान हित में अनेक नीतियां बनाकर डीबीटी के माध्यम से सीधे किसानों के खाते में पैसा डाला है. हरियाणा के किसानों की 24 फसलें एमएसपी पर खरीदी जा रही हैं. किसान हित में भावांतर भरपाई योजना लागू की गई है. किसानों को हजारों करोड़ रुपये की कृषि संबंधित बिजली में सब्सिडी दी गई है. सरकार ने कृषि, बागवानी और नहरों के निर्माण के लिए सिंचाई विभाग का बजट बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि लोगों को पेयजल और किसान की खेत में सिंचाई के लिए सभी नहरों में टेल तक पूरा पानी पहुंचाया जाएगा.
भिवानी के किसानों के खाते में गई 27.17 करोड़ की राशि:
कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार प्रदेश के भागलपुर में आयोजित किसान सम्मेलन के माध्यम से किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी की है. देशभर के करोड़ों किसानों के खाते में हजारों करोड़ की राशि सीधे ट्रांसफर हुआ. अकेले भिवानी जिले के करीब एक लाख 35 हजार से अधिक किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि योजना के तहत 27 करोड़ 17 लाख से अधिक की राशि डाली गई.