चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Election 2024) की तारीख के ऐलान के बाद से बीजेपी में बैठकों का दौर जारी है. इसी कड़ी में शनिवार को चंडीगढ़ में हरियाणा कैबिनेट की बैठक हुई. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बैठक की अध्यक्षता की. इसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बैठक में हुए फैसलों की जानकारी दी. हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने कहा कि फिलहाल विधानसभा सत्र बुलाने का कोई विचार नहीं है.
चंडीगढ़ में हरियाणा कैबिनेट की बैठक: चंडीगढ़ में सीएम आवास पर हुई कैबिनेट की बैठक (Haryana Cabinet Meeting Chandigarh) में हरियाणा विधानसभा मानसून सत्र समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. जिसकी जानकारी सीएम नायब सैनी ने दी. सीएम नायब सैनी ने बताया कि शुक्रवार को चुनाव की घोषणा हुई. मैं इसका स्वागत करता हूं. भाजपा तीसरी बार हरियाणा में सरकार बना रही है. पिछले 10 सालों में हमने हरियाणा का बिना भेदभाव के विकास किया है. उन्होंने दावा किया कि बहुत बड़े जनमत से हमारी सरकार आ रही है
नायब सैनी का कांग्रेस पर निशाना: कांग्रेस पर निशाना साधते हुए नायब सैनी ने कहा कि विपक्ष के लोग जनता सामने झूठ बोलने की जगह अपने काम बताएं. लोग उन्हें इसका जवाब देंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हर मुद्दे पर राजनीति करती है. कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है. इसके अलावा सीएम ने हरियाणा की जनता से अपील करते हुए कहा कि सभी मतदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें.