20 से 28 फरवरी तक हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र चंडीगढ़ :हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र की 20 फरवरी से शुरुआत होनी है जिसे लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. लेकिन इससे पहले आज बिजनेस एडवाइज़री कमेटी की बैठक हुई जिसमें सत्र की अवधि को लेकर फाइनल मुहर लगा दी गई.
बिजनेस एडवाइज़री कमेटी की बैठक :हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र फाइनल करने के लिए बिजनेस एडवाइज़री कमेटी की बैठक हरियाणा विधानसभा के अंदर बुलाई गई थी. बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी मौजूद थे. इसके अलावा हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भी इस बैठक में शिरकत की. बिजनेस एडवाइज़री कमेटी की बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को भी स्वीकार कर लिया गया है. सभी को अपनी बात रखने के लिए पूरा वक्त दिया जाएगा. वहीं बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि उनकी तरफ से सत्र की कार्यवाही को बढ़ाने की मांग की गई थी. साथ ही उन्होंने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी दिया है.
23 फरवरी को हरियाणा का बजट :आपको बता दें कि BAC की बैठक में हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 20 फरवरी से 28 फरवरी तक होना तय किया गया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर 23 फरवरी को हरियाणा का बजट सदन के पटल पर रखेंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि चुनावी साल होने के चलते हरियाणा के मुख्यमंत्री बजट में हरियाणा के लोगों को कई बड़ी सौगातें दे सकते हैं.
सरकार को घेरेगा विपक्ष :वहीं, विपक्ष ने बजट सत्र के दौरान सरकार को घेरने की सारी तैयारी पूरी कर ली है. कांग्रेस विधायक दल की बैठक भी हो चुकी है जिसमें सरकार को घेरने की रणनीति पार्टी ने बना ली है. बजट सत्र के दौरान कांग्रेस प्रदेश पर बढ़ते कर्ज, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, घोटाले और किसानों के मुद्दे पर सरकार को घेरने का मन बना चुकी है. साथ ही पार्टी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात भी कह चुकी है. इसके अलावा किसानों के आंदोलन को लेकर भी सदन में खासा हंगामा हो सकता है.
ये भी पढ़ें :हरियाणा सरकार के खिलाफ कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव लाएगी, केजरीवाल को हुड्डा की नसीहत- ED की जांच में करें सहयोग