हिसार: हरियाणा की चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा और भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा के बीच वैवाहिक विवाद गहरा गया है. स्वीटी ने पति पर मारपीट और दहेज के लिए फॉर्च्यूनर गाड़ी और एक करोड़ रुपये मांगने का आरोप लगाया है, जबकि दीपक ने ससुराल पक्ष पर संपत्ति हड़पने और धोखाधड़ी का इल्जाम लगाया है. दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की है. स्वीटी ने तलाक और गुजारा भत्ते के लिए कोर्ट में अर्जी दी है.
एक और सेलिब्रिटी का डाइवोर्स! : हरियाणा की बॉक्सर स्वीटी बूरा ने अपने पति पर मारपीट और दहेज की मांग का सनसनीखेज आरोप लगाया है. उन्होंने हिसार पुलिस को दी शिकायत में बताया कि दीपक ने उनसे फॉर्च्यूनर गाड़ी और एक करोड़ रुपये की मांग की थी. स्वीटी के मुताबिक उन पर खेल छोड़ने के लिए दबाव डाला गया. स्वीटी का कहना है कि पिछले साल अक्टूबर में मारपीट के बाद उन्हें घर से निकाल दिया गया था.
बॉक्सर स्वीटी बूरा के पति पर आरोप: स्वीटी बूरा ने अपने वैवाहिक जीवन को खत्म करने का फैसला लेते हुए अदालत का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने तलाक और गुजारा भत्ते की मांग करते हुए केस दर्ज किया है, जिसमें 50 लाख रुपये मुआवजे और 1.5 लाख रुपये मासिक खर्च की मांग की गई है. स्वीटी ने पुलिस को बताया कि उनकी शादी 7 जुलाई 2022 को हुई थी, जिसमें उनके माता-पिता ने करीब एक करोड़ रुपये खर्च किए थे, लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही दीपक का व्यवहार बदल गया. स्वीटी ने ये भी कहा कि दीपक ने उनकी बहन से भी गाड़ी की मांग की थी.
दीपक हुड्डा का जवाबी हमला: दूसरी ओर, दीपक हुड्डा ने भी चुप्पी तोड़ते हुए रोहतक पुलिस में शिकायत दर्ज की है. उन्होंने स्वीटी और उनके परिवार पर संपत्ति हड़पने का गंभीर आरोप लगाया. दीपक का दावा है कि उनके ससुर ने ब्याज पर रुपये देने के बहाने उनसे ठगी की और हिसार के सेक्टर 1-4 में एक प्लॉट जालसाजी से उनके और स्वीटी के नाम पर रजिस्टर्ड करवा दिया. उनका कहना है कि वह घर बसाना चाहते थे, लेकिन स्वीटी इसके लिए तैयार नहीं थीं.