हिसार : हरियाणा की पंच क्वीन स्वीटी बूरा ने हिसार के बरवाला से बीजेपी के टिकट के लिए सियासी दावेदारी ठोंक दी है. स्वीटी बूरा का आज हिसार के एक कार्यक्रम में सम्मान भी किया गया. जब मीडिया ने उनसे बीजेपी के टिकट को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि वे बीजेपी की कार्यकर्ता हैं और पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी, उसे वे शिद्दत से निभाएंगी.
स्वीटी बूरा का सम्मान :हिसार के बरवाला के बिचपडी गांव में कई खापों ने एक साथ मिलकर अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर स्वीटी बूरा को सम्मानित किया है. आपको बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी बॉक्सिंग से अलग पहचान बना चुकी स्वीटी बूरा अब सियासत में हाथ आजमा रही है और उन्होंने बीजेपी ज्वाइन की है. स्वीटी बूरा ने कहा कि उन्हें अच्छा लग रहा है कि खापों ने उन्हें सम्मानित किया है और अब वे खिलाड़ी की पारी को छोड़कर राजनीति की पारी खेलने जा रही हैं. स्वीटी ने इस दौरान कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली से प्रभावित होकर बीजेपी ज्वाइन की है. उन्होंने कहा कि वे किसान की बेटी हैं और अब किसानों के साथ आमजनों की आवाज़ बनने की कोशिश करेंगी.
टिकट के लिए दावेदारी :वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा से जब विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के टिकट को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने इशारों-इशारों में टिकट के लिए दावेदारी ठोंकते हुए कहा कि वे बीजेपी की एक सामान्य कार्यकर्ता हैं और बीजेपी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी, उसे वे निभाएंगी. वे पार्टी के लिए लगातार काम करती रहेंगी.
6 महीने पहले बीजेपी जॉइन की :आपको बता दें कि स्वीटी बूरा ने छह महीने पहले ही अपने कबड्डी खिलाड़ी पति दीपक हुड्डा के साथ बीजेपी जॉइन की थी. तब हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष रहे नायब सिंह सैनी ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई थी. स्वीटी बूरा हरियाणा से कबड्डी की स्टेट लेवल प्लेयर रही हैं लेकिन बाद में उन्होंने कबड्डी छोड़ बॉक्सिंग शुरू की और इंटरनेशनल लेवल पर अपना मुकाम बना लिया.