भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सेकेंडरी, सीनियर सेकेंडरी की पूरक तथा डीएलएड प्रथम प्रवेश वर्ष की परीक्षाएं 16 अक्तूबर से आरंभ होंगी. इन परीक्षाओं का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा. यह जानकारी देते हुए हरियाणा शिक्षा बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि इन परीक्षाओं में प्रदेशभर के 125 परीक्षा केंद्रों पर करीब 58 हजार 497 परीक्षार्थी प्रविष्ठ होंगे.
बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि 10वीं की परीक्षा में 5417 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, जिनमें 3418 छात्र, 1999 छात्राएं तथा 12वीं की परीक्षा में 7109 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, जिनमें 4719 छात्र, 2390 छात्राएं शामिल हैं. इसी प्रकार 10वीं ओपन की परीक्षा में 20 हजार 751 तथा 12वीं ओपन की परीक्षा में 24 हजार 572 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.
डीएलएड की परीक्षा में 648 छात्र-अध्यापक शामिल होंगे. ये परीक्षाएं भी 16 अक्तूबर से आरंभ होकर 26 अक्तूबर तक संचालित होंगी. परीक्षाओं को शान्तिपूर्वक ढंग से संपन्न करवाने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से सभी परीक्षा केन्द्रों पर धारा-163 भी लागू कर दी गई है. नकल पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिए शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रश्र-पत्रों पर अल्फा न्यूमेरिक कोड, क्यू आर कोड और हिडन सिक्योरिटी फीचर अंकित किए गए हैं. यदि किसी परीक्षार्थी या अध्यापक द्वारा पेपर आउट किया जाता है तो उसकी तुरंत पहचान करके संबन्धित के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी.