भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं मंगलवार, 27 फरवरी से शुरू होनेवाली है. हरियाणा बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से 26 मार्च तक होंगी. वहीं, 12वीं कक्षा की परीक्षा 27 फरवरी से 2 अप्रैल तक और डीएलएड की परीक्षाएं 27 फरवरी से 21 मार्च तक संचालित करवाई जाएगी.
क्या है परीक्षा का समय?: परीक्षा का समय दोपहर 12:30 बजे से 3:30 बजे तक रहेगा. ये परीक्षाएं प्रदेशभर में 1484 परीक्षा केंद्रों पर संचालित होंगी. इन परीक्षाओं को नकल रहित संचालन के लिए बोर्ड मुख्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने कर्मचारियों और अधिकारियों को परीक्षा के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. बैठक को संबोधित करते हुए शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने कहा कि बच्चों और उनके माता-पिता और अन्य रिश्तेदार को यह नहीं भूलना चाहिए कि आज प्रतियोगिता का युग है और ऐसे वक्त में समाज में अपना स्थान बनाने के लिए योग्यता का होना बहुत जरूरी है. इसमें नकल काम नहीं करेगी, अकल ही असल मायने में लाभकारी रहेगी.
शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से निकालें एडमिट कार्ड: बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने कहा कि सभी विद्यालय के प्रधान स्वयंपाठी परीक्षार्थी बोर्ड www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक के माध्यम से प्रवेश-पत्र का रंगीन प्रिंट आउट ए-4 साइज पेपर पर ही निकालें. परीक्षार्थियों को रंगीन प्रवेश-पत्र पर आवेदन-पत्र भरते समय स्कैन किया गया फोटो चिपका कर सत्यापित करवाना होगा. सभी परीक्षार्थी अपने आधार कार्ड पर नवीनतम फोटो अपडेट करवाना सुनिश्चित करें.
परीक्षा केंद्र पर भूलकर भी न ले जाएं ये गैजेट: परीक्षा केंद्र में इलेक्ट्रॉनिक्स सामान का प्रयोग पूर्ण रूप से वर्जित है. परीक्षार्थी पर्यवेक्षक द्वारा दी गई उत्तर पुस्तिका (आंसर शीट) के पृष्ठों की संख्या जांच लें. यदि किसी उत्तरपुस्तिका का कोई पेज फटा हुआ या गायब मिलता है तो उस अवस्था में परीक्षार्थी का अनुचित साधन का केस माना जाएगा.