हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा बोर्ड की 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी, जानिए कब होगा एग्जाम - haryana board compartment exam

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 12वीं और 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है. ये परीक्षा प्रदेश भर के 75 परीक्षा केंद्रो पर जुलाई महीने में आयोजित की जायेगी.

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 24, 2024, 4:08 PM IST

HARYANA BOARD COMPARTMENT EXAM
भिवानी हरियाणा बोर्ड (File Photo)

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा की कंपार्टमेंट की एक दिवसीय परीक्षा जुलाई 2024 और 10वीं की परीक्षा के प्रवेश-पत्र बोर्ड की वेबसाइट www.hseh.org.in पर उपलब्ध होंगे. प्रदेश भर में इन परीक्षाओं में 28 हजार 280 परीक्षार्थी 75 परीक्षा केन्द्रों पर प्रविष्ठ होंगे. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर वीपी यादव ने बताया कि 12वीं कक्षा की कंपार्टमेंट एक दिवसीय परीक्षा 3 जुलाई को संचालित होगी.

कंपार्टमेंट परीक्षा में 20 हजार 707 परीक्षार्थी, जिनमें 12 हजार 529 छात्र तथा 8,178 छात्राएं प्रदेशभर में परीक्षा देंगे. बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इसी प्रकार 10वीं की परीक्षाएं 4 जुलाई से आरंभ होकर 11 जुलाई तक संचालित होंगी. इस परीक्षा में 7 हजार 573 परीक्षार्थी शामिल होंगे. जिनमें 4 हजार 895 छात्र तथा 2 हजार 678 छात्राएं प्रदेश भर में 28 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे.

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षाओं की शुचिता, विश्वसनीयता और गरिमा को बनाए रखने के लिए शिक्षा बोर्ड द्वारा कड़े इंतजाम किए गए हैं. परीक्षा केन्द्रों के औचक निरीक्षण हेतु 26 प्रभावी उड़नदस्तों का गठन किया गया है. उन्होंने बताया कि यदि किसी परीक्षार्थी के प्रवेश-पत्र में फोटो, हस्ताक्षर और अन्य विवरणों में कोई त्रुटि है तो परीक्षाएं आरंभ होने से पहले बोर्ड कार्यालय में आकर शुद्धि अवश्य करवा लें.

परीक्षाएं आरंभ होने के बाद फोटो और हस्ताक्षर संबंधी त्रुटि ठीक नहीं की जायेगी. उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी प्रवेश-पत्र पर दिए गए दिशा-निर्देंशों की पालना करते हुए परीक्षा आरम्भ होने से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें. परीक्षा केन्द्र में इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे मोबाइल, कैलकुलेटर आदि का प्रयोग वर्जित होगा. विद्यार्थियों की गहन तलाशी ली जाएगी.

ये भी पढ़ें- इंतजार होगा खत्म! हरियाणा बोर्ड लोकसभा चुनाव से पहले करेगा रिजल्ट आउट, यहां जानें लेटेस्ट अपडेट
ये भी पढ़ें- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की रद्द हुई परीक्षाओं की तारीख घोषित, जानिए कब से होंगी
ये भी पढ़ें- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की राजनीति विज्ञान विषय की परीक्षा रद्द, आरोपियों पर FIR

ABOUT THE AUTHOR

...view details