भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा की कंपार्टमेंट की एक दिवसीय परीक्षा जुलाई 2024 और 10वीं की परीक्षा के प्रवेश-पत्र बोर्ड की वेबसाइट www.hseh.org.in पर उपलब्ध होंगे. प्रदेश भर में इन परीक्षाओं में 28 हजार 280 परीक्षार्थी 75 परीक्षा केन्द्रों पर प्रविष्ठ होंगे. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर वीपी यादव ने बताया कि 12वीं कक्षा की कंपार्टमेंट एक दिवसीय परीक्षा 3 जुलाई को संचालित होगी.
कंपार्टमेंट परीक्षा में 20 हजार 707 परीक्षार्थी, जिनमें 12 हजार 529 छात्र तथा 8,178 छात्राएं प्रदेशभर में परीक्षा देंगे. बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इसी प्रकार 10वीं की परीक्षाएं 4 जुलाई से आरंभ होकर 11 जुलाई तक संचालित होंगी. इस परीक्षा में 7 हजार 573 परीक्षार्थी शामिल होंगे. जिनमें 4 हजार 895 छात्र तथा 2 हजार 678 छात्राएं प्रदेश भर में 28 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे.