पंचकूला:हरियाणा में जीत के बाद बीजेपी एक बार फिर जमीनी स्तर पर मजबूत बनने के लिए आगे की रणनीति तैयार कर रही है. इस बीच शुक्रवार से हरियाणा में भाजपा का सदस्यता अभियान शुरू हो रहा है. ये अभियान तीन दिवसीय होगा. इसके लिए पार्टी की ओर से सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली जा चुकी है. भाजपा इस सदस्यता अभियान के जरिए जमीनी स्तर पर जनता को अपने पाले में लेने का प्रयास करेगी.
सीएम सैनी करेंगे अभियान का शुभारंभ:हरियाणा में तीन दिवसीय सदस्यता अभियान को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने कार्यकर्ताओं को प्रदेश भर में 50 लाख नए सदस्य जोड़ने का लक्ष्य दिया है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शुक्रवार सुबह 11 बजे अपने चंडीगढ़ स्थित आवास पर एक विशेष कार्यक्रम में नए सिरे से सदस्यता ग्रहण कर अभियान का शुभारंभ करेंगे.
4 लाख से अधिक लोग ले चुके सदस्यता:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहनलाल बड़ौली ने बताया कि सदस्यता अभियान में पार्टी के कार्यकर्ता जोश, निष्ठा और लगन के साथ जुटे हुए हैं. अब तक 4 लाख से अधिक लोग भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर चुके हैं. उम्मीद है कि सदस्यता अभियान के तहत कार्यकर्ता 50 लाख से अधिक सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य पूरा करेंगे.
कार्यशालाओं के जरिए सभी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा चुका है. 8, 9 और 10 नवंबर को प्रदेश के सभी कार्यकर्ता, मंत्री, विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में रहेंगे. 8 नवंबर से शुरू हो रहे इस सदस्यता अभियान का संयोजक वेदपाल एडवोकेट को बनाया गया है. पार्टी आज से लक्ष्य हासिल करने में जुट जाएगी. भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है और यह अभियान पार्टी को और अधिक मजबूती देगा. -पंडित मोहनलाल बड़ौली, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा