चंडीगढ़: राजधानी चंडीगढ़ में मंगलवार को बीजेपी विधायक दल और सांसदों की बैठक हुई. मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष नायब सैनी, संगठन महामंत्री फणीन्द्र नाथ शर्मा के साथ प्रदेश महामंत्री, सांसद, विधायक और जिला प्रभारी भी मौजूद रहे. इस बैठक में खास तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 16 फरवरी को रेवाड़ी दौरे को लेकर मंथन हुआ.
बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी ने बताया कि यह बैठक मुख्यमंत्री मनोहर लाल की ओर से ली गई. बैठक में कई सांसद, मंत्री, नेता और विधायक मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि 16 फरवरी को प्रधानमंत्री रेवाड़ी में एम्स का शिलान्यास करेंगे, इस कार्यक्रम को लेकर चर्चा हुई. रेवाड़ी में उनका भव्य स्वागत किया जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 फरवरी को रेवाड़ी एम्स का शिलान्यास करने आ रहे हैं. इस मौके पर वो रैली को भी संबोधित करेंगे. रेवाड़ी दक्षिण हरियाणा और अहीरवाल का अहम जिला है. पीएम मोदी ने 2013 में बीजेपी का प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनने के बाद पहली रैली रेवाड़ी में की थी. बीजेपी एक बार फिर इस रैली को यादगार बनाना चाह रही है.
चंडीगढ़ में हुई बीजेपी की बैठक के बाद नायब सैनी ने कहा कि पिछले 10 सालों में हरियाणा में बहुत विकास हुआ है. प्रधानमंत्री का हरियाणा के लोगों के साथ लगाव है. रेवाड़ी एम्स बनने से दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा. बैठक में गांव चलो अभियान को लेकर भी चर्चा हुई. हमारे कार्यकर्ता गांव-गांव और घर-घर जा जाकर लोगों को सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों के बारे में बताएंगे.