रोहतक: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने घोषणापत्र जारी कर दिया है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रोहतक में पार्टी कार्यालय से बीजेपी का संकल्प पत्र जारी किया. इस घोषणापत्र में महिलाओं, युवाओं और किसानों समेत हर वर्ग का ध्यान रखा गया है. बीजेपी ने वादा किया है कि वो सभी महिलाओं को 2100 रुपये प्रति महीना देंगे. इसके अलावा रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपये में दिया जाएगा. अग्निवीरों के लिए सरकारी नौकरी की गारंटी जारी की है.
बीजेपी का घोषणापत्र जारी: बीजेपी ने किसानों के लिए 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदने का ऐलान किया है. इसके अलावा युवाओं को सरकारी नौकरी, हर जिले में ओलंपिक खेलों की नर्सरी, नई वंदे भारत ट्रेन और नई मेट्रो रेल की शुरुआत करने का ऐलान किया है. बीजेपी को घोषणापत्र को जारी करने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दावा किया कि हरियाणा में तीसरी बार पूर्ण बहुमत से बीजेपी की सरकार बनने जा रही है.
बीजेपी घोषणापत्र की बड़ी बातें: जेपी नड्डा ने कहा "लाडो लक्ष्मी योजना के तहत सभी महिलाओं को 2100 रुपये प्रति माह की आर्थिक सहायता दी जाएगी. चिरायु आयुष्मान योजना के तहत प्रति वर्ष मिलने वाले 5 लाख रुपये को बढ़ाकर 10 लाख रुपये किया जाएगा. 24 फसलों पर एमएसपी जारी रहेगी. 2 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी. अंत्योदय बीपीएल परिवारों को 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर, अग्निवीरों को सरकारी नौकरी देने की गारंटी देंगे."
महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये दिए जाएंगे: सभी महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत प्रतिमाह ₹2,100 रुपये दिए जाएंगे.
50 हजार स्थानीय युवाओं को नौकरी: IMT खरखौदा की तर्ज पर 10 औद्योगिक शहरों का निर्माण. प्रति शहर 50,000 स्थानीय युवाओं को नौकरी देने के लिए उद्यमियों को विशेष प्रोत्साहन.
₹10 लाख तक का मुफ्त इलाज: चिरायु-आयुष्मान योजना के तहत प्रत्येक परिवार को ₹10 लाख तक का मुफ्त इलाज एवं परिवार के 70 वर्ष से अधिक प्रत्येक बुजुर्ग को अलग से ₹5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा.
24 फसलों की एमएसपी पर खरीद: 24 फसलों की घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद.
युवाओं को 'बिना पर्ची बिना खर्ची' के सरकारी नौकरी: दो लाख युवाओं को 'बिना पर्ची बिना खर्ची' पक्की सरकारी नौकरी.
5 लाख युवाओं के लिए रोजगार के असवर: पांच लाख युवाओं के लिए अन्य रोजगार के अवसर एवं नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन योजना से मासिक स्टाइपेंड
शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 5 लाख आवास: शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 5 लाख आवास
डायलिसिस तथा डायग्नोसिस मुफ्त: सरकारी अस्पतालों में डायलिसिस तथा सभी अस्पतालों में डायग्नोसिस मुफ्त
हर जिले में ओलंपिक खेलों की नर्सरी: हर जिले में ओलंपिक खेलों की नर्सरी