हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नहीं बदले जाएंगे बीजेपी उम्मीदवार! विनेश फोगाट के कांग्रेस में शामिल होने पर जानें सीएम नायब सैनी ने क्या कहा - CM Nayab Saini - CM NAYAB SAINI

CM Nayab Saini on Vinesh Phogat: टिकट नहीं मिलने से नाराज बीजेपी नेताओं के इस्तीफों का दौर जारी है. इस बीच सीएम नायब सैनी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जो उम्मीदवार घोषित किए हैं. उनमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. नायब सैनी ने विनेश फोगाट के कांग्रेस में शामिल होने पर भी प्रतिक्रिया दी.

CM Nayab Saini on Vinesh Phogat
CM Nayab Saini on Vinesh Phogat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 7, 2024, 7:39 AM IST

नहीं बदले जाएंगे बीजेपी उम्मीदवार! विनेश फोगाट के कांग्रेस में शामिल होने पर जानें सीएम नायब सैनी ने क्या कहा (Etv Bharat)

रोहतक: बीजेपी में बगावत के बीच मुख्यमंत्री नायब सैनी का बड़ा बयान सामने आया है. पार्टी में चले इस्तीफों के दौर के बीच सीएम नायब सैनी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जो उम्मीदवार घोषित किए हैं. उनमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसमें किसी कयास की गुंजाइश नहीं है. टिकट नहीं मिलने से नाराज नेताओं पर सीएम नायब सैनी ने कहा कि टिकट लेने की इच्छा हर किसी को होती है, लेकिन कमल का फूल एक है और किसी एक को ही दिया जा सकता है. जिन्हें टिकट नहीं मिला. उनका नाराज होना स्वाभाविक है.

नहीं बदले जाएंगे बीजेपी उम्मीदवार! सीएम ने कहा कि नाराज नेताओं को मना लिया जाएगा. बता दें कि बीजेपी ने 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. जिनमें कई नेताओं का टिकट कटा है. जिससे नाराज होकर ज्यादातर नेताओं ने पार्टी को अलविदा कह दिया है. वहीं कुछ ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने के बाद करीब 30 नाराज नेता पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं. बीजेपी अब इन नाराज नेताओं को मनाने में जुटी है.

सीएम ने विनेश फोगाट पर दी प्रतिक्रिया: विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली है. इस सवाल पर सीएम नायब सैनी ने कहा कि हर किसी का अपना मत होता है. वो किस विचारधारा के साथ जुड़ना चाहता है. अनिल विज ने इस मुद्दे पर कहा था कि देश की बेटी अब कांग्रेस की बेटी बन गई है. अनिल विज के इस बयान पर नायब सैनी ने कहा कि अनिल विज बहुत ही वरिष्ठ नेता हैं. उनका कहने का तात्पर्य अलग हो सकता है, लेकिन विनेश फोगाट देश और प्रदेश की बेटी हैं.

सीएम नायब सैनी का कांग्रेस पर निशाना: उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कांग्रेस खिलाड़ी और सैनिकों पर राजनीति करती है. कांग्रेस हमेशा ऐसे लोगों के साथ समझौता करती है, जो देश हित में नहीं होते. उन्होंने जम्मू कश्मीर में फारूक अब्दुल्ला के साथ गठबंधन करने पर कांग्रेस को कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा कांग्रेस के आंगन में खड़े पढ़ने लगे हैं और उसे पता लग गया है कि वो चुनाव जीतने वाले नहीं हैं.

हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की सरकार का दावा: सीएम नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार की दलदल में फंस चुकी है, इसलिए वो भ्रष्टाचारियों से समझौते करने में लगे हैं. शुक्रवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रोहतक स्थित प्रदेश कार्यालय में संगठन की बैठक में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी सरकार बनने का दावा किया.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में कांग्रेस ने 32 सीटों पर उम्मीदवार किये घोषित, जुलाना से चुनाव लड़ेंगी रेसलर विनेश फोगाट - HARYANA CONGRESS CANDIDATES LIST

ये भी पढ़ें- हरियाणा के चुनाव में अखिलेश यादव ने मारी एंट्री, बोले - BJP को हराने वाले को फुल सपोर्ट, बात सीट की नहीं जीत की है - Akhilesh Yadav on Haryana Election

ABOUT THE AUTHOR

...view details