नूंह:अगर आपके भी बर्थ सर्टिफिकेट में आपका नाम इंगित नहीं है तो ये खबर आपके काम की है. दरअसल, हरियाणा सरकार ने इसके लिए 31 दिसंबर तक मौका दिया है. 31 दिसंबर तक आप बर्थ सर्टिफिकेट अपडेट के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए हेल्थ डिपार्टमेंट ने एक कैंपेन भी शुरू किया है, ताकि हर किसी के पास सटीक और अपडेट जन्म प्रमाण पत्र हो.
जन्म प्रमाण पत्र बनाने का खास मौका: दरअसल, नूंह में साल 2009 में पैदा हुए या उससे पहले पैदा हुए लोगों को जन्म प्रमाण पत्र आसानी से बनवाने का लास्ट मौका स्वास्थ्य विभाग ने दिया है. नूंह जिले में तकरीबन 4 से 5 फीसद ऐसे लोग हैं, जो इस अवधि के दौरान पैदा हुए हैं. हालांकि उनका रजिस्ट्रेशन जन्म प्रमाण पत्र के लिए स्वास्थ्य विभाग के रिकॉर्ड में नहीं है. या फिर नाम दर्ज नहीं है. जिले में तकरीबन 10 से 15 हजार ऐसे लोग हैं, जो जन्म प्रमाण पत्र बनवाने या रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाने के लिए पिछले कई सालों से विभाग के चक्कर काट रहे हैं. अब वे लोग सिंपल आवेदन सरल केंद्र पर कर सकते हैं. इससे उनका नाम आसानी से जन्म प्रमाण पत्र पर रजिस्टर हो जाएगा.
31 दिसंबर तक कर सकते हैं अप्लाई: इस बारे में डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर आशीष सिंगला ने बताया कि 31 दिसंबर 2024 तक स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे लोगों के लिए विशेष अभियान शुरू किया है, जो साल 2009 में पैदा हुए या फिर उससे पहले पैदा हुए हैं. उनका कहीं रिकॉर्ड में नाम दर्ज नहीं है. ऐसे लोग अगले तकरीबन 18-19 दिनों में इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. अगर इसके बावजूद भी लोग वंचित रह गए तो उसके लिए फिर लंबी प्रक्रिया का उनको सामना करना पड़ेगा. उस लंबी प्रक्रिया में जितना इंतजार आवेदन करने वाले को लगता है, उससे अधिक परेशानी स्वास्थ्य विभाग को होती है.